January 24, 2025
Hindi Hindi

शौर्यपथ/न्यूज

गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा नियमित की जा रही है । जांच के साथ ही गर्भवती महिलाओं को पंजीकृत भी किया जाता है। पंजीयन उपरांत गर्भवती महिलाओं को समय पर टीका लगवाया जाता है और जांच के लिए फोलोअप भी किया जाता है । प्रसव के बाद भी 42 दिनों तक एएनसी जांच के तहत जच्चा व बच्चा का नियमित ख्याल रखा जाता है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया अप्रैल में ज़िले में प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के लिए 5554 गर्भवती महिलाओं की पंजीयन किया गया है जिसमें अभनपुर में 471,आरंग में 696, धरसींवॉ में 425, तिल्दा में 424 , बीरगॉव शहरी में 264 , और रायपुर शहरी में 3274, गर्भवती महिलाएं थी। उन्होंने बताया गर्भवती महिलाओं के पंजीयन और प्रसव पूर्व जांच होने से जोखिम की संभावनाएं कम होती हैं । नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांच से समय समय पर अवस्थाओं की जटिलताओं को पहचान किया जाता है और आवश्यक उपचार प्रदान किया जाता है जो मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहायक होता है । पंजीयन से गर्भवती महिलाओं और नवजातों को सरकार द्वारा दी गयी सुविधायें भी मिल जाती हैं।
प्रसव पूर्व जांचों को करवाना मां और बच्चा की स्वस्थता के लिए भी ज़रूरी हैं। प्रसव पूर्व होने वाली जांचों से गर्भावस्था के समय होने वाले जोखिम या रोगों को पहचानने, और उनका उपचार करने में सरलतामिलती है। इन जांचों से हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) के केस चिन्हित किये जाते है, फिर उनकी उचित देखभाल की जाती है। प्रसव पूर्व जांचों में मुख्यतः खून, रक्तचाप और एचआईवी की जांच की जाती है। । एनीमिक होने पर प्रसूता का सही इलाज किया जा सकता है ताकि शिशु स्वस्थ पैदा हो।
गर्भवती की प्रसव पूर्व चार जांचें
प्रथम चरण में गर्भधारण के तुरंत बाद या गर्भावस्था के पहले 3 महीने के अंदर जांच होती है। द्वितीय चरण में गर्भधारण के चौथे या छठे महीने में। तृतीय चरण में गर्भधारण के सातवें या आठवें महीने में तथा चतुर्थ चरण में गर्भधारण के नौवें महीने में जरूरी जांचे की जाती हैं।
सिविल सर्जन डॉ. रवि तिवारी ने बताया मातृ एवं शिशु चिकित्सालय ज़िला अस्पताल कालीबाडी में लॉक डाउन में भी नियमित रुप से गर्भवती महिलाओं की एएनसी सुविधाएं मिलती रही ।उन्होने बताया अप्रैल में 52 और मई में 145 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया है। बीते वर्ष 2019-20 में कुल 2252 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया था ।
डॉ. तिवारी ने कहा प्रत्येक गर्भवती महिला के हीमोग्लोबिन की मात्रा अनुसार आईएफए, कैल्शियम के साथ साथ टीकाकरण,उच्च रक्तचाप, मधुमेह की स्क्रीनिंगभी, गर्भवती महिलाओं की एएनसी में की जाती है । गैर-कोविड आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान पर ध्यान दिया गया है। अन्य रोगों के रोकथाम के लिए भी पर्याप्त उपाय किए जा रहे है । किसी भी प्रकार की जांच के समय पूर्ण रुप से गाइड लाईन को फोलो किया जाता है ।
उच्च जोखिम गर्भावस्था क्या है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था या हाई रिस्क प्रेगनेंसी उसे कहते हैं जिसमें मां और शिशु दोनों में सामान्य गर्भावस्था की तुलना में अधिक जटिलता विकसित होने की संभावना होती है। ऐसी महिलाओं को अन्य सामान्य गर्भवती स्त्रियों के मुकाबले ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हे चिकित्सक की देखरेख की ज्यादा जरूरत पड़ती है।
उच्च जोखिम गर्भावस्था पहचान कैसे होती है
हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान के लिए प्रसव पूर्व की गर्भावस्था या प्रसव का इतिहास जानना बहुत जरूरी होता है, जिसमें पता लगाया जाता है कि पहला बच्चा किस प्रकार जन्म लिया था, पिछले प्रसव के दौरान या बाद में अत्यधिक रक्तस्राव तो नहीं हुआ, गर्भवती को पहले से कोई बीमारी, उच्च रक्तचाप, शुगर, हाइपोथायराइड, टीबी, हार्ट डिसीज, वर्तमान गर्भावस्था में गंभीर एनीमिया, 7 ग्राम यूनिट से कम खून की मात्रा, ब्लड प्रेशर, गर्भावस्था के समय डायबिटीज का पता लगाकर इसकी पहचान की जाती है।

