Print this page

*मामूली विवाद पर अपचारी बालक ने बटन से चाकू से किया था प्राणघातक हमला* ▫️ *घटना में प्रयुक्त बटंची चाकू बरामद, अपचारी बालक गिरफ्तार*

  • Ad Content 1

थाना मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागाँव में दो पक्षों के बीच मे मोटर साइकिल को गिराने व टूट जाने की बात को लेकर हुए लड़ाई झगड़े, वाद-विवाद में नाबालिग के द्वारा आवेश में आकर अपने पास में रखे बटंची चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश किया गया। जिससे आहत बालकृष्ण साहू पिता दया राम साहू उम्र 32 साल निवासी नवागाँव थाना मगरलोड को पेट मे गंभीर चोट आई। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उक्त मामले में थाना मगरलोड पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करते हुए हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा अपराध क्रमांक 95/2021 धारा 294, 324, 307, 506 भा द वि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान घटना कारित करने वाले अपचारी बालक की पतासाजी कर हिरासत में लेकर उससे घटना में प्रयुक्त बटंची चाकू बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अपचारी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। पूर्व में भी उक्त अपचारी बालक मारपीट की घटना में शामिल था और हमेशा अपने पास बटंची चाकू रखता था। उक्त अपचारी बालक के प्रति गांव में बहुत अधिक आक्रोश व्याप्त था। जिसे हिरासत में लेने पर पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों ने राहत की साँस ली है।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर