Print this page

शुभ टीका त्यौहार पर 150 लोगों ने लगाया टीका, युवाओं में रहा उत्साह

  • Ad Content 1

SHOURYAPATH News। राजनांदगांव। कोरोना टीकाकरण के लिए एक बानगी उस वक्त देखने को मिली, जब छुरिया विकासखंड के ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) के ग्रामवासियों ने एकजुट होकर जागरूकता दिखाई और संपूर्ण गांव को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण करने का निर्णय लिया। जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) के ग्रामवासियों की जागरूकता एवं प्रेरक पहल पर शुभ टीका त्यौहार मनाते हुए संपूर्ण गांव में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों का कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण का आयोजन किया गया। गांव के जागरूक जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने घर-घर जाकर सर्वे किया और संपूर्ण गांव में अंत्योदय कार्ड, बीपीएल एवं एपीएल कार्डधारियों को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामवासियों का सर्वे किया गया। जिसमें 171 टीकाकरण योग्य लोगों को पात्र पाया गया। शुभ टीकाकरण त्यौहार में ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) में 150 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 23 अंत्योदय, 113 बीपीएल एवं 14 एपीएल कार्डधारियों का टीकाकरण किया गया। इसके पहले 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 163 लोगों को टीका लग चुका है। इस ग्राम की कुल जनसंख्या 575 है। ग्राम में सर्वे करने के पश्चात ग्रामवासियों ने जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान, तहसीलदार शिव कंवर, नोडल अधिकारी श्रीमती केश्वरी देवांगन से संपर्क किया और उन्हें ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) में विशेष टीकाकरण शिविर लगाने का अनुरोध किया। जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए यहां टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमर्दा के स्वास्थ्य कार्यकर्ता गिरवर पटेल, श्रीमती लता देवांगन द्वारा टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। कुमारी समृद्धि यादव ने टीकाकरण के बाद कहा कि मैं खो-खो की राष्ट्रीय खिलाड़ी हूं। खेल के सिलसिले में मुझे हमेशा अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता है। टीका लगने के पश्चात मैं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हूं। कुमारी ऐश्वर्या यादव ने बताया कि डोंगरगांव कॉलेज में एमए के विद्यार्थी है और अब टीकाकरण के बाद निर्भीक होकर परीक्षा की तैयारी करेंगे। खिलाड़ी कुमारी प्रीति पटेल ने अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि मैं खो-खो की इंडिया टीम कैम्प में शामिल होते रहती हूं। आज टीकाकरण के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं अपने खेल को निखारने का प्रयास करूंगी। हसदेव साहू ने कहा कि मैं रोजगार गारंटी कार्य में मेट के रूप में कार्यकर्ता हूं और मुझे लोगों के बीच जाकर कार्य करना पड़ता है। टीकाकरण के पश्चात मैं निर्भीक होकर कार्य करूंगा। इस अवसर पर सरपंच भगवानी राम भंडारी, सचिव भूषण भरत, शिक्षक राम पटेल, यामिनी साहू, रोजगार सहायक मुकेश साहू, इंजीनियर हेमलता बघमरिया, चंद्रशेखर धु्रव, श्रीमती दामिनी साहू, श्रीमती रूखमनी साहू उपस्थित थे। गांव में सर्वे कार्य मेट चंदन यादव, असदेव साहू, ऐश्वर्या यादव, संतोषी निषाद, मितानिन कौशिल्या, लक्ष्मी निषाद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मधुरानी शुक्ला, श्रीमती द्रौपती ठाकुर, पंच कामता साहू, मोहन गोर्रा, समीर शुक्ला, श्रीमती सीमा शुक्ला, नरेश शुक्ला, विष्णु राम कुलदीप, सुकांत राम यादव, ओमकार चंद्रवंशी, टीकम गोर्रा, चन्द्रभान गोर्रा, छगन राम मेरिया, शुभम शुक्ला, विक्रांत शुक्ला, मुकेश गंधर्व, यशवंत साहू, दाऊ निर्मलकर द्वारा सर्वे का कार्य किया गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