शौर्यपथ/न्यूज

भारत सरकार की गाइड लाईन के तहत क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को तनाव मुक्त रखने और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए श्रमिक आश्रय स्थलों पर योग करवाया जा रहा है|
ज़िला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा राधास्वामी सत्संग ब्यास,शासकीय माध्य्मिक शाला, पवनी (धरसीवा) शासकीय प्राथमिक शाला, निलजा और प्रयास रेजिडेंशियल स्कूल में श्रमिकों को तनाव मुक्त रखने और प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से आश्रय स्थलों का दौरा किया गया और योग करने की सलाह दी गयी ।
क्वॉरेंटाइन सेंटरों के लियें बनाये गये मानसिक स्वास्थ्य के नोडल अधिकारीमनोचिकित्सहक डॉ.अविनाश शुक्लाने बताया लॉकडाउन के दौरान अलग अलग प्रदेशों से आये प्रवासी श्रमिकों को तनाव मुक्त रखने और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सुबह और शाम योग करने की सलाह दी जा रही है । नियमित रुप से क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर जा कर श्रमिकों को योग गुरू के माध्यम से योगा करने के लाभ और योगा की बारीकियों से विषय में भी बताया जाता है ।साथ ही आश्रय स्थल पर किसी एक व्यक्ति का चुनाव कर के उस को सामान्य योगा के बारे में जानकारी दे कर सुबह और शाम नियमित रुप से योग करने का आग्रह किया जा रहा है । प्रतिदिन योगा कराने के साथ साथ लोगों को अपने जीवन शैली में शारीरिक डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्तेमाल को अहम हिस्सा बनाने की हिदयत भी दी जा रही है ।
मनोचिकित्ससक डॉ.शुक्ला ने कहा राधास्वामी सत्संग ब्यास में 78, प्रयास आवासीय विद्यालय में 32 , निलजा में 12, पावनी में 32, पथरी में 6,तरेसर में 5, कुरूद सिलियारी में 9, निलजा में 12, दोंदेखुर्द में 20, देवरी में 6, और धरसीवा के होम क्वॉरेंटाइन में 26 लोगों को तनाव मुक्त रखने और योग के माध्यम से प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग के बारे में बताया और क्वॉरेंटाइन में रहने के कारण लोगों में उत्पन्न मानसिक तनाव का भी समाधान भी किया । इस अवसर पर साइकोलॉजिस्ट ममता गिरी गोस्वामी भी सहयोगी के तौर पर मौजूद रही ।
योग गुरू ने बतायी योग की शक्ति
योग गुरु राधेश्याम साहू ने बताया योग कराने से पूर्व शारीरिक दूरी को बनाने के लिए कहा जाता है । इस दूरी को आश्रय स्थल से निकलने के बाद भी ध्यान में रखते हुए जीवन शैली में अपनाना है । पूरा विश्व कोविड-19 के वायरस लड़रहा है । कोविड-19 से बचने के लिए पोष्टिक आहार के साथ-साथ योगा भी सभी लोगों के लिए बेहद जरूरी है । इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो हमें कोविड-19 से लड़ने में मदद करती है
प्रतिरोधक क्षमता को योग से करें मजबूत
योग गुरू राधेश्याम साहू के कहा आधुनिक जीवनशैली में खानपान और रहन-सहन प्रभावित हुआ है, उसका असर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता पर भी पड़ा है। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता की स्थिति में हमारा शरीर बीमारियों का सामना करने में सक्षम नही है ।योग क्रियाओं सेशरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर सकते हैं। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने में हमारे खानपान के साथ सथ योग और योगासन भी कारगर साबित होते हैं। कुछ ऐसे प्राणायाम और आसन भी हैं, जो प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में अत्यधिक मददगार साबित होते हैं। कम दिन ही इनको करने से शरीर को लाभ महसूस होने लगता है।

धमतरी/शौर्यपथ

 

