Print this page

अवैध शराब बिक्री पर लगा अंकुश, जारी कार्यवाही अवैध शराब बिक्री करते रंगे हाथ 01 आरोपी को पकड़ा गया l

  • Ad Content 1

डोंगरगांव l श्रीमान थाना प्रभारी निरी0 उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे डोगरगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ जारी अभियान के तहत दिनांक 13.09.2023 को आबकारी रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी दुलारसिंह राजपुत पिता पुरनसिंह राजपुत,उम्र-20 साल, पता- अटल आवास, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव, छ0ग0, को सिंगारपुर चौंक अर्जुनी मेन रोड के किनारे बिक्री करने के लिये अपने पास एक राजश्री के थैला मे 100 पौवा देशी प्लेन रखा था , मौके पर आरोपी के पास से 100 पौवा देशी प्लेन शराब, छ0ग0 निर्मित, प्रत्येक मे 180 एमएल भरा हुआ, जुमला 18.00 लीटर, कीमती 8000/रूपये को जप्त कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 दर्ज की गई है । उक्त कार्यवाही मे सउनि बेदराम चंद्रवंशी,आर0 1507 राकेश कुमार साहू ,1854 दीपक कुमार भोई का कार्य सराहनीय रहा ।

Rate this item
(0 votes)
TUKESHWAR PRASAAD MISHRAA

Latest from TUKESHWAR PRASAAD MISHRAA