नई दिल्ली / शौर्यपथ /दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होते ही सत्ता पक्ष ने सदन में हंगामा किया. विधायको को खरीद फरोख्त के विरोध में हंगामा हो रहा है. सत्ता पक्ष के विधायकों ने 'खोखा-खोखा' के नारे लगाए जबकि इसके विरोध में विपक्ष के विधायकों ने 'धोखा-धोखा' के नारे लगाए. लगातार बढ़ते शोर के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी है
2007 में गोरखपुर में हेट स्पीच देने के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्कारीम कोर्ट ने UP के CM योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि योगी के खिलाफ हेट स्पीच देने का मुकदमा नहीं चलेगा.
नई दिल्ली: दिल्ली विधान सभा का विशेष सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर जारी राजनीतिक घमासान और भाजपा पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को लुभाने के आरोपों के बीच होने जा रहा है. ऐसे में विशेष सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. यह सत्र आज सबेरे 11.00 बजे से शुरू होगा.
उधर, सोनाली फोगाट की हत्या को लेकर उनके PA और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन पर रेप और हत्या करने का आरोप लगा है. इसी बीच आज सबेरे उनका अंतिम संस्कार हिसार में किया जाएगा.
आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह पर जस्टिस यूयू ललित नए CJI बनेंगे.
आज मथुरा की अदालत में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह प्रकरण मामले की सुनवाई होगी.
बहरहाल, हमारे इस पेज से जुड़े रहें पल पल की खबरों से रू-ब-रू होने के लिए ...
नई आबकारी नीति को लेकर विधानसभा के अंदर हंगामा
नई आबकारी नीति को लेकर विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्ची के विधायक नारेबाजी कर रहे हैं तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा विधानसभा के बाहर बीजेपी नई आबकारी नीति खिलाफ प्रदर्शन कर रही है बीजेपी की मांग है कि जब तक मनीष सिसोदिया को मंत्री मंडल से बरखास्त नहीं किया जाता है तब तक उनका संघर्ष चलता रहेगा। हालांकि विधानसभा तक बीजेपी के इस प्रदर्शन नहीं जाने दिया जाएगा। बीच में रोकने के लिए भारी पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं।
कांग्रेस से गुलाम नबी आज़ाद का इस्तीफा
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दिया।
दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होते ही सत्ता पक्ष का सदन में हंगामा
दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होते ही सत्ता पक्ष ने सदन में हंगामा कियाविधायको को खरीद फरोख्त के विरोध में हंगामा
सत्ता पक्ष के विधायकों ने 'खोखा-खोखा' के नारे लगाए जबकि इसके विरोध में विपक्ष के विधायकों ने 'धोखा-धोखा' के नारे लगाए
लगातार बढ़ते शोर के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी है
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार देखा गया है। वह वेंटिलेटर पर हैं और निगरानी में हैं: सूत्र
सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिर जाने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।
- UP के CM योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत
गोरखपुर 2007 में हेट स्पीच देने के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्कारीम कोर्ट का फैसला कि योगी के खिलाफ नहीं चलेगा हेट स्पीच देने का मुकदमा. इलाहाबाद HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर. यूपी सरकार के योगी पर मुकदमा चलाने की मंज़ूरी से इनकार करने को दी गई थी चुनौती.
हम पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैंः रिंकू ढ़ाका ( सोनाली फोगाट के भाई)
अभी तक की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। अंतिम संस्कार के बाद परिवार के सदस्य फैसला करेंगे कि CBI जांच करानी है या नहीं: रिंकू ढाका, सोनाली फोगाट के भाई, हिसार
नहीं, ऐसा कुछ नहीं है: सोनाली फोगाट की मौत में हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा की कथित संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका
पंजाब के गैंगस्टरों के बीच फिलिपींस में गैंगवार
मुसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के विरोधी गैंग के एक बड़े गैंगस्टर की फिलीपींस में गैंगवार में हत्या की खबर आ रही है. जिस गैंगस्टर की हत्या का दावा किया जा रहा है उसका नाम मंदीप मनाली है. मंदीप गोल्डी बराड़ गैंग के विरोधी बम्बइया गैंग का मेंबर था. पंजाब का रहने वाला था मंदीप. कई सालों से फिलीपींस में रह कर वहीं से ऑपरेट कर रहा था. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ली हत्याकांड की जिम्मेदारी. पंजाब पुलिस के हाथ लगी ये सोशल मीडिया पोस्ट .सोशल मीडिया पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए जांच जारी