Print this page

कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर नर्सिंग की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कराने की मांग

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ / अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा नर्सिंग की परीक्षा ऑफलाइन कराने हेतु तिथि 22 अप्रेल निर्धारित कर समय सारणी जारी किया गया हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई हैं। नर्सिंग पाठ्यक्रम के विद्यार्थी छत्तीसगढ़ के विभिन्न गांवो एवं अन्य राज्यों के निवासी हैं। इनके परीक्षा हॉल में उपस्थित होने पर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ सकता हैं। जिससे अभिभावक भी चिंतित हैं। वर्तमान में अन्य राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना संक्रमण में वृद्धि हो रहीं हैं।
प्रदेश के 108 नर्सिंग कॉलेज में 18000 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं।, जिसमें 10% कोरोना ग्रसित हैं और एक को भी टीका नहीं लगा है। इस महीने मात्र 11 केंद्रों में ऑफ़्लाइन परीक्षा लेना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद भूपेश सरकार की दूसरी बहुत बड़ी भूल होगी।
साहू ने कहा कि वैश्विक महामारी को देखते हुए नर्सिंग की ऑफलाइन परीक्षा को रद्द कर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई हैं। ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके एवम छात्र भी सावधानीपूर्वक परीक्षा दे सकें।
नर्सिंग की ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के साथ सांकेतिक प्रदर्शन में मुख्यरूप से अजय पाल, अजय देवांगन, राजा राज बंजारे संजीव धीवर बेद राम साहू, अनिल पाल, राज किशोर साहू रोहित नायक शामिल थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