Print this page

मुख्य अरोपी के उपर तत्काल करे कार्यवाही । नही होने पुरे प्रदेश होगा विरोध प्रदर्शन

  • Ad Content 1

मुंगेली शौयपथ// मुंगेली के पड़ाव चौक पर GSS गुरुघासीदास सेवादार संघ औऱ VSS के द्वारा जो विरोध प्रदर्शन किया गया । सरकार औऱ प्रशासन के सही कार्यवाही नही करने को लेकर , एनसीपी (NCP) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जिला मुंगेली इकाई इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करती है औऱ उनकी मांगों को जायज ठहराती है , एनसीपी के जिलाध्यक्ष डॉ ० शैलेश कुमार सागर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की ज्ञात हो की ग्राम घठोली पुलिस चौकी चिल्फी के अंतर्गत एक 14/19/06/21 को आदिवासी समुदाय की एक महिला सवानाबाई ध्रुव की जमीन को हड़पने का प्रयास किया जाता है औऱ सफल नहीं होने पर उसको टोनही प्रचारित प्रताड़ित कर के उसको पूरी बर्बरता के साथ जिस तरीके से दिनदहाड़े जलाकर मार दिया जाता है ये कुकृत्य ने मानवता को शर्मसार किया है , सरकार औऱ प्रशासन क्या कर रही है , उनकी मांगों के अनुसार मुख्य आरोपी फरार है उसके ऊपर उचित धारा IPC 302 , SC ST एक्ट नहीं लगी है , सरकार को चाहिए की मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करवाये औऱ सलाखों के पीछे डालकर उसको सजा देने का काम करे ताकि कोई भी अपराधी अपने आप को कानून से ज्यादा ताकतवर ना समझे , औऱ उस पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके ! बाईट/डॉ ० शैलेश कुमार सागर , जिलाध्यक्ष एनसीपी ( राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ) मुंगेली ! मुख्य अरोपी के उपर तत्काल कार्यवाही किया जाये । ऐसा नही होने पर पुरे प्रदेश मे धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन किया जायेगा । इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।

Rate this item
(0 votes)
akhil tonder

Latest from akhil tonder