डोगरगाँव - विगत दो वर्षो से चल रहा डोंगरगाँव सड़क चौड़ीकरण की पोल पहली बारिश ने खोल कर रख दी । बारिश की पहली फुहार के साथ ही निर्माणाधीन सड़क से तारकोल गायब हो गया सिफ गिट्टी ही रोड पर दिखाई दे रही है । सड़क चौड़ीकरण प्रारम्भ होने के साथ ही विवादों से घिरा रहा । इस निर्माण me सड़क की चौड़ाई का विवाद ,फिर चौड़ाई की ज़द में अपनों की जमीन आने पर निर्धारित चौड़ाई को अपने मन मुताबिक किया जाना उस पर भी निर्माण में गुणवत्ता का नहीं होना तथा शहर के अंदर सड़क की चौड़ाई यथावत रखा जाना अर्थात जनता की गाढ़ी कमाई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत से बंदर बांट की भेट चढ़ रही है और प्रशासन मौन बैठा आंख बंद कर बैठा है ।
डोगरगाँव पेट्रोल पंप के सड़क पूरी तरह से बह गया है और सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं,जिससे वाहनों के परिचालन में तथा लोगों के आने -जानें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि आने जाने के लिए एक ही मुख्य मार्ग है ।