Print this page

भारत में नए COVID-19 केसों में 4.3 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 10,256 मामले

  • Ad Content 1

नई दिल्ली / शौर्यपथ /भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 10, 256 नए केस सामने आए, जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 44, 389, 179 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 90, 707 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13, 528 लोग ठीक हुए. अब तक 43, 770, 913 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 68 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 527, 556 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 31,60,292 वैक्सीनेशन हुआ, अब तक कुल 2,11,13,94,639 वैक्सीनेशन हो चुका है.
बता दें कि राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई, वहीं 442 नए मामले सामने आए हैं.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से 9620 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में 442 नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने से राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 13,06,844 पर पहुंच गई है। वहीं, वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3808 है.

वहीं महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,887 नये मामले सामने आए जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,91,276 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,214 हो गई. इससे पहले महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,913 मामले सामने आए थे जबकि पांच मरीजों की मौत हुई थी. संक्रमण के नए मामलों में राजधानी मुंबई में सर्वाधिक 838 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई.

 

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR

Latest from PANKAJ CHANDRAKAR