April 25, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 21 वीं कड़ी का प्रसारण 12 सितंबर रविवार को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह विषय पर  प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।

मुख्यमंत्री ने की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के अवसर पर आज शाम अपने निवास स्थित गणेश पंडाल में भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा की स्थापना की । उन्होंने भक्ति-भाव से गणपति भगवान की पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कोदो, कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद और 14 जिलों के मध्य एमओयू
आई.आई.एम.आर. किसानों को देगा तकनीकी जानकारी, उच्च क्वालिटी के बीज, सीड बैंक की स्थापना में मदद और प्रशिक्षण
राज्य सरकार द्वारा आदान सहायता, समर्थन मूल्य पर खरीदी, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग की विशेष पहल
मिलेट के प्रसंस्करण और वेल्यूएडिशन से किसानों, महिला समूहों और युवाओं को मिलेगा रोजगार

 

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश का मिलेट हब बनेगा। उन्होंने कहा कि मिलेट मिशन के तहत किसानों को लघु धान्य फसलों की सही कीमत दिलाने आदान सहायता देने, खरीदी की व्यवस्था, प्रोसेसिंग और विशेषज्ञों की विशेषज्ञता का लाभ दिलाने की पहल की है। हम लघु वनोपजों की तरह लघु धान्य फसलों को भी छत्तीसगढ़ की ताकत बनाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद और राज्य के मिलेट मिशन के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों कांकेर, कोण्डागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर और जशपुर के कलेक्टरों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। एमओयू के अंतर्गत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च हैदराबाद छत्तीसगढ़ में कोदो, कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने, तकनीकी जानकारी, उच्च क्वालिटी के बीज की उपलब्धता और सीड बैंक की स्थापना के लिए सहयोग और मार्गदर्शन देगा। इसके अलावा आईआईएमआर हैदराबाद द्वारा मिलेट उत्पादन के जुड़ी राष्ट्रीय स्तर पर विकसित की गई वैज्ञानिक तकनीक का मैदानी स्तर पर प्रसार हेतु छत्तीसगढ़ के किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम.गीता, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक संजय शुक्ला, उद्योग विभाग के सचिव आशीष भट्ट, संचालक उद्योग अनिल टुटेजा उपस्थित थे। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. विलास ए.तोनापी और मुख्य वैज्ञानिक डॉ. दयाकर राव तथा 14 जिलों के कलेक्टर कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े। देश-विदेश में कोदो-कुटकी, रागी जैसे मिलेट की बढ़ती मांग को देखते हुए मिलेट मिशन से वनांचल और आदिवासी क्षेत्र के किसानों की न केवल आमदनी बढ़ेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान मिलेगी। वहीं मिलेट्स के प्रसंस्करण और वेल्यूएडिशन से किसानों, महिला समूहों और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में कोदो-कुटकी, रागी का उत्पादन होता है। प्रथम चरण में इनमें से 14 जिलों के साथ एमओयू किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि कोदो, कुटकी और रागी जैसी लघु धान्य फसलें ज्यादातर हमारे वनक्षेत्रों में बोई जाती हैं। कोदो, कुटकी और रागी जैसी फसलें पोषण से भरपूर हैं। देश में इनकी अच्छी मांग है। शहरी क्षेत्रों में बहुत अच्छी कीमत पर ये बिकती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में पैदा होने वाली कोदो, कुटकी और रागी वनांचल से बाहर निकल ही नहीं पाई है। अभी तक इन फसलों का न तो समर्थन मूल्य तय था, और न ही इसकी खरीदी की कोई व्यवस्था थी। इतनी महत्वपूर्ण और कीमती फसल उपजाने के बाद भी इसे उपजाने वाले किसान गरीब के गरीब रह गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अब इन फसलों की पैदावार बढ़ाने, इनकी खरीदी की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने और इनकी प्रोसेसिंग कर इन्हें शहर