Print this page

प्राथमिक शाला किशनपुर में मनाया गया बसंत पंचमी

  • Ad Content 1

।। प्राथमिक शाला किशनपुर में मनाया गया बसंत पंचमी ।। मुंगेली शौर्यपथ_ विकासखंड मुंगेली के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला किशनपुर में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संकुल शैक्षिक समन्वयक दशरंगपुर शत्रुघ्न प्रसाद साहू ने बच्चों को बताया कि बसंत ऋतु सभी ऋतुओं का राजा है। बसंत ऋतु सभी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहता है। सभी बच्चें दृढ़ इच्छाशक्ति ,लग्न एवं इमानदारी से पढ़ेंगे तो माता सरस्वती की कृपा अवश्य होगी। सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें। कसौटी महाअभियान के लक्ष्य में खरे उतरने वाले छात्र-छात्राएं जो सुनना, बोलना, पढ़ना लिखना, बीस तक पहाड़ा आदि तैयार कर चुके हैं ऐसे बच्चों को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कक्षा शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा स्लेट, कापी, पेन, पेंसिल , थाली , टिफिन बॉक्स देकर प्रोत्साहित करते हुए निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में शाला की प्रभारी प्रधान पाठक अमिता शुक्ला, शिक्षिका संध्या रानी तिर्की, दीप्ति सिंह चंदेल, मुकेश मरकाम, कन्याकुमारी पटेल, गोविंद पटेल एवं प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
akhil tonder

Latest from akhil tonder