डोगरगाँव के अति प्राचीन मंदिर श्री जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर प्राप्त प्रतिवर्ष की भांति इस वर्श भी एक दिन का राम सप्ताह के आयोजन के साथ जन्माष्टमी पूर्व का शुभारंभ किया गया जिसमें नगर के विभिन्न मंडली ने अपना संकीर्तन में योगदान दिया ।राम सप्ताह के समापन के साथ ही दही लूट के लिए शोभायात्रा के शक़्ल में श्री कृष्ण भगवान की शोभायात्रा पूरे नगर भ्रमण पर निकली गई था स्थान स्थान पर दही लूट का कार्यक्रम के आयोजन का नगर वासियों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया ।