डोगरगाँव - डोगरगाँव नगर पंचायत मे पिछली सरकार ने विधायक की मांग पर नगर पंचायत सीमा क्षेत्र मे सड़क चौड़ीकरण स्वीकृत हुआ था।लेकिन आज पर्यंत कार्य अधूरा है ,तथा निर्माण की गुणवत्ता पर प्रारंभ से प्रश्न चिन्ह लगते रहे हैं।लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होता रहा है ,न तो सड़क निर्माण विभाग के तरफ से कोई ठोस कार्यवाही किया गया और नहीं स्थानीय जान प्रतिनिधियों ने कुछ ठोस कदम उठाए।आज प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन होने के साथ काग्रेस सड़क पर उतर आयी है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष में एक दूसरे के पाले में गेंद डालने का खेल चल रहा है ,जिसमें बेचारी जनता पीस रही है।