March 28, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

नई दिल्ली / शौर्यपथ / लोकसभा  चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है सभी राजनैतिक दल चुनावी मोड में आ चुके है वही नई दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है कि ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है . ED ने शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को 09 सम्मान भेज चुकी है . मिली जानकारी के अनुसार जाँच में सहयोग ना करने के मामले में ED ने यह कार्यवाही कि . इस कार्यवाही के बाद चुनावी सीजन में यह मामला आने वाले समय में राजनीती के कई रंग सामने लाएगा . उधर मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया एवं केंद्र सरकार के रवैये को तानाशाह बताया .

देखे वीडियो

https://www.youtube.com/live/I-jgL0qvQyo?si=bKO827rUf75ASD0P

साभार DNA न्यूज़

 

दुर्ग / शौर्यपथ / देश में लोकसभा का खुमार तेजी से बढ़ता जा रहा है . देश में लोकसभा चुनाव ०७ चरणों में हो रहे है . हाल ही में एग्जिट पोल नतीजो को पलटते हुए भाजपा ने प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई . पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय निर्दलीय पार्षदों का रुख काग्रेस की ओर जाते देखा गया किन्तु वर्तमान लोकसभा में अब वही निर्दलीय पार्षद जो कांग्रेस की ओर रुख किये थे अब भाजपा की ओर रुख कर रहे . हाल ही में रिसाली निगम के दो कांग्रेसी पार्षद भाजपा के कार्यकर्त्ता सम्मलेन में देखे गए जिससे राजनितिक चर्चो का बाजार गर्म हो गया . वैसे ये कांग्रेसी पार्षद निर्दलीय चुनाव जीत कांग्रेस में शामिल हुए थे अब भाजपा की बैठक में दिखने पर चर्चाये गर्म है ..

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षा की निगरानी के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया। हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा अंतर्गत आज जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन की परीक्षा आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल एवं उडऩदस्ता दल क्रमांक 1 द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव, परसबोड़, उपरवाह, तिलई का निरीक्षण किया गया। परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह व उडऩदस्ता दल  क्रमांक 3 द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुपरी, बक्शी स्कूल, गुरूनानक स्कूल, कन्हारपुरी तथा सहायक संचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर व उडऩदस्ता दल 4 द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एलबी नगर, मडिय़ान, बागरेकसा, बोरतलाव का निरीक्षण किया गया।  जिले में आज आयोजित परीक्षा में उपस्थित बच्चों की संख्या 7974 एवं अनुपस्थित बच्चों की संख्या 38 रही तथा किसी प्रकार का नकल प्रकरण दर्ज नहीं पाया गया।

रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार पर लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिनायकवादी मोदी सरकार ने पहले कांग्रेस की चुनी हुई सरकारों को गिराया, डर और लालच से नेताओं की खरीद फरोख्त की और जो नेता नहीं झुके उनके ऊपर ईडी, आईटी और सीबीआई जैसे जांच एजेंसियों का अंकुश लगाया, उसके बाद अब जब देश में आम चुनाव हो रहे हैं, आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पार्टी को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रही है। 30 साल पुराने आधारहीन मामले का बहाना करके ठीक चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को जप्त करना अलोकतांत्रिक है। तानाशाही मोदी सरकार धनबल और केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग से विपक्ष को डराने और लोकतंत्र को खत्म करने आमादा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि मोदी सरकार लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्र करके विपक्षी दलों के सीमित संसाधनों को भी छीनने का काम कर रही है। कांग्रेस की पिछली सरकारों ने 70 सालों से निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ लोकतंत्र की जो छवि बनाई थी, केंद्र की मोदी सरकार और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व उसके खिलाफ काम कर रही है। भाजपा ने विपक्षी दलों से साधन, संसाधन छीनकर एकाधिकार स्थापित करने का षड्यंत्र रचा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस चुनावी बॉन्ड स्कैम को गैर कानूनी और असंवैधानिक करार दिया उसमें मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी की बदनीयती उजागर हुई है। जो तथ्य सामने आए हैं जो बेहद चिंताजनक है शर्मनाक है देश के जांच एजेंसियों ईडी, आईटी को हफ्ता वसूली गैंग के रूप में संचालित किया जाना, ब्लैकमेलिंग और रिश्वतखोरी के स्पष्ट प्रमाण के बावजूद बड़ी बेशर्मी से साजिश करके मुख्य विपक्षी दल का बैंक खाता फ्रीज कर देना निंदनीय है। डरी हुई मोदी सरकार कांग्रेस के बैंक खातों को जप्त करके यह चाहती है की पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव ना लड़ पाए और इसके लिए आयकर विभाग के माध्यम से बाधा उत्पन्न कर रही है। विगत 10 वर्षों के दौरान नोटबंदी हो या पीएम केयर फंड का मामला, भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार की गतिविधियां संदिग्ध रही है, लेकिन उस पर आयकर विभाग को कोई एतराज नहीं है।राजनीतिक दल पर आयकर की देयता नहीं है, भाजपा ने कभी कोई आयकर कर नहीं दिया है, लेकिन दुर्भावनापूर्वक 30 साल पुराने मामले के बहाने ऐन चुनाव के वक्त कांग्रेस को लक्ष्य करके बैंक खातों पर रोक लगाना लोकतांत्रिक है।

कलेक्टर ने ली स्वीप कोर कमेटी की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लोगों को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जायेगा। कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक ली और जागरूकता अभियान चलाने आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि घर-घर जाकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस हेतु तीन दिवस के भीतर कार्ययोजना बनाकर सभी अधिकारी प्रस्तुत करें। पंचायत स्तर पर सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, महिला समूह और कोटवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उनके माध्यम से लोगों को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जाए।    
       कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जनपद सीईओ और शहरी क्षेत्रों में सभी सीएमओ को शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु स्वीप गतिविधि चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदान प्रतिशत जिले के औसत से कम है, वहां दीवार लेखन, बैनर, पोस्टर, नुक्कड़, नाटक, संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने दिव्यागंजनों और वनांचल क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए भी विशेष अभियान चलाने, महाविद्यालयों में निबंध-लेखन, वाद-विवाद, रंगांली, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि विभिन्न व्यापारी संघ, सामुदायिक सहभागिता, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड आदि के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।
  कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न विभाग के अमले ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनके माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाए। शासकीय भवनों में मतदाता जागरूकता पोस्टर लगाया जाए। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ पेयजल एवं छाया हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने कहा कि जहां मतदान प्रतिशत कम है, उसमें ज्यादा कार्य करने की जरूरत है। जिला स्तर के अधिकारी वहां स्वयं जाकर स्वीप गतिविधि का अवलोकन करें और शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की तरह हमें इस बार भी पूरी तत्परता एवं सक्रियता से कार्य करना है और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर काम करना है। उन्होंने कहा कि जिले के औसत मतदान प्रतिशत से कम वाले मतदान केंद्रों को चिन्हांकित कर स्वीप गतिविधि के माध्यम से मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा। स्वीप गतिविधियों का जिला स्तर पर निगरानी रखी जायेगी। जहां