? *विनम्र श्रद्धांजलि* ?
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*बागबाहरा/* 05 सितम्बर
*कल दिनांक 04 सितम्बर को क्षेत्रीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पनुरिया परिवार ग्राम कस्तूरबोड़ , बागबाहरा में दशगात्र कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद श्री भीखम सिंह ठाकुर जी।*
*श्री ठाकुर जी ने परिवार जनों से भेंट मुलाकात कर ईश्वर से दिवंगत मृतआत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री ठाकुर जी सहित पूर्व मंडल अध्यक्ष खल्लारी श्री डेमनराज पनुरिया जी,सामाजिक कार्यकर्ता नेपाल ठाकुर जी, खल्लारी मंडल अध्यक्ष लोकेश पनुरिया जी ओमप्रकाश ध्रुव, बहुर देशकर जी,परिवार जनों सहित कुटुंब जन उपस्थित रहे।*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*सादर नमन..*?
*विनम्र श्रद्धांजलि....*???