के बाजारों तक पहुंचाने के लिए मिशन-मिलेट शुरू किया है। राज्य सरकार ने कोदो, कुटकी और रागी का समर्थन मूल्य तय करने के साथ-साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दायरे में इन्हें भी शामिल किया है। इससे अब इन लघु धान्य फसलों को उपजाने वाले किसानों को भी अन्य किसानों की तरह आदान सहायता मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि लघु धान्य फसलों की खरीदी छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ की वन-धन समितियों के माध्यम से किया जाएगा। इन फसलों की प्रोसेसिंग करके इनका उपयोग मध्यान्ह भोजन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पोषण आहर कार्यक्रम जैसी योजनाओं में होगा। इनसे तैयार उत्पादों को महानगरों के बाजारों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मिलेट मिशन के आगामी 05 वर्षों के लिए 170 करोड़ 30 लाख रुपए का प्रबंधन डीएमएफ एवं अन्य माध्यमों से किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मिलेट मिशन के अंतर्गत कोदो-कुटकी और रागी की फसल लेने वाले किसानों को 9 हजार रूपए प्रति एकड़ तथा धान के बदले कोदो-कुटकी और रागी लेने पर 10 हजार रूपए प्रति एकड़ आदान सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लघु वनोपजों की तरह लघु-धान्य-फसलों के वैल्यू एडीशन से स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। कांकेर और दुर्गूकोंदल में दो प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित हो चुकी है। स्व सहायता समूहों की बहनों को इससे रोजगार मिल रहा है। लघु-वनोपजों की तरह लघु धान्य फसलों को भी हम छत्तीसगढ़ की नयी ताकत बनाना चाहते हैं। अगले चरण में ऐसे और भी जिलों के साथ एमओयू किए जाएंगे, जहां कोदो, कुटकी, रागी का उत्पादन प्रचुर मात्रा में होता है।
कार्यक्रम में कांकेर जिले में मिलेट प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित करने के लिए अवनि आयुर्वेदा प्राइवेट लिमिटेड तथा महुआ प्रसंस्करण के लिए मेसर्स ब्रज कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड और उद्योग विभाग के मध्य एमओयू किया गया। कांकेर जिले में कोदो-कुटकी और रागी वेल्यू एडिशन और प्रोसेसिंग के लिए अवनि आयुर्वेदा द्वारा 5.34 करोड़ रूपए की लागत से प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी। इस प्रोसेसिंग प्लांट की क्षमता लगभग 5 हजार टन प्रतिवर्ष होगी। इसमें लगभग 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार महुआ प्रसंस्करण के लिए मेसर्स ब्रज कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 25 करोड़ रूपए की लागत से प्लांट लगाया जाएगा, जिसमें प्रत्यक्ष रूप से 75 लोगों को रोजगार मिलेगा।
आई.आईएम.आर. के डायरेक्टर डॉ. विलास ए.तोनापी ने कहा कि वर्तमान समय में लाईफ स्टाईल डिजिजेस और कुपोषण जैसी समस्या के निदान के लिए हमारे भोजन में फूड डायवर्सिटी बढ़ाने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में शुरू हो रहा मिलेट मिशन इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में मिलेट की पैदावार लेने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा आदान सहायता उपलब्ध कराना एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट के रूप में मनाया जाएगा। मिलेट मिशन के माध्यम से वर्ष 2023 तक छत्तीसगढ़ देश में मिलेट हब के रूप में पहचान बनाने में सफल होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक श्री संजय शुक्ला ने कहा कि आई.आई.एम.आर. द्वारा जिलों में विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे जो किसानों को मिलेट का उत्पादन बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन देंगे। राज्य स्तर पर भी सीनियर कंसलटेंट नियुक्त किया जाएगा। ये मास्टर टेªनर के रूप मंे काम करेंगे। उन्होंने बताया कि बस्तर, सरगुजा, कवर्धा और राजनांदगांव में लघु धान्य फसलों के सीड बैंक स्थापित किए जाएंगे।

हुडकों वासियों को जल्द मिलेगी सिवरेज जाम व बदबू से राहत
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने की पहल

