Print this page

वाहन चोर गिरोह पर मोहन नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग पुलिस द्वारा समाज मे शांति स्थापना सही अवैधानिक कार्य करने वालो पर भी लगातार शिकंजा कसा जा रहा है । कुछ दिनों पहले पद्मनाभपुर चौकी द्वारा वाहन चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए 13 चोरी के वाहन जप्त किये गए थे वही अब मोहन नगर पुलिस थाना के प्रभारी बृजेश कुशवाहा की त्वरित कार्यवाही से एक एयर वाहन चोर गिरोह को पकड़ा गया और 8 चोरी की गाड़ी जप्त की गई । थाना मोहन नगर ( दुर्ग ) प्रभारी बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी बीच प्रार्थी सजीवन प्रसाद ब्रह्मभट्ट निवासी उरला द्वारा दिनांक 28 11:00 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी हीरो होंडा क्रमांक सीजी 07 एजी 1520 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है थाने में रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी के वाहन को बेचने की फिराक में है अज्ञात व्यक्ति को संदेह के आधार पर उरला अटल आवास दुर्ग से घेराबंदी कर पकड़ा गया और चोरी के वाहनों को भी जप्त किया गया आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम दिख आंसर आधे बताया वह वार्ड क्रमांक 10 कालका पारा डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव का निवासी होना बताया सघन पूछताछ में आरोपी ने अन्य थाना क्षेत्रों से भी चोरी करने का अपराध कबूल किया आरोपी ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पल्सर स्प्लेंडर होंडा साइन सीडी डीलक्स गाड़ियों को चुराना कबूल किया जिनकी कीमत लगभग ₹1000000 बताई जा रही है फिलहाल इस पूरी कार्यवाही में मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही

Rate this item
(1 Vote)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