Print this page

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी प्रत्याशी के रूप में यशवंत सिन्हा के नाम का प्रस्ताव किया गया : सूत्र

  • Ad Content 1

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का नाम राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावित किया गया है. यशवंत सिन्हा, जो एक पूर्व नौकरशाह हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं, इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी संभावित उम्मीदवारी की चर्चा आज सुबह उस समय शुरू हुई जब उन्होंने ट्वीट किया कि वह विपक्षी एकता की दिशा में काम करने के लिए तृणमूल से "अलग हट रहे हैं". उन्होंने उस ट्वीट में ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया था.

इससे पहले यशवंत सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को भेज दिया है. बहरहाल, यशवंत सिन्हा फिलहाल राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं.

इससे पहले विपक्ष एक साझा उम्मीदवार को अंतिम रूप देने के लिए संघर्ष कर रहा था क्योंकि तीन संभावित उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. जिन तीन नामों की चर्चा हुई थी और प्रस्ताव ठुकराया था उनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चीफ शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी शामिल हैं.
आज विपक्षी नेताओं की इस मुद्दे पर मुलाकात होनी है. लेकिन माना जा रहा है कि महाराष्ट्र संकट की वजह से बैठक न हो लेकिन यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी संभावित हो सकती है.

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR