Print this page

राजीव गांधी आश्रय योजना में पट्टा वितरण में धांधली

  • Ad Content 1

 

डोगरगाँव -डोगरगाँव नगर पंचायत में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण में घोर लापरवाही उजागर हुआ है !डोगरगाँव  के एक मामले में सुनवाई के दरम्यान न्यायालय अपरकलेक्टरराजनांदगांव  के द्वारा राजीव गांधीआश्रय योजनामामलअनुविभागीय  अधिकारी डोगरगाँव को नगर पंचायत मे वितरण किए गए समस्त पट्टों  का पुनः जांच कर अवैध पट्टों  को निरस्त किए जाने का निर्देश दिया है।
        उक्त मामले  मे यदि निष्पक्ष  जांच होती है तो नगर पंचायत,राजस्व विभाग और तत्कालीन  राजस्व प्रमुख जिनके द्वारा पट्टा जारी किया है सभी की मिलीभगत उजागर होगी तथा कई एसे बड़े  संभ्रांत लोगों के नाम भी उजागर होने की संभावना है जिनका अपना पुर्व से जमीन,मकान है ;फिर भी उनके नामसे पट्टा जारी कर दिया गया है। पट्टा मामले में तत्कालीन जनप्रतिनिधियों के हाथ होने से भी इन्कार  नहीं किया जा सकता।
  

Rate this item
(0 votes)
TUKESHWAR PRASAAD MISHRAA

Latest from TUKESHWAR PRASAAD MISHRAA