डोंगरगाँव- डोंगरगाँव क्षेत्र में खनिज माफियाओं का जोर शोर से अवैध उत्खनन जोरों से चल रहा है बारिश का मौसम को देखते हुए चारो दिशाओं में अवैध रूप से संग्रह कर जनता को ऊंचे दामों में बेचे जाने की तैयारी की जा रही है .यह सब नेता अधिकारी सभी की जानकारी में है लेकिन सभी जनता को लुटते हुए देखने की मंशा लिए मौन हो आँख बंद कर बैठ हुए है बेचारी जनता अपने ही जरूरत के सामानों के लिए माफियाओं के जल में कर लूटने मजबूर हैं क्योंकि शिकायत पर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है
रेत मिट्टी मुरम का अवैध परिवहन मुख्य मार्ग से जहां पर सारे जिम्मेदारों के जिम्मेदारों के दफ्तर मौजूद है से हो कर गुज़रता है पर मजाल है कोई कार्यवाही किसी भी वाहन पर होता दिखे जबकि प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाने वाले हितग्राहियों को रेत में छुट कर दिया है जिसका अनुचित लाभ खनिज माफियाओं के द्वारा उठाया जा रहा है डोंगरगाँव से 4 -5 किलोमीटर दूर से मुरम का अवैध उत्खनन जोरों से चल रहा है जिसका की परिवहन मुख्य मार्ग से जिम्मेदारों के दफ्तरों के समाने से होकर गुजरता है।