जवाहर बाल मंच धमतरी छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुर्ण चंद पाढी जी, कृष्ण कुमार मरकाम जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी के निर्देश अनुसार महेन्द्र पाण्डेय विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस नगरी सिहावा के नेतृत्व ग्राम पंचायत उमरगांव के सहयोग से माध्यमिक शाला उमरगांव के बच्चो के द्वारा शाला प्रागण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण किया गया
इस बीच ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा भी बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया वहीं वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि आज बढ़ती आबादी और प्रदूषण को देखते हुए हर व्यक्ति को वृक्षारोपण कर प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम अपने जीवन काल में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए वही महेंद्र पाण्डेय विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि जवाहर बाल मंच के माध्यम से पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस के नेतृत्व पर बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण करवाया जा रहा है जिसमें जिस वृक्षा का रोपण बच्चे कर रहे हैं उनकी देखरेख वे स्वयं करेंगे और आने वाले आज ही के दिन उन्हें एक साल पूरा होने पर सम्मानित भी किया जाना है
उन्होंने कहा कि आज प्रकृति के प्रति लोग जागरूक होने के बाद भी उन्हें नुकसान पहुंचा रहे हैं पेड़ों को काटा जा रहा है व जंगल के जंगल उजाड़ा जा रहा है प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है जिसे हमें रोकथाम करने एवं भविष्य को अच्छा वातावरण देने के लिए बच्चों को प्रेरणा देते हुए कम से कम एक वृक्ष लगाने का प्रयास बच्चों के द्वारा किया जाना चाहिए इस कार्यक्रम में सुरेश मरकाम सरपंच उमरगांव, जनपद सदस्य ईश्वर पटेल नगरी, कविलास ध्रुव पूर्व सरपंच उमरगांव, गणेश राम सूर्यवंशी, विशाल राम साहू, पूनम कस्यप शाला समिति अध्यक्ष , तुलसीराम साहू, चंद्रभान मरकाम, कमलेश सूर्यवंशी प्रधान पाठक उमरगांव, गोपाल प्रसाद साहू शिक्षक, एवं प्रेरणा साहू, जिज्ञासा साहू, चांदनी साहू, आराधना साहू, कुमुदिनी साहू, साक्षी शेष, चंद्रकांत, तुलेश्वर कुमार, दुर्गेश कुमार, आदि की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।

शौर्यपथ न्यूज़

इचौली गांव में दो दिन से लापता पांच साल की मासूम बच्ची का शव गुरुवार की देर शाम को छत पर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगो ने नरबलि की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घर के मालिक दिनेश व उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

इचौली गांव के रहने वाले अमर सिंह की पांच वर्ष की बच्ची पायल मंगलवार की शाम घर के बाहर से खेलते समय अचानक लापता हो गई थी। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कही कोई पता नहीं चला तो उसके मंझनपुर पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।

गुरुवार की शाम गांव के ही दिनेश के घर में बेटी की लाश होने की आशंका पर पीड़ित अमर ने मंझनपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई हुए घर की तलाशी ली। पुलिस को तलाशी के दौरान पायल का शव छत पर पुलिस को मिला। अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी दिनेश के घर के अंदर एक गड्ढा मिला है, आशंका है​ कि उसने किसी तांत्रिक क्रिया को करने के बाद बेटी की हत्या की है।

प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर अशोक कुमार ने बताया लापता बच्ची का शव को दिनेश के घर से बरामद किया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी गई तहरीर में नरबलि की आशंका जाहिर कते हुए दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित दम्पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

गोल बाजार में बनाया जाएगा दो मंजिला व्यावसायिक परिसर
महापौर एवं कलेक्टर ने निगम क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया

धमतरी /शौर्यपथ

नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर श्री विजय देवांगन और कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने आज सुबह निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया तथा विकास कार्यों के लिए प्लानिंग तैयार करने के निर्देश निगम आयुक्त श्री आशीष टिकरिहा को दिए।
महापौर एवं कलेक्टर आज सुबह आठ बजे स्थानीय गोल बाजार का मुआयना किया। इस दौरान कलेक्टर ने गोल बाजार की सब्जी मण्डी को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पसरा लगाने वाले सब्जी व्यवसायियों के लिए पक्के चबूतरे का निर्माण कराने के साथ-साथ दो मंजिला व्यावसायिक परिसर बनाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान महापौर ने बताया कि पार्किंग शहर की बड़ी समस्या है और इसके लिए समाधानकारक उपाय करने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने गोलबाजार में व्यावसायिक परिसर तैयार कर पहली मंजिल में पार्किंग और सब्जी के अलावा अन्य दुकानों को भी विस्थापित करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत वे जिला चिकित्सालय के समीप स्थित नेहरू गार्डन गए, जहां साफ-सफाई कराकर वाॅकिंग ट्रेक, योगा शेड तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, फिसलपट्टी जैसे इंस्ट्रुमेंट लगाने के लिए कहा। कांटातालाब निरीक्षण के दौरान उन्होंने गार्डन के चारों ओर बाऊण्ड्रीवाॅल बनाकर किनारे में क्यारियां तैयार करने व बेहतर ढंग से साज-सज्जा करने के निर्देश दिए। इसके बाद ग्राम अर्जुनी स्थित गौठान, सिहावा चैक पर निर्माणाधीन आॅडिटोरियम तथा मकई गार्डन का अवलोकन तथा निरीक्षण किया। मकई गार्डन को बेहतर उद्यान बताते हुए कलेक्टर ने गार्डन के चारों ओर बाऊण्ड्रीवाॅल निर्माण कर प्लांटेशन तैयार करने व बारहमासी जलभराव के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में स्वीमिंग पुल बनाने के लिए स्थल चयन करने हेतु निगम आयुक्त को निर्देशित किया। कलेक्टर ने यह स्पष्ट कहा कि नगरीय निकाय में प्लांटेशन, स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता, जल संरक्षण के समुचित उपाय तथा नवीन बस स्टैण्ड सहित शहरी क्षेत्र में यातायात व्यस्थित करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी सहित नगरपालिक निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

  राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिले के तहसील मुख्यालय डोंगरगढ़ से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवकट्टा सिंचाई जलाशय से इस गर्मी में 5 गांवों के निस्तारी तलाबों को लबालब भरने के साथ ही इस जलाशय के कमाण्ड एरिया में आने वाले ठाकुरटोला एव छीपा के एनीकट सहित कुल 5 एनीकट में भी जलापूर्ति की गई है। इस सिंचाई जलाशय के जल भराव क्षमता 3.03 एमसीएम है। देवकट्टा जलाशय में वर्तमान समय में 50 फीसद जलभराव है। खरीफ सीजन में इस जलाशय से 2500 एकड़ में सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जाती है।
           देवकट्टा सिंचाई जलाशय के बंड में दरार की शिकायत के संबंध में मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार  डीसी जैन ने बताया कि इसकी तकनीकी अधिकारियों से जांच कराई गई है। देवकट्टा सिंचाई जलाशय का बंड और उसका शीर्ष पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि डोंगरगढ़ के जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री प्रदीप नादिया ने इस संबंध में प्रेषित अपनी रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया है कि इस जलाशय के कमाण्ड एरिया के ग्राम बेलगांव, करेली, रींवागहन, कन्हारगांव एवं देवकट्टा के निस्तारी तलाबों सहित ठाकुरटोला, छीपा एवं अन्य एनीकट को जलापूर्ति के बाद जलाशय का स्लूज गेट बंद करते समय पत्थर का टुकड़ा फंस जाने की वजह से जल द्वार से पानी वर्तमान में लीकेज कर रहा है।
       गेट में फंसे पत्थर को हटाकर गेट को पूरी तरह बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य अभियंता जैन ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व निर्मित इस सिंचाई जलाशय की 8 किलोमीटर लम्बाई वाली मुख्य केनाल तथा 7 किलोमीटर की लम्बाई लघु नालों से वितरिका नहरों से बेलगांव, कटली, रीवांगहन, कन्हारगांव एवं देवकट्टा में सिंचाई के लिए जलापूर्ति होती है।

राजीम/रायपुर

अजय देवांगन

 