भिलाई / शौर्यपथ / हुडकों में रहने वाले लोगों को अब ज्यादा दिन तक खराब सिवरेज लाइन और बेट की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि जल्द ही पूरे हुडकों के सिवरेज लाइन काे पूरी तरह से सुधारा जाएगा और वर्तमान सयम की जरूरत के अनुसार बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में बारिश व घरों से निकलने वाले गंदे पानी का बेहतर तरीके से निकासी हो सकें। रास्तें में गंदा पानी ना बहें। कहीं जाम की स्थिति निर्मित ना हो। किसी के घर में गंदा पानी न घूसे। इसके लिए पूरे हुडको के सिवरेज लाइन बेक लाइन को सुधारकर नए तरीके से बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि जब हुड़को को बनाया और बसाया गया था। तभी यहां के बेकलाइन और सिवरेज लाइन बनाई गई थी। उसके बाद कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। समय के साथ सिवरेज लाइन और बेक लाइन खराब हो गई। आसपास की जमीन पहले की अपेक्षा ऊंची हो गई। इस वजह से बारिश का पानी लोगों के घरों में भर जाता है। सिवरेज लाइन भी पूरे तरह से खराब हो गई। बेहतर तरीके से निकासी नहीं हो पाती है। कई जगह बेक लाइन पूरे तरह से गंदगी से भर गया है। वर्षों से हुडकोवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन अब ज्यादा दिन लोगों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और हुडकों क्षेत्र के पूरे सिवरेज लाइन बेक लाइन की सफाई के साथ पूरी तरह से संधारण कर नए सिरे से बनाने के लिए शासन से स्वीकृति करा ली है। निगम के अधिकारियों को भी विधायक देवेंद्र यादव ने निर्देश दे दिया है कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इस काम को पूरा कराया जाए। विधायक के आदेश पर अधिकारी ने काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि टेंडर लगाया गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूरे हुडकों क्षेत्र के बेकलाइन सिवरेज लाइन का काम शुरू किया जाएगा। करीब 52 लाख की लागत से पूरा संधारण काम किया जाएगा।

वर्जन

52 लाख से होगा संधारण
हुडको क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों लोग वर्षों से बेकलाइन की सफाई नहीं होने, सिवरेज लाइन की समस्या से परेशान है। इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। शासन ने संधारण कार्य के लिए 52 लाख की स्वीकृति दे दी है। हमने टेंडर जारी करने का आदेश भी दे दिया है। आदेश के तहत टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद काम शुरू किया जाएगा। इससे क्षेत्रवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
देवेंद्र यादव, विधायक भिलाई नगर

दुर्ग / शौर्यपथ / अम्बे मेडिकाल स्टोर्सट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित अम्बे मेडिकल स्टोर्स सेक्टर-9 वाले सुधीर खुण्डेलवाल के सांतवा एवं आठवां शाखा जय अम्बे मेडिकल स्टोर्स कांटे्रक्टर कालोनी भिलाई नर्सिंग होम के पास रामनगर में और स्टील सिटी हॉस्पिटल के सामने महाराजा चौक आदर्श नगर दुर्ग में तीजा पर्व के शुभअवसर पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ।
अम्बे मेडिकल स्टोर्स के संचालक सुधीर खण्डेलवाल ने बताया कि रामनगर और आदर्श नगर में आज जो हमारे मेडिकल स्टोर्स के शाखा का जो शुभारंभा किया गया है वह लोगों के मांग के अनुरूप किया गया है। पिछले 21 सालों से लोगों के भरोसे पर खरा उतरा है। हॉस्पिटल एरिया सेक्टर 9 में लोगों को छूट के साथ नरम व्यवहार के कारण जो लोकप्रियता हमारे मेडिकल स्टोर्स के प्रति बढा और लोगों की डिमांड होते गया और सेक्टर-9 हॉस्पिटल एरिया के अलावा हॉस्पिटल एरिया पंजाबी भाईचारा सेैक्टर-9, कृष्णा टॉकीज रोड आजाद मार्केट रिसाली, नंदनी रोड पॉवर हाउस, शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज रोड चौहान पार्क व्यू, पेट्रोल पंप के पास जुनवानी, बस स्टैण्ड दुर्ग के पास हनुमान मंदिर के बाजू में हमारे मेडिलक स्टोर्स की शाखा को पहले प्रारंभ किया गया। जैसे जैसे लोगों का बढिया रिस्पांस मिलते गया और डिमांड बढते गया वैसे वैसे हम अपने अम्बे मेडिकल स्टोर्स का शाखा बढोत्तरी करते गये ताकि कम कीमत पर लोगों अच्छी ब्रांड कंपनियो की दवाओं के साथ स्वास्थ्य से संबंधी अन्य चीजे छूट के साथ लोगों को प्रदान कर उनकी सवा करते रहे।

दुर्ग / शौर्यपथ / जब से पर्यूषण पर्व प्रारंभ हुआ है तब से लगातार त्याग तपस्या करने वालों का तांता लगा हुआ है। आज इसके सातवे दिन भी जैन समाज के बड़ी सख्या में लोग पहुंचे।
जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में संत रतन मुनी एवं विवेक मुनि के सानिध्य में चातुर्मास गतिमान है धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत श्री गौरव मुनि ने कहा जीवन में चार बातों की हमेशा आवश्यकता होती है। संपत्ति, शक्ति ,संस्कृति और संस्कार मानव जीवन में इन सभी की सार्थकता है आज का प्रवचन संस्कार विषय पर केंद्रित था संस्कार चार प्रकार के बताए जाते हैं गर्भ संस्कार पूर्वक संस्कार माता-पिता का संस्कार ,वातावरण या संगत से प्राप्त संस्कार। मनुष्य जिस प्रकार के वातावरण में रहता है उसमें वैसे संस्कार पनपते जाते हैं साधु संतों एवं गुरु भगवंतो के सानिध्य में रहने वाले ज्यादा संस्कारवान होते हैं अपेक्षाकृत दूसरे लोगों के साथ रहने वालों के
अच्छे संस्कारों से चरित्र का निर्माण होता है जो एक उच्च गति को प्राप्त करता है। जीवन में संस्कार मिलने के चार स्थान माने जाते हैं माता पिता गुरु और ज्ञानी महापुरुष अगर जीवन में सुखी रहना है तो हमें क्या करना चाहिए गुरु भगवंत ने कहां कौन क्या कर रहा है ,कौन क्यों कर रहा है ,कौन कैसे कर रहा है इन चार बातों से आप जितने दूर रहोगे आप इतने सुखी रहोगे आज मनुष्य अपने दुख से कम दुखी हैं दूसरों के सुख से ज्यादा दुखी है जीवन में जितनी ज्यादा आवश्यकता है पालोगे वही आवश्यकता आपके दुख का कारण बनते जाएगी इसलिए जीतने सीमित संसाधनों से जीवन यापन हो सके उतने संसाधनों का संयोजन हमें करना चाहिए

भिलाई / शौर्यपथ / नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति दुर्गोत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लाल मैदान में आगामी नवरात्र उत्सव को देखते हुए पंडाल निर्माण के लिए पूर्व भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया। भूमिपूजन समिति के मुख्य पुजारी आचार्य बृजवासी महाराज द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति वरिष्ठ संरक्षक महिमानंद सिंह ठाकुर, अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, महामंत्री विजय सिंह, उपाध्यक्ष गोविंद राजपूत, कोषाध्यक्ष शिव प्रजापति, पूजा प्रभारीगणों में अजरंगी गुप्ता, आकाश गुप्ता, विपिन प्रधान, दिलीप सहित जयप्रकाश आर्य, धनंजय सिंह, सुरेश प्रजापति, ऋषभ वर्मा, मनोज तिवारी सहित समिति के सभी सम्मानिय सदस्य उपस्थित थे। यह लालमैदान दुर्गोत्सव समिति के आयोजन का 50 वां वर्ष है।
समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से आने वाले वर्ष में जिस भव्यता और अनोखे पंडाल के लिए लाल मैदान प्रदेश ही अपितु पूरे देश में जाना जाता है उसी भव्यता और समाज को एक नये संदेश देने वाले पंडाल के साथ लालमैदान अगले शारदीय नवरात्र में भक्तों को देखने को मिलेगा। महामंत्री विजय सिंह और उपाध्यक्ष गोविंद राजपूत ने बताया कि आयोजन के 50 वें स्वर्णिम वर्ष की बहुत सी तैयारियां समिति ने कर रखी थी परंतु जैसा कि लाल मैदान दुर्गोत्सव समिति अपनी धार्मिक आस्था के साथ-साथ अपने सामाजिक नैतिक जिम्मेदारियों को भी भलीभांति समझती है और कोरोना महामारी के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए, समिति ने सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया कि इस वर्ष भी लाल मैदान में नवरात्र उत्सव का कार्यक्रम पिछले वर्ष की ही भांति सरकारी गाइड लाइंस का पालन करते हुए सादगी से परंतु पूरे विधि-विधान से मनाया जायेगा।

लोगों को भारी पडऩे लगा है नवनिर्माण में लेटलतीफी
बड़े बड़े गड्ढों से बारिश का पानी भरन से हो रही है दुर्घटनाएं

दुर्ग (भिलाई )/ शौर्यपथ / सिरसा गेट चौक से लेकर उमदा होते हुए ट्रांस्पोर्ट नगर और हथखोज जाने वाले भिलाई-चरोदा नगर निगम के गौरव पथ में इन दिनों आवाजाही खतरनाक बेहद ही खतरनाक हो गई है। इस सड़क के नवनिर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। जगह-जगह बने गड्ढों में पानी भरने से बरिश के इस मौसम में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है।
ज्ञातव्य हो कि भिलाई-3 के गौरव पथ का नवनिर्माण चल रहा है। इसके लिए 16.19 करोड़ रुपए की निविदा प्रक्रिया साल भर पहले पूरी हो चुकी है। बीते फरवरी महीने में निगम ने निर्माणी एजेंसी को सीमांकन कराते हुए ले आउट प्रदान कर दिया है। लेकिन निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार के चलते गौरव पथ के बनने में अभी लंबा समय लग सकता है। निर्माण कार्य में लेटलतीफी के चलते पहले से ही जर्जर हो चुकी गौरव पथ की हालत बद से बदतर हो गई है। जगह-जगह बने गड्ढों के चलते बारिश के इस मौसम में इस सड़क से आवाजाही खतरनाक साबित हो रही है।
गौरतलब रहे कि भिलाई-3 की यह गौरवपथ सिरसा गेट चौक से हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर की आपस में जोड़ता है। हथखोज में अनेक भारी उद्योग लगे हुए हैं। वहां तक जाने वाली भारी वाहन भी इसी सड़क से गुजरती है। नगर पलिका काल में वर्ष 2005 से 2010 के बीच सिरसा गेट चौक से उमदा के बीच गौरव पथ का निर्माण हुआ था। लगभग 5 साल पहले इसका संधारण कराया गया था। इसके बाद बीते वर्ष इसके नवनिर्माण की योजना बनायी गई। लेकिन समय-समय पर जरुरत के मुताबिक संधारण कार्य नहीं होने से सड़क जगह-जगह टूटकर खराब हो गई है। ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज से उमदा के त्रिसंगम चौक के बीच जिला उद्योग केन्द्र की पहल पर औद्योगिक विकास निगम ने अच्छी सड़क का निर्माण कराया है। लेकिन त्रिसंगम चौक से लेकर सिरसा गेट चौक तक नगर निगम के आधिपत्य वाली गौरव पथ की हालत खराब होने से वाहन चालकों को बहुत अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह दिक्कत गौरव पथ के नवनिर्माण पूरा होने पर ही खत्म हो सकती है। लेकिन जिस रफ्तार से काम चल रहा है उससे अभी राहत मिलने में लंबा समय लग सकता है।

कमरे में आपत्तिजनत सामान मिलने पर पत्नी से हुआ था विवाद
रक्षाबंधन के पहले पत्नी को छोड़कर आया था उसके मायके

दुर्ग / शौर्यपथ / घर के पंखा में एक जवान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन के कुछ दिन पहले उसके कमरे में आपत्तिजनक सामान मिला था जिसके उसकी पत्नी का किसी और से संबंध होने का शक हुआ था और इस कारण उसकी पत्नी से युवक का विवाद हुआ और रक्षाबंधन के तीन दिन पूर्व वह अपनी पत्नी को उसके मायके बीरगांव छोड़ आया था और आपत्तिजनक सामान मिलने की जानकारी युवक ने अपने ससुर को भी दी थी उसके बाद उसके ससुर से भी इसका विवाद हुआ था। उसके पश्चात युवक अपने घर वापस आ गया था।
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम राकेश कुमार सेन 31 वर्ष है। युवक गुरुवार को सुबह 10.30 बजे अपने कमरे में गया था। दोपहर को राकेश की मां उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई थी। पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसकी मां वापस लौट आई थी। जब रात भर वो कमरे से बाहर नहीं निकला था। तब राकेश का भाई शुक्रवार को सुबह 7 बजे दरवाजा खटखटाने लगा, फिर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर राकेश के भाई ने दरवाजा तोड़ दिया। जहां अंदर पंखे पर फांसे के फंदे पर राकेश लटका हुआ था और उसकी मौत हो गई थी।
मजदूरी करता था राकेश
मृतक राकेश के परिवार वालों ने उसके बाद घटना की जानकारी जामुल पुलिस को दी उसके बाद पुलिस उसके घर पहुंच कर मौका मुआयना करने के बाद उसके डेथ बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि राकेश मजदूरी का करता था और उसका एक 2 साल के बेटा भी है।

 

दुर्ग / शौर्यपथ / मोहन नगर पुलिस ने आज एक बड़ी चोरी का खुलास किया है। चोरी के इस घटना को अंजाम देने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढे 11 लाख रूपये का सामान और नगदी भी पुलिस ने बरामद की है। चोरी के पैसे से एक आरोपी ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगवा लिया था। सीएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि मोहन नगर थाना अंतर्गत साकेत कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम कृष्ण चौधरी(70) जो कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी के रिटायर्ड कर्मचारी है।
उनके यहां चोरो ने गत 12 अगस्त को उस समय धावा बोलकर उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे नगदी के साथ ही सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिये थे जब वह अपने रिश्तेदार से मिलने भिलाई सेक्टर 2 गये थे और जब वह रात्रि 11 बजे अपने घर वापस आये तो घर का ताला टूटा मिला था उसके बाद वे मोहन नगर थाना पहुंच कर अपने घर से हुए नगदी और सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों के चोरी होने की लिखित शिकायत किये थे।
उसके बाद मोहन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। गठित टीम की सूचना मिली कि कातुलबोर्ड निवासी शंकरनाथ उर्फ बिट्टू(21) और हनुमान नगर निवासी आकाश यादव उर्फ गोल्डी (21) पिछले कुछ दिनों से अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च कर रहे है। सूचना के आधार पर दोनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और पूछताछ में साकेत कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा हुआ। आरोपियों ने बताया कि चोरी के जेवरात को रायपुर गोलबाजार निवासी ज्वेलर्स करन पटेल (25) को बेच दिया है। उसके बाद करन को हिरासत में लेकर चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात जब्त कर लिए।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन हजार रुपए नगदी के साथ 235 ग्राम सोने के जेवर, चांदी की पायल,बिछिया, चार मोबाइल,तीन घड़ी समेत सारा सामान बरामद किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करके उन्हें जेल भेज दिया गया है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)