
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
खेल /शौर्यपथ /आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद मुंबई इंडियंस से जुड़े सभी विदेशी खिलाड़ी अपनी-अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच गए हैं। मुंबई इंडियंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मुंबई टीम के अधिकतर खिलाड़ी सीधे घर लौट गए हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी मालदीप रुके हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और श्रीलंका के मुख्य कोच महेला जयवर्धने मालदीव के रास्ते जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसी वजह से उन्हें चार्टर विमान से मालदीप भेजा गया।
पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई ने ट्वीट करके अपने विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षित डेस्टिनेशन पर पहुंचने की जानकारी दी। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर लिखा कि एमआई पलटन के सभी विदेशी सदस्य अपने गंतव्यों तक सुरक्षित पहुंच गए हैं। सुनिश्चित करें कि आप सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें। घर पर रहें। सुरक्षित रहें। मुंबई टीम में दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन और नाथन कूल्टर नाइल हैं। न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी चार्टर्ड उड़ानों से आकलैंड, जोहानिसबर्ग और त्रिनिदाद पहुंचे।
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में कुछ खास नहीं रहा था और टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में कीरोन पोलार्ड की तूफानी 87 रनों की पारी की बदौलत मुंबई ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार 200 से ज्यादा के लक्ष्य को चेज करते हुए सीएसके को धूल चटाई थी।
मनोरंजन /शौर्यपथ /अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान खान के साथ ही दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी के भाई का किरदार निभाते नजर आएंगे। ऐसे में जैकी श्रॉफ ने रिवील किया है कि दिशा सेट पर उनको कैसे बुलाती थीं।
जैकी को क्या बुलाती हैं दिशा
ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान जैकी श्रॉफ से पूछा गया कि दिशा पाटनी उनको राधे के सेट पर कैसे बुलाती थीं। इस पर जैकी ने जवाब दिया, 'सर, जैकी अंकल, या कुछ भी... जैसी सिचुएशन हो।' जैकी ने आगे कहा, 'वैसे अधिकतर कोई भी नाम से नहीं बुलाता है। जैसे अगर दो लोग साथ हैं तो वो एक दूसरे का नाम लेकर बात नहीं करते हैं, कुछ अलग संबोधन की जरूरत नहीं होती।'
अंकल बहुत अलग सा लगता है
जैकी ने बातचीत में आगे कहा, 'जितना मुझे याद है, कभी वो (दिशा) मुझे सर बुलाती थीं। अंकल बहुत अलग सा लगता है। मैं आपके बाप का भाई कैसे हो सकता? दोनों के परिवार अलग हैं।' याद दिला दें कि मुंबई मिरर से बातचीत में जैकी ने एक बार कहा था कि टाइगर की पहली फीमेल फ्रेंड 25 साल की उम्र में बनी थी।
रिलेशन में हैं दिशा और टाइगर?
गौरतलब है कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप को लेकर खबरों का बाजार गर्म रहता है। दिशा और टाइगर के बारे में जैकी ने एक बार कहा था, 'दोनों डांस और फिटनेस को लेकर काफी पैशनेट हैं। वो एक आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं, ऐसे में वो डिसिप्लिन का महत्व समझती हैं। कोई नहीं जानता कि दोनों बाद में शादी करेंगे या फिर सिर्फ दोस्त रहेंगे।'
13 मई को रिलीज होगी राधे
गौरतलब है कि 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। फिल्मों को ज़ी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है। जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने राजनांदगांव शहर में 18 से 44 वर्ष आयु वाले टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। केन्द्र में 18 से 44 वर्ष आयु वाले अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल सभी कार्डधारी हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रह है। अपर कलेक्टर मारकण्डेय ने कहा कि वैक्सीनेशन से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। सभी को वैक्सीन लगाना चाहिए और अन्य लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने केन्द्र में पेयजल के साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वैक्सीन लगाने आए हितग्राहियों को वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने कहा। शहर में अंत्योदय कार्डधारियों के लिए बसंतपुर हॉस्पिटल, बीपीएल कार्डधारियों के लिए पुत्री शाला जमातपारा, शंकरपुर हाई स्कूल तथा एपीएल कार्डधारियों के लिए पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल गौरव पथ और मेडिकल कॉलेज पेेण्ड्री में टीकाकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद श्री कुलबीर छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी उपस्थित थे।
सीआरसी में वेबीनार संपन्न
राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगाव जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांग सशक्तिकरण संस्थान सिकंदराबाद के अधीन संचालित समेकित क्षेत्रीय केंद्र राजनांदगाव द्वारा कोविड नियमों के तहत 7 मई 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक दिवसीय वेबिनार न्यूरोमोरर और दृश्य स्क्रीनिंग विषय पर नवजात शिशु में दिव्यांगता सम्बंधित समस्या एवं शिशु के ऑंखों में होने वाली समस्या की शीघ्र पहचान तथा निदान के संबंध में वेबीनार कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। वेबीनार में सीआरसी कर्मचारी तथा विभिन्न राज्यों से 80 प्रतिभागी शामिल हुए।
इस वेबीनार कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरसी के निर्देशक कुमार राजू द्वारा किया गया तथा इस वेबिनार कार्यक्रम में विभागीय प्रोफेशनल ऑकुपेशनल थेरेपी विभाग के अध्यापक श्री देबासिस रावत और ऑप्टोमेट्रिस्ट अमित दास साहू के द्वारा नवज़ात शिशु में दिव्यांगता संबंधी समस्या एवं शिशु के ऑंखों में होने वाली समस्या की शीघ्र पहचान कर उसके शीघ्र निदान हेतु चर्चा की गई ताकि सभी प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्र में इस ज्ञान का उपयोग कर नवजात शिशु का सही आंकलन कर आने वाली दिव्यांगता की पहचान कर एवं शिशु के जीवन को प्रभाबित होने से बचा सकें। इसके साथ इस वेबिनार कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी राष्ट्रीय मानसिक पुनर्वास हेल्पलाइन नंबर किरण 10005990019 के बारे में भी बताया गया। इस दौरान देबाशीष रॉउत ने मानसिक स्वास्थ्य संबधित समस्या तथा किरण हेल्पलाइन द्वारा कैसे सहायता लिया जा सकता के संबंध में बताया। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों से रिसाली निगम ने वसूला 5800 रूप्ये जुर्माना
रिसाली / शौर्यपथ / कोरोना की चपेट में आने के बाद भी कुछ लोग खुद की और दुसरों की जान को जोखिम में डाल रहे है। होम आइसोलेशन होने के बाद भी मुहल्ले में घूम रहे है। इस तरह की शिकायत मिलने पर राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम की टीम मौहारी मरोदा पहुंची औरा कोरोना संक्रमित युवक को सख्त लहजे में घर पर रहने की अंतिम चेतावनी दी।
रिसाली निगम के अधिकारियों ने युवक के प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों को जांच कराने की सलाह दी। दरअसल निगम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि मौहारी मरोदा का युवक पॉजिटिव है और वह क्वारेंटाइन में रहने के बजाय घूम रहा है। अधिकारियों ने शिकायत पर मौहारी मरोदा पहुंची और युवक को ढूंढ कर उसे घर पर रहने की हिदायत दी।
टंकी मरोदा के दुकान को कराया बंद
रिसाली नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने टंकी मरोदा में संचालित किराना दुकान को बंद कराया। दुकान के नजदीक ही कोरोना संक्रमित परिवार का निवास है। मुहल्ले वालों की आपत्ती के बाद निगम अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर दुकान बंद रखने के निर्देश दिए।
वसूला 5800 जुर्माना
लॉकडाउन में नागरिकों को सुविधा देने नियमों में सुधार किया गया है। केवल गली मुहल्ले में संचालित किराना दुकान व आटा चक्की को खोलने की अनुमति दी गई है। इसके बाद भी कुछ दुकान संचालक बाजार क्षेत्र में दुकान खोल रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर निगम के अधिकारियों ने कुल 5800 अर्थदण्ड वसूल किया।
दुर्ग / शौर्यपथ / शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज अंत्योदय, और बीपीएल हितग्राहियों के लिए प्रारंभ हुये पांच नये टीकाकरण केन्द्रों का बरसते पानी में जाकर केन्द्रों का निरीक्षण किये । विधायक, महापौर ने टीकाकरण केन्द्रों में हितग्राहियों से भी मुलाकात कर टीकाकरण की जानकारी लिये। उन्होनें टीकाकरण केन्द्रों में हितग्राहियों के लिए की गई वैक्सीनेशन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान तहसीलदार श्रीमती पार्वती पटेल, पार्षद नरेन्द्र बंजारे, उपअभियंता सुश्री आसमा डहरिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री ने लोगों को संक्रमण से पहले टीकाकरण प्रदेश में प्रारंभ करवाये-
भ्रमण के दौरान विधायक अरुण वोरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से सफल हुई है। मैं, धन्यवाद देना चाहता हूॅ माननीय मुख्यमंत्री जी को कि उन्होनें प्रदेश में संक्रमण बढ़ने के पहले लोगों को वैक्सीन का टीका लगाने का कार्य प्रारंभ किया । उन्होनें कहा हमारे सभी विधायकों ने इसमें पूरे प्रदेश के लिए विधायक निधि का 2 करोड़ रुपये दिये हैं ।
उन्होनें कहा दुर्ग में लगभग 23 टीकाकरण सेंटर चल रहा है। टीकाकरण को लेकर लोगों का उत्साह है वे स्वयं टीकाकरण पहुॅचकर अपना टीकाकरण के लिए पंजीयन करा रहे हैं। उन्होनें कहा इस संबंध में मैने स्वावस्थ्य मंत्री से चर्चा की है उन्होनें बीपीएल, एपीएल हितग्राहियों को समान रुप से कोरोना का टीका लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होनें कहा प्रदेश में टीकाकरण करने केन्द्र सरकार द्वारा जो वैक्सीन देने में हीलहवाला कर रही है। जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश शासन द्वारा जैसे-जैसे वैक्सीन प्राप्त हो रही है लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता प्रदेश में संक्रमण रोकने में सफल हुआ-महापौर
महापौर धीरज बाकलीवाल बताया कि प्रदेश और जिले में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निरंतर सजगता और दूरदार्शिता ही है जो प्रदेश में कोरोना संक्रमण में काफी गिरावट आयी है। उनके मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम दुर्ग शहर वासियों का टीकाकरण की व्यवस्था करवाकर लोगों को लाभ पहुॅचाया जा रहा है। उन्होनें आम जनता से अपील कर कहा भीड़ न करेें धैर्य रखें, सभी को समान रुप से वैक्सीन लगाया जाएगा।
टीकाकरण केन्द्रों में व्यवस्था ठीक है-
विधायक वोरा एवं महापौर बाकलीवाल ने आज निरज उ0मा0शाल, गयानगर प्राथ0शाला, सरदार पटेल प्राथ0 शाला, यादव छात्रावास पचरीपारा और शास0प्राथ0शाला कसारीडीह पांचों नये टीकाकरण केन्दों का निरीक्षण बारिश के दौरान ही किये । नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएॅ मिली । अन्य आवश्यकता सुविधाओं की व्यवस्थाओं का करने की आवश्यकता है। उन्होनें अधिकारियों को हितग्राहियों के सुविधा का ध्यान रखने निर्देश दिये।
रायपुर / शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य एवं राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने केंद्रीय शासन द्वारा रासायनिक खाद की बढ़ोतरी की निंदा करते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय जीवन मृत्यु से जूझ रहे किसानों के लिए रासायनिक खाद के दामो में बढ़ोतरी सरकार द्वारा किया गया एक और अन्याय है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने खाद के दाम में भारी बढ़ोतरी की है। डी ए पी, एन पी के, एम ओ पी के दाम बढ़ाये गए हैं जिसके परिणाम स्वरूप 1150 की डी ए पी अब 1900 रुपये बोरी मिलेगी वहीं 1285 की एन पी के 1747 में और 850 का एम ओ पी 1000 में मिलेगा इस तरह सरकार ने एकमुश्त 58 प्रतिशत की वृद्धि कर अपने किसान विरोधी और कम्पनी परस्त नीतियों का खुला प्रदर्शन किया है।
मनमाने ढंग से कृषि नीतियों में बदलाव काले कृषि कानून के चलते पांच माह से चल रहे आन्दोलन पर यह जख्मो में नमक छिड़कने जैसा है। हम मांग करते है कि सरकार रासायनिक खाद के दामो में की गई बढ़ोतरी को वापस ले।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र की भाजपा नित सरकार ने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का भरोसा दिया था, किसानों की आमदनी दुगुनी करने की बात थी पर सरकार निरंतर किसान और किसानी विरोधी फैसले ले रही है। इस संकट की घड़ी में तो यह अस्वीकार्य, अशोभनीय तथा निंदनीय है। सरकार पुनर्विचार कर वापस ले।
18 से 45 वर्ष के लोगो के कोरोना वैक्सिनेशन केंद्र का कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने किया निरीक्षण ,उपलब्ध वैक्सीन के आधार पर अंत्योदय, बीपीएल एवं एपीएल श्रेणी के हितग्राहियों का समान अनुपात में वैक्सिनेशन करने कहा
दुर्ग / शौर्यपथ / जिले में आज से एपीएल एवं बीपीएल हितग्राहियों के वैक्सिनेशन का कार्य आरम्भ हुआ। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले में 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगो को कोरोना से बचाव के लिए लगाए जा रहे वैक्सिनेशन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वैक्सिनेशन केंद्र कोसा नगर पहुँचकर यहाँ हितग्राहियों को किये जा रहे टीकाकरण की व्यवस्था देखी। केंद्र को उपलब्ध कराए गए वैक्सीन के आधार पर लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है। युवा वर्ग टीकाकरण केंद्र पहुँचकर टीका लगवा रहे हैं।
कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र प्रभारी से कहा कि जो भी हितग्राही केंद्र में टीका लगाने आये, उसे टिका लगाने के साथ ही उसका मनोबल भी बढ़ाये। इससे वे टीके से होने वाले फ़ायदों को लेकर आश्वस्त हों। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए उपलब्ध कराए गए वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर अंत्योदय परिवार के हितग्राही एपीएल व बीपीएल परिवार के हितग्राहियों को समान अनुपात में टीकाकरण किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले समय मे हितग्राहियों की सँख्या के आधार पर टीकाकरण केंद्र की सँख्या बढ़ाई जाएगी। जिससे हितग्राही आसानी से इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इस अवसर पर भिलाई निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी भी उपस्थित थे।
युवाओं ने जताई खुशी- टीकाकरण केंद्र में टीका लगाने आई आकांक्षा सिंह ने बताया कि वे इंजीनियरिंग में आठवें सेमेस्टर की विद्यार्थी हैं। कोविड का पहला टीका लग जाने से वे काफी संतुष्ट है। इस बारे में बार-बार सुनने मिलता था कि कोविड का टीका इसके प्रति प्रतिरोध बढ़ाने के लिए काफी उपयोगी होता है। आज यहां आकर टीका लगवा लिया। काफी अच्छा लग रहा है। वही केंद्र में आए 30 वर्षीय युवक चंदन शर्मा ने बताया कि कोविड से लडऩे का स्थाई उपाय टीका लगाना ही है। टीका जितने जल्दी लगा लेंगे, उतना ही लाभ हमें मिल सकेगा आज टीके का पहला डोज लगवा लिया, मुझे पता ही नहीं चला, कब टीका मुझे स्टाफ नर्स ने लगा दिया। सभी को टीका जरूर लगाना चाहिए। केंद्र में आईं 35 वर्षीय सुमन यादव ने बताया कि इस बार कोविड से युवाओं की भी जान गई है। अपनी सुरक्षा के लिए टीके लगवाना जरूरी है।
गंभीर मरीजों के इलाज में मिलेगी बड़ी मदद, विशेषज्ञ चिकित्सक और आईसीयू स्टाफ नर्स पूरे समय मरीजों के केअर के लिए रहेंगे मौजूद
दुर्ग / शौर्यपथ / चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हॉस्पिटल में 25 वेंटीलेटर युक्त आईसीयू फंक्शनल हो गया है। यहां पर सभी वेंटिलेटर फंक्शनल हो गए हैं तथा मरीजों के केयर के लिए मेडिकल स्टाफ नियुक्त कर दिया गया है। इसके शुरू हो जाने से अब क्रिटिकल मरीजों का बेहतर इलाज हो पाएगा। अस्पताल के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अरुण वर्मा ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर की आपात स्थिति से निपटने बेहद कम समय में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर एवं भिलाई निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने यह समयसाध्य काम पूरा किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के मेडिकल नोडल ऑफिसर डॉ. अनिल शुक्ला ने बताया कि 25 वेंटिलेटर यहां पर लगा दिए गए हैं। बायोमेडिकल इंजीनियर इनकी टेस्टिंग कर चुके हैं। अब क्रिटिकल मरीजों को जरूरत के मुताबिक आईसीयू में शिफ्ट किया जाएगा। आईसीयू के लिए पालियों में डॉ. की आईसीयू स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। डॉ. शुक्ला के अलावा डॉ. अजय ठाकुर एवं डॉ. मनोज दानी आईसीयू केयर की मॉनिटरिंग करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. सुगम सावंत ने बताया कि आईसीयू मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
इसके लिए पिछले दिनों रिक्रूटमेंट किए गए थे और उस के माध्यम से स्टाफ नर्स नियुक्त कर लिया गया है। साथ ही चिकित्सकों की भी पर्याप्त व्यवस्था है। वेंटिलेटर बेड्स उपलब्ध हो जाने से क्रिटिकल मरीजों को काफी राहत मिलेगी। इससे कम ऑक्सीजन लेवल वाले मरीजों को भी सपोर्ट सिस्टम मिल पाएगा। इसके पहले ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को शंकराचार्य हॉस्पिटल शिफ्ट करना पड़ रहा था। अब 25 बेड का आईसीयू आरंभ हो जाने से मरीजों को यह सुविधा मिल पाएगी। अस्पताल के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण वर्मा ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देश पर और मरीजों की जरूरतों को देखते हुए तेजी से 25 बेड के वेंटीलेटर वाले आईसीयू और एचडीयू बनाने पर रात दिन तेजी से कार्य हुआ और अब आईसीयू पूरी तौर पर फंक्शनल हो गया है। यहां जरूरत के मुताबिक मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर हॉस्पिटल में मरीजों की आवश्यकता के मुताबिक तेजी से संसाधन बढ़ाए गए। यहां अतिरिक्त चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स की नियुक्ति की गई। ऑक्सीजन बेड्स की संख्या तेजी से बढ़ाई गई। साथ ही नॉर्मल बेड्स की संख्या भी बढ़ाई गई। इसके अलावा हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी निरंतर अपडेट किया गया। साथ ही मरीजों के खाने-पीने की सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता, रेमडेसीवीर जैसी दवाओं की उपलब्धता के संबंध में भी लगातार कार्य किया गया। इसके फलस्वरूप बहुत सारे मरीज जो गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल पहुंचे,उन्होंने शानदार रिकवर किया है अब 25 बेड के आईसीयू के शुरू हो जाने से क्रिटिकल मरीजों को भी यहां पर केयर मिल पाएगा।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर निगम प्रदेश का ऐसा निगम है जो साल दर साल नुक्सान में चल रहा है . दुर्ग निगम की जितनी आय नहीं उससे ज्यादा खर्च होता है . दुर्ग नगर निगम क्षेत्र जो दुर्ग विधायक वोरा का विधान सभा क्षेत्र भी है साथ ही पूर्व सांसद स्व. मोतीलाल वोरा की सांसद निधि का एक बड़ा हिस्सा भी दुर्ग निगम क्षेत्र में ही खर्च होता था अमूमन ६-७ करोड़ की निधि की राशी दुर्ग निगम क्षेत्र में ही खर्च होती थी किन्तु अब स्व. मोतीलाल जी वोरा के देहांत के पश्चात् सिर्फ दुर्ग विधायक की निधि ही दुर्ग विधान सभा में खर्च हो रही है ऐसे में दुर्ग निगम क्षेत्र में जनहित केलिए विधायक की राशी दुर्ग निगम के माध्यम से ही कार्यो के लिए खर्च होती है . विधायक द्वारा निधि तो दी जाती है किन्तु उसका सही उपयोग करने की जवाबदारी अधिकारियो के आंकलन से ही होती है किन्तु दुर्ग निगम में ईई मोहन पूरी गोस्वामी द्वारा विधायक की निधि ऐसे ऐसे कार्यो में खर्च की गयी जो साल भर बाद अब टूटने की कगार में है . और आम जनता के टैक्स के पैसो की लाखो रुपयों की बर्बादी आम जनता के सामने है .
जैसा कि विधायक वोरा ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा कई बार ये जानकारी दी कि शहर के बीच से ६ लेन सडक के निर्माण की कोशिश में लगे है और कई बार इस आशय का जिक्र प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री से भी कर चुके है दो साल के अथक प्रयास केबाद आखिरकार चंदुलाल चंद्राकर हॉस्पिटल चौक से पुलगांव चौक तक ६ लेन सडक निर्माण कार्य को मंजूरी मिल गयी और कार्य भी शुरू हो गया ऐसे में पिछले साल इसी मार्ग में कई प्रतीक्षालय विधायक वोरा की निधि से निगम के द्वारा बनाये गए . प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें सभी निर्माणाधीन प्रतीक्षालय ईई मोहन पूरी गोस्वामी की देख रेख में बने ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जिस मार्ग पर ६ लेन की योजना का प्रयास विधायक वोरा द्वारा किया जा रहा था उसी मार्ग में ६ लेन की जद में आखिर कार इतने प्रतीक्षालय क्यों बनाए गए .
क्या निगम के ईई मोहन पूरी गोस्वामी पीडब्ल्यूडी विभाग से बिना सामंजस्य बनाए पीडब्ल्यूडी की आधिपत्य की जमीन पर प्रतीक्षालय निर्माण करवाकर शासकीय संपत्ति के नुक्सान के साथ ही दुर्ग विधायक अरुण वोरा की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे है या फिर अपने करीबो ठेकेदारों को कार्य दिलाने के मंशा के तहत विधायक निधि का दुरूपयोग करते आ रहे है . वैसे भी पूर्व में पिछले साल ईई गोस्वामी ऐसे ही निगम के लाखो रूपये खर्च कर पीडब्ल्यूडी के आधिपत्य की डिवाइडर को रंग रोगन भी करा चुके है जबकि उस डिवाईडर को साल भर बाद ६ लेन की जद में आने के कारण और कार्य प्रस्तावित होने के कारण पीडब्ल्यूडी इंतज़ार कर रहा था किन्तु दुर्ग निगम के ईई मोहन पूरी गोस्वामी द्वारा बिना निविदा के अपने करीबियों को कार्य दे दिया गया .
ऐसे ना जाने कितने कार्य हुए है जिसमे दुर्ग निगम के ईई मोहन पूरी गोस्वामी विवादों में रहे . वर्तमान में एक बार फिर आयुक्त निवास में कार्य जोरो पर है किस मद से और किस विभाग की अनुमति से ये जानकारी प्राप्त नहीं हुई किन्तु लाखो रूपये का निर्माण कार्य नए आयुक्त के बंगले पर जोरो पर है . क्या दुर्ग निगम के अधिकारी एक घाटे में चल रहे निगम के राजस्व के साथ इस तरह खिलवाड़ करते रहेंगे और जनप्रतिनिधि मौन रहेंगे . आखिर दुर्ग विधायक छोटे छोटे भ्रष्टाचार पर आक्रामक होते है तो फिर इस ततरह लाखो रूपये की बर्बादी पर मौन क्यों है क्या विधायक निधि पर जनता का हक नहीं या फिर विधायक निधि का उपयोग सिर्फ प्रचार प्रसार के लिए ही ईस्तमाल होता रहेगा .
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग के अहिवारा क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमे नंदनी थाने के एसआई और आरक्षक पर 30 हजार रूपये लेकर भी कार्यवाही की बात सामने आयी है . सरपंच पति ने अपने साथ हुए इस घटना की शिकायत एसपी दुर्ग को की .मुलाकात ना होने की स्थिति में व्हात्तासप्प के माध्यम से शिकायत प्रेषित की एवं फोन कर पुरे घटना की जानकारी दी . एसपी दुर्ग के द्वारा जाँच एवं उचित कार्यवाही की बात कही गयी .
मामला धमधा क्षेत्र के नरेश कुर्रे निवासी डूमर तहसील धमधा जिला दुर्ग जा रात्रि 8 बजे शिकारी डेरा से घर की ओर जा रहा था तो पेट्रोलिंग वाहन को खड़े देखा पेट्रोलिंग वाहन से एसआई अर्जुन पटेल और आरक्षक रोहित यादव ने अवैध शराब बिक्री के लिए नरेश कुर्रे को जिम्मेदार ठराया और नरेश कुर्रे के अनुसार उसके निजी उपयोग की 4 पौव्वा देशी शराब के साथ केस बनाने की बात कही जनप्रतिनिधि होने के नाते बदनामी के डर से उक्त पुलिस अधिकारी की 50 हजार की मांग के बदले 30 हजार देकर मामले को ख़त्म करनी बात हुई किन्तु दुसरे दिन समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि मामला बना दिया गया तब नरेश कुमार कुर्रे ने प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी कर अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी दी एवं ये संभावना भी जाहिर कि है कि मामले की एसपी दुर्ग से शिकायत करने के कारण उसके साथ कुछ अनिष्ट घटना को अंजाम दिया जा सकता है .
नरेश कुर्रे ने बताया कि पूर्व में कोचिया का कार्य करता था किन्तु पत्नी के ग्राम सरपंच बनने के पश्चात सभी कार्य छोड़ दिए किन्तु पुलिस द्वारा झूठे केस बनाने की धमकी और बदनामी के डर से 30 हजार रूपये दिए किन्तु फिर भी झूठा मामला बना दिया गया और अब शिकायत के बाद जान को भी खतरा नजर आ रहा है .