Print this page

विधायक का ड्रीम प्रोजेक्ट तालाब सौंदर्यीकरण जनता का करोड़ों स्वाहा

  • Ad Content 1

पिछ्ले पंचवर्षीय  योजना में  विधायक द्वारा नगर की जनता को खूबसूरत शहर बनाने का सपना दिखाकर शासन से करोड़ों रुपये से कालेज रोड में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण  प्रारम्भ किया गया। लोगों  को एक आधुनिक और खूबसूरत गार्डन का सपना  दिखाया गया।  जनता से अपील कर अपने परिजनों  की याद में पौधे लगाने को कहा गया जिसमें नागरिको ने पूरे उत्साह से अपनी सहभागिता दिखाई और हज़ारों के पौधे अपने ख़र्चे से रोपे,लेकिन  उन हज़ारों रुपये को तालाब सौंदर्यीकरण के खर्चे में दिखा कर उन पैसों का बंदर बांट कर जनता की गाढ़ी  कमाई अधिकारियों और नेताओ के जेब ने सीधे चला  गया ।

सूत्रों की माने तो तालाब सौंदर्यीकरण  जनता को बेवक़ूफ़ बनाने का एक बहुत ही अच्छा  जरिया डोगर गाँव  नगर पंचायत  का बन गया है । कुछेक बीते पंचवर्षीय योजना में भी इसी तालाब  के गहरीकरण के नाम पर लाखो रुपये का गोलमाल तत्कालीन नगर पंचायत के पदाधिकारियों  द्वारा किया गया था । उसी तर्ज़ पर वर्तमान पदाधिकारियों  के द्वारा किया जा रहा है। तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर कतिपय लोगों को परोक्ष  रूप से लाभ पहुचाने का षडयंत्र  किया का रहा है  क्योंकि इस तालाब में बहुत ही गंदे व बदबूदार पानी को सीधे बाकायदा नाली (पाइप) लगाकर गिराया जा रहा है। यह तालाब सौंदर्यीकरण  का इतना अच्छा नमूना  शायद पूरे भारत मे कहीं भी देखने  को नहीं मिलेगा । एक सी.सी .रोड बनाकर लोगों को शौच क्रिया की  बाकायदा अच्छी सुविधा प्रदान करना सौंदर्यीकरण का इससे अच्छा उदाहरण शायद ही कहीं मिलेगा । उक्त तालाब में  सौंदर्यीकरण  के नाम पर पूरा काग़ज़ी जमा खर्च बस नजर आता है।हालांकि नगर की जनता सब समझ  रही है, समय आने जवाब देने भी तैयार बैठी है।

Rate this item
(0 votes)
TUKESHWAR PRASAAD MISHRAA

Latest from TUKESHWAR PRASAAD MISHRAA