पढ़ाई तुंहर दुवार योजना के अंतर्गत भीषण गर्मी एवं लॉकडाउन में स्कूली बच्चों के शिक्षा के लिए सार्थक साबित हो रहा है।इस योजना से जहां चाह, तहां राह है कि कहावत चरितार्थ हो रही है।पढ़ाई तुंहर दुवार से गरियाबंद जिले के हजारों बच्चे प्रतिदिन लाभान्वित हो रहे है तथा इस योजना के प्रारम्भ किये जाने से छात्रों एवं पालकों में उत्साह नज़र आ रहा है।कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते देशभर में लाक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के लिए पढ़ाई तुंहर दुवार योजना प्रारंभ किया गया है।शासन द्वारा इस योजना के तहत छात्र छात्राओं को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से   पढ़ाई कराई जा रही है।शासन ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण एवं भीषण गर्मी से बचाने के उद्देश्य से ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल राम तांण्डे एवं जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर  गरियाबंद जिले के पांचों ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है।इसके साथ साथ शिक्षको द्वारा प्रतिदिन वेबेक्स एप एवं यू ट्यूब द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल क्लास लेकर छात्रों को विषयवार शिक्षा दी जा रही है।इसी तारतम्य में 4 जून को केशरलता मिश्रा शिक्षिका मिडिल स्कूल राजिम जो कि सेवानिवृत्त के करीब है  ऑनलाइन क्लास में भाग लेकर रस के विभिन्न प्रकारों का वर्णन करते हुए बड़े ही रोचक अंदाज़ में पढ़ाई कराई जो काफी प्रभावोत्पादक रहा। मिश्रा मैडम ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई की प्रेरणा उन्हें अपनी लड़की दीप्ति मिश्रा(शिक्षिका) के माध्यम से मिली है वही आज के युवा वर्ग को इनसे काफी सीखने और समझने को मिला।  मैडम द्वारा ऑनलाइन शिक्षा की सफल प्रस्तुति हेतु विल्सन थॉमस,वेंकटेश साहू,अनिल मेघवानी,टिकेंद्र यदु,उमेश यदु, बंटी राय, पूरन लाल साहू ने उन्हें बहुत बधाई दी। शासन की यह योजना जहां चाह है,वहां राह है की कहावत को चरितार्थ कर रही है।*

राजीम/रायपुर

अजय देवांगन

 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक देवी संपदा स्कूल में छत्तीसगढ़ सरकार के महती योजना सरस्वती साइकल वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ यह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा एक महत्व कांछी योजना है जिसके तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया जाता है शासकीय देवी संपदा स्कूल के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम जी प्रथम पंचायत कैबिनेट मंत्री विधायक भैया अमितेश शुक्ला जी के दिशा निर्देश में साईकिल का वितरण किया गया जिसमें बालिकाओं का उत्साह देखते बन रहा था इस महती योजना का उपहार पाकर बालिकाएं बहुत खुश हुई और सरकार की योजना के लिए उनके चेहरे में मुस्कुराहट दिख रहा था बालिकाओं ने कहा हम लोग अपने घर से गांव दूर से आते हैं आने जाने में हमारा समय बचेगा और इस समय का घर में कार्य कर और पढ़ाई कर सदुपयोग करेंगे इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ताराचंद जी मेघवानी राम कुमार गोस्वामी विकास तिवारी सुनील तिवारी गिरीश राजानी रामकुमार साहू जितेंद्र राजू सोनकर इसके अलावा देवी संपदा स्कूल के शाला शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रकाश साहू प्रिंसिपल जाट जी एवं अन्य बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे इस कार्यक्रम को बहुत ही सादगी पूर्ण से सोशल डिस्टेंडिंग मास्क Sanitaze किया गया हर बच्चों को 5 बच्चों के ग्रुप बनाकर 10.. 10 मिनट के समय के अंतराल में वितरण किया गया

कार्रवाई नहीं होने से तस्करों का हौसला बुलंद

धमतरी /शौर्य पथ

नगरी विकास खण्ड में खनिज संपदाओ की तस्करी व चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्करों द्वारा बेखौफ होकर रेत, मुरुम व अन्य खनिज संपदाओं की चोरी की जा रही है। बावजूद इसके तस्करी पर लगाम लगाने खनिज विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है। विभाग की अनदेखी की वजह से तस्करों के हौसले बुलंद है।
विकासखंड के ग्राम सिहावा, रतावा ,भुरसीडोंगरी के अलावा ग्राम पंचायत भोथली के जंगल गीतकारमुड़ा हो या गोरेगांव, भैंसामुड़ा, मुनाईकेरा या अभयारण्य क्षेत्र के जंगलों के नदियों का रेत तस्कर बेखौफ सीना छलनी कर रहे हैं।

हरदीभाटा ,मुकुंदपुर , सांकरा फरसिया और आसपास के कई इलाकों में मुरूम तस्कर बिंदास धरती का सीना चीर रहे हैं।
इन पर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)