डोगरगाँव / शौर्यपथ / डोगरगाँव में SC ST संगठन के आह्वान पर भारत बंद के तहत बंद रखा गया था । इसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद के द्वारा जैन समाज के ऊपर आपत्ति जनक टिप्पणी (जैन समाज द्वारा बंद में सहयोग नहीं किए जाने पर महावीर जयंती में मुर्गा बकरी काट कर घरों और मंदिरों मे फेंक दिया जाएगा जिसको जो करना हो कर लेना )।उक्त कथन से जैन समाज आक्रोशित हो सड़क पर उतर कर जोरदार हंगामा करते हुए प्रशासन से गिरप्तारी की मांग करते हुए चक्काजाम कर सड़क पर जैन समाज के महिला पुरुष बैड गए और तत्काल कार्यवाही की मांग पर आड़ गए ।जैन समाज को आक्रोशित होते देख तथा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंततः प्रशासन को हीरा निषाद के ऊपर FIR की कार्यवाही की ।
पर FIR