April 20, 2024
Hindi Hindi
राज शेखर नायर

राज शेखर नायर

नगरी- सिहावा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव संचालित करने के लिए विधानसभा स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन 9 सितंबर को गायत्री मंदिर के पास किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि होंगे पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर, सांसद मोहन मण्डावी और समस्त कार्यकर्ता, क्षेत्रवासियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने को अपील की गई हैं।

नगरी। शौर्य पथ समाचार

थाना  प्रभारी सिहावा  लेख राम ठाकुर एवं थाना कि टीम द्वारा सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम घठुला एवं गढ्डोंगरी में आम जगहों में दो व्यक्तियों द्वारा सट्टा पट्टी लिख रहे है,की सूचना पर थाना प्रभारी सिहावा एवं टीम द्वारा तत्काल मौक पर रवाना होकर ग्राम घठुला मे एवं गढ्डोंगरी में जाकर चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जिसमें
*आरोपी का नाम*-:  थाना सिहावा
दिनांक 6/9/23 को आरोपी डिकेश साहू पिता प्रेमलाल उम्र 26 साल साकिन घटला को मोबाइल से सट्टा खेलाते हुये पकड़े है ।आरोपी के पास से 02 नग सट्टा पट्टी ,01 नग मोबाइल किमती 1500/- ,नगदी रकम 520/रु० जुमला 2020/-रु० जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अप०क्र. 140/23 धारा 6 छ०ग०जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

*आरोपी का नाम*-:थाना सिहावा द्वारा आरोपी बलदाऊ सोम पिता रामप्रसाद सोम उम्र 53 वर्ष साकिन गढ्डोंगरी को मोबाईल से सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से  02 नग सट्टा पट्टी, 01 नग मोबाइल किमती 4000/- रूपये, नगदी रकम -2320/ रुपये जुमला 6320/रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अप०क्र० 139/23 धारा 6 छ०ग० जुआ अधिनियम के तहि अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।

*जप्ती सामान*-: 4 नग सट्टा पटटी सैकड़ो रूपये लिखा हुआ,2 डाट पेन, 02 नग मोबाइल किमती 5500/-नगदी रकम -2840/- रूपये,जुमला रकम टोटल 8340/-जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सिहावा के अपराध क्र.139,140/23 द्वारा छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के धारा 06 (क)जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरी.लेख राम ठाकुर,सउनि०पुष्पानंद ध्रुव एवं सिहावा स्टॉफ का विशेष योगदान रहा है।

नगरी। शौर्यपथ समाचार

ग्राम बिरनपुर में जलजीवन मिशन में पानी टंकी निर्माण में काम कर रहे एक मजदूर की मौत ट्रैक्टर पलटने से हो गई।
नगरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामदेव, पिता कारी सादा, उम्र 30, ग्राम गंगजाला, सरसा बिहार निवासी, ट्रैक्टर क्रमांक C G 05/10 A V 5950 चला रहा था। नदी पार करते समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से पलट गई। मृतक का ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है की प्रतिबंध के बावजूद रेत खनन का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है यही वजह है दुर्घटना घटी पर अब लीपापोती की जा रही है। कहा जा रहा है की मृतक ट्रैक्टर लेकर नहाने गया था।

नगरी। 27 अगस्त,रविवार को बोरई के एकवारी के जंगल में नक्सलियों के इकट्ठा होने की सूचना के बाद डीआरजी. धमतरी टीम एवं डीआरजी. गरियाबंद की संयुक्त नक्सल ऑपरेशन टीम द्वारा एक नक्सली को मार गिराया गया। मृतक नक्सली का आज बोईर गांव के जंगल में शासन प्रशासन की उपस्थिति में सर्व धर्म सेवा समिति द्वारा अन्तिम संस्कार किया गया

 नगरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकवारी के जंगल में नक्सलियों के इकट्ठा होने की सूचना के बाद डीआरजी. धमतरी टीम एवं डीआरजी. गरियाबंद की संयुक्त नक्सल ऑपरेशन टीम द्वारा एक नक्सली को मार गिराया गया।

फंदे में लटका मिला युवक का शव
-आत्मनगरी। वार्ड न 4 निवासी सफीक अहमद का शव फंदे में लटका पाया गया। वार्ड वासियों का कहना है की युवक ने आत्महत्या की है। समाचार लिखे जाने तक नगरी पुलिस घटाना स्थाल पर नही पहुंची थी।हत्या की आशंका

शौर्य पथ समाचार

प्रदेश अध्यक्ष ने सिहावा विधानसभा कोर कमेटी की ली बैठक

नगरी। 25 जुलाई को वन विश्राम गृह सिहावा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा कोर कमेटी की बैठक ली।
बैठक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।
उन्होंने कहा की पार्टी इस बार चुनाव जीतने वाले और पार्टी के प्रति समर्पित दावेदारों का सर्वे करा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को
पार्टी के नीतिगत बातों को अमल करने तथा उस पर कार्य करने का मंत्र दिया।
इस बैठक में सिहावा विधानसभा प्रभारी कमलचंद भंजदेव,भाजपा धमतरी जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, नगरपंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, विधानसभा सह प्रभारी हलदर साहू, राजेंद्र गोलछा अजय नाहटा , यशवंत जैन, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, विकास मरकाम, प्रकाश बैस, नरेश सिन्हा,प्रेमलता नागवंशी, मोहन नाहटा, महेंद्र नेताम,रवि दुबे,नागेंद्र शुक्ला,मोहन पुजारी ,कमल डागा, अकबर कश्यप,विकल गुप्ता, विजय यदु ,वामन साहू, ह्रदय साहू,राजेश नाथ गोसाई, राकेश चौबे, मनोहर मानिकपुरी, रामायण सिन्हा, अजय यादव,संजय शांडिल्य, हुमित लिमजा,महेश गोटा,अनीताा ध्रुव,रामगोपाल साहू, खूब लाल ध्रुव ,दिव्येन्द्र सिंह , राजशेखर,प्रीति यदु ,हेमलता यादव, अचला यदु और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

l Shoury path samachar

पुलिस महानिरीक्षक महोदय रायपुर रेंज रायपुर श्रीमान आरिफ एच.शेख (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक 25-07-2023 को रक्षित केन्द्र धमतरी का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड कमांडर डीएसपी.(परि.)सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,परेड टू आईसीसी.
सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा नेतृत्व में परेड टीम द्वारा सलामी दी गई, तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
परेड में खराब टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारियों को चेतावनी दिया गया एवं अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारी के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

राजपत्रित अधिकारियों से भी परेड ड्रिल करवाया गया, परेड में शामिल समस्त प्लाटूनों के ड्रील का निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये,परेड में उपस्थित समस्त जवानों से व्यक्तिगत वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया।

इसी क्रम मे जवानों का परेड निरीक्षण कर परेड के कमांड भी दिलवाया गया जिस कर्मचारी का परेड कमांड अच्छा पाया गया उन्हें नगद ईनाम भी दिया गया।

साथ ही पुलिस अधीक्षक को नियमित रूप से परेड लिया जाकर वेश भूषा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया गया एवं जवानों के समस्याओं का भी अर्डली कक्ष लिया जाकर निराकरण करने के भी निर्देश दिया गया।

परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन्स परिसर के विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों तथा परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया।
जिसमें वाहन शाखा के निरीक्षण के दौरान वाहनों की तकनीकी मापदंडों को बारिकी से चेक करते हुए ड्राइवर डायरी का भी बारीकी से अवलोकन कर वाहनों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
लाईन ऑफिस, स्टोर शाखा, शस्त्रागार,वस्त्रागार शाखा का भी निरीक्षण किया गया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन धमतरी में समस्त अधिकारी कर्मचारियों का दरबार लेकर पुलिस जवानों के समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने कहा कि अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्य को पूरा करें। हमेशा अपने से वरिष्ठ का सम्मान करें ।
अनुशासित रहकर अपने कार्यों का सही ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिये।
सभी जवानों के लिये स्वस्थ रहना अत्यंत ही आवश्यक है, जिसके लिये संयमित खान-पान एवं नियमित व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया।

रक्षित केन्द्र के निरीक्षण के पश्चात पुलिस कार्यालय धमतरी के कान्फ्रेंस हॉल में बैठक आयोजित हुई।
जिसमें जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियो सहित पुलिस अधिकारियों की बैठक लिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह सहित राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव एवं कानून व्यवस्था को भी मद्देनजर रखते हुए अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों,नशे जुआ,सट्टा के अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने सहित बेहतर पुलिसिंग को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए
लंबित अपराधों,शिकायत, लंबित मर्ग,लबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।
साथ ही सीसीटीएनएस के संबंध में भी सभी थाना में एट्री किये जाने के संबंध में भी जानकारी लेकर त्वरित एंट्री किये जाने के निर्देश दिये।

आईजी रायपुर महोदय द्वारा चिटफंड के लंबित मामलों का भी निराकरण शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये एवं चोरी,हत्या,लूट के घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे मामले में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने एवं अधिक से अधिक मामलों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा जिले के यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु लगातार ब्लैक स्पॉट का पहचान करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित राहत राशि के प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी थाना प्रभारियों को थाने में आगंतुकों, पिड़ित,प्रार्थी,आवेदकों से शालीनता पूर्व व्यवहार करने के निर्देश दिये गये।
निर्दोष व्यक्ति को ना सताये जाने एवं सभी अधिकारियों/थाना प्रभारियों को आमजनों से मित्रवत व्यवहार रखने एवं अपने व्यवहार में शालीनता लाने निर्देश दिया गया साथ ही असहाय एवं पिड़ितों की मानवीय दृष्टिकोण बनाये रखें।

यह बैठक सभी थाना प्रभारियों को अपराधों में कमी लाने एवं शिकायतों एवं पेंडिंग मामले का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिया गया।
वहीं अब काम में ढिलाई बरतने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी।

थाना स्टॉफ की मॉनिटरिंग और उनका मैनेजमेंट सही तरीके से करने के निर्देश दिए साथ ही इनके द्वारा इफेक्टिव और विजिबल पुलिसिंग पर जोर दिया गुम इंसान और अदम दस्ते आप बालक बालिकाओं की दर से अभी के लिए पूर्ण गंभीरता के साथ प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही हमें ट्रैफिकिंग को पूर्णता प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये।
महिला संबंधी अपराधों पर भी नियंत्रित करने एवं महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

आईजी रायपुर महोदय के द्वारा नक्सल में पदस्थ राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक नक्सल थानों का एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही आसूचना संकलन पर भी जोर दिया।

पुलिस कार्यालय धमतरी के सभी शाखाओं में घुम घुमकर समस्त संबंधित से शाखा प्रभारियों से जानकारी लेकर शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया।

आज के मीटिंग में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री भावेश साव,एसडीओपी.धमतरी श्री के.के.वाजपेयी,एसडीओपी. कुरूद श्री कृष्ण कुमार पटेल,एसडीओपी.नगरी श्री मयंक रणसिंह,डीएसपी. आईयूसीएडबल्यू.श्रीमती सारिका वैद्य,डीएसपी. (नक्स./ऑप्स.)श्री आर.के. मिश्रा,डीएसपी.(परि.)सुश्री विकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार शर्मा,थाना/चौकी प्रभारी,सूबेदार रेवती वर्मा,मुख्य लिपिक सनत वर्मा, स्टेनो अखिलेश शुक्ला,एसआरसी.लक्ष्मी ध्रुव एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मीटिंग में शामिल हुए।

शौर्य पथ समाचार। नगरी 

भाजपा ने भूपेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा;भ्रष्टाचार, घोटाला को लेकर किया धरना प्रदर्शन
=भाजपा जनता  से जो वादे करती है, उसे निभाती है- कमल सिंह भंज देव

नगरी। बजरंग चौक में नगरी में भारती जनता पार्टी प्रदेश, जिला, ब्लॉक के आह्वाहन पर 13 सूत्रीय मांगों को लेकर विधान सभा स्तरीय जंगी आंदोलन और विधायक निवास का घेराव सभा को संबोधित करते हुऐ मुख्य वक्ता बस्तर महाराजा कमलसिंह भंज देव ने कहा की भाजपा जनता से जो वादे करती है, उसे निभाती है। प्रदेश में भारती जनता पार्टी की सरकार बनने पर सोंडूर बांध से गट्टासिल्ली, दुगली, सिंगपुर नाली का विस्तार किया जाएगा, किसानों केलिए स्थाई विद्युत कनेक्शन, सिहावा विधान सभा में कृषि महाविद्यालय खोलेगी, अवैध शराब, गंजा और नशे के कारोबार करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करेंगी।
वक्ता जिलाध्यक्ष शशी पवार, गणेश चांद मिश्रा, नीलू शर्मा, पिंकी शिवराज शाह और श्रावण मरकाम, नागेंद्र शुक्ला और अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया।
प्रदर्शन में रविदुबे, मोहन नाहटा, वामन साहू, अकबर कश्यप, विजय साहू, अजय नाहटा, मोहन नाहटा, प्रकाश बैस, विकलगुप्त, मोहन पुजारी, ह्रदय साहू, शत्रुघन सिन्हा, कमल डागा, टी आर कवर, रामगोपाल साहू, प्रेमलता नगवंसी, शशि धुरवा, खूब लाल, बलजीत छबड़ा, निखिल साहू, भोला शर्मा, मन्नू राम, श्यामांत बिसेन, नरसिंह मरकाम,नरेश गायकवाड, संजय सारथी, विनय देवांगन, राजापावर, अरुण प्रजापति, नंदनी नेताम, प्रीति यदु, अंचला यदू, टी आर नेताम, चित्रांश नागवंशी, सुलोचना साहू, दिव्ययेंद्र परिहार,मीरा साहू, शुशीला साहू, नागेश्वरी साहू, पीलिया तारक, खुबलाल, गज्जूशर्मा,संत कोठरी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

धमतरी शूर्यपथ। सोमवार को नव पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मधुलिका सिंह ने पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर से मुलाकात कर कार्यभार ग्रहण किया।*
*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंह इसके पूर्व जिला सूरजपुर में पदस्थ रहीं हैं।*
*अति.पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय धमतरी के सभी शाखा प्रभारियों से मुलाकात कर परिचय लिये।*

Page 1 of 95

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)