Print this page

कलेक्टर वसंत को दी गई भावभीनी विदाई

  • Ad Content 1

 मुंगेली /शौर्यपथ /

कलेक्टर अजीत वसंत का आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली के पद पर स्थानांतरित होने पर जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित गरिमामय विदाई सह सम्मान समारोह में जिला कलेक्टोरेट मुंगेली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने  वसंत को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर श्री वसंत को अधिकारियों, कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके दीर्घायु और सुखमय एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। उल्लेखनीय है कि श्री वसंत 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वसंत ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में मुंगेली जिले में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का अच्छा सहयोग मिला है।

सभी ने टीम भावना के साथ काम करके राज्य शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया है, इसके लिए उन्होंने अधिकारयों, कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व विदाई सह सम्मान समारोह को नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने भी सम्बोधित किया और वसंत की कार्यशैली एवं सरल व्यक्तित्व की प्रशंसा की। इसी तरह अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन भगत सहित सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने  वसंत की प्रशासनिक क्षमता, संवेदनशीलता, ईमानदारी, दृढ़ता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता की प्रशंसा की और उन्होंने उनके कार्यकाल को जिले के लिए यादगार बताया है। आभार प्रदर्शन संयुक्त कलेक्टर  नम्रता आनंद डोंगरे ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी ने किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टोरेट सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR