Print this page

नामचीन कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ मैनपाट महोत्सव का हुआ समापन

  • Ad Content 1

अम्बिकापुर /शौर्यपथ/

तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का समापन 13 मार्च को नामचीन कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। पद्मश्री अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीतों से दर्शकों को बांधे रखा वहीं बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौर और अंकित तिवारी ने भी खूब रंग जमाया।
समापन अवसर पर उत्कृष्ट शैला दल, बबीता विश्वास एवं साथी, मनप्रीत सिंह एवं साथी, संजय सुरीला, स्तुति जायसवाल, शिव झांकी की प्रस्तुति, शॉल सेकर्स डांस एण्ड स्पार्क डांस ग्रुप तथा नासिर निन्दर एंड ग्रुप के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।

मैनपाट महोत्सव में इस बार पर्यटकों ने पहली बार कुश्ती प्रतियोगिता देखने का भी आनंद लिया। इसके साथ ही तीन दिन तक एडवेंचर स्पोर्ट्स, बोटिंग, पैरासेलिंग और मेला का खूब लुत्फ उठाया।

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR