*बागबाहरा/* 05 सितम्बर
*भादोमास आस्था और भक्ति का पवित्र महीना जहां बच्चों से लेकर बड़े - बूढ़े लोग भक्ति की सागर में डूबे हुए बुद्धि प्रदाता, प्रथम पूज्य एक दंता,आदि गणेशा, सिद्धिविनायक आदि नामों से जाना जाने वाला श्री गणेश जी का पूरी आस्था और विश्वास के साथ लोग पूजते हैं। अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में भादो मास के पावन अवसर पर गणेश उत्सव समिति के पंडालों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इसी तारतम्य में ग्राम घुंचापाली, बागबाहरा के गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान में रात्रि जागरण हेतु मोर गांव के चंडी दाई छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का मंचन हुआ। कार्यक्रम में सम्मिलित होने उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद श्री भीखम सिंह ठाकुर जी को आमंत्रित किया गया था। श्री ठाकुर जी ने व्यस्त कार्यों से निवृत्त होकर देर शाम तक क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम घुंचापाली के गणेशोत्सव समिति के पंडाल पहुंचकर श्री गणेश जी का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की कुशलता सुखी और समृद्ध जीवन की मंगलकामना की। इस अवसर पर श्री ठाकुर जी सहित देवकुमार बरिहा जी सरपंच ग्राम पंचायत घुंचापाली, पूर्व सरपंच रमेश चंद्राकर जी,ग्राम प्रमुख हरिराम यादव जी,देवसिंह ध्रुव जी,जगन्नाथ ध्रुव जी,श्रीराम यादव जी,सर्वेश ध्रुव जी,राकेश ध्रुव जी,पुष्कर यादव जी, ओमप्रकाश ध्रुव जी,बृजलाल बरिहा जी,लीलाधर बरिहा जी,विक्की यादव जी,जेठूराम बरिहा जी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।*