मुख्य अतिथि भीखम सिंह ठाकुर ने चाबी सौंपी, बोले– बालिका बढ़ेगी तो विकास गढ़ेगा
दैनिक शौर्यपथ, महासमुंद ब्यूरो/संतराम कुर्रे।
कोमा खान के शासकीय हाई स्कूल कसेकेरा में छत्तीसगढ़ शासन की महती सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत नवमी कक्षा की 27 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं सभापति महासमुंद श्री भीखम सिंह ठाकुर रहे। अध्यक्षता कसेकेरा सरपंच राकेश साहू ने की, जबकि जनपद सदस्य श्रीमती पूजा एवन साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। छात्राओं को घंटी बजाकर साइकिल की चाबी सौंपी गई।
शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान
विद्यालय के प्राचार्य पवन चक्रधारी ने स्कूल की उपलब्धियों से अवगत कराया। जनपद सदस्य श्रीमती पूजा एवन साहू ने व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। एसएमडीसी अध्यक्ष श्रीमती बिंदेश्वरी यादव ने बालिका शिक्षा और अभिभावकों की जिम्मेदारी पर चर्चा की। सरपंच राकेश साहू ने पंचायत स्तर पर छात्रों की आवश्यकताओं की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि भीखम सिंह ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों की प्रासंगिकता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित भारत" के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा–
"बालिका बढ़ेगी, विकास गढ़ेगा… बालक पढ़ेगा, विकास गढ़ेगा।"
उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से संकल्पबद्ध होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
प्रेरणा और शुभकामनाएं
भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन जैन ने छात्रों को चरित्र निर्माण और आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा दी तथा अच्छे अंक लाकर कसेकेरा का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।
आभार व सहयोग
आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक डॉ. विजय शर्मा ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पटेल ने किया। उपसरपंच बल्ला ठाकुर, तुलसी साहू, पुरुषोत्तम कुंजाम, मानिक साहू, संतराम यादव, चैतराम साहू, भरत पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया। विद्यालय परिवार से लोकु चन्द्राकर, श्रीमती प्रेमिन दीवान, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती कामाक्षी चन्द्राकर, कोमन चन्द्राकर, राहुल ध्रुव और मोनेश देवांगन का विशेष योगदान रहा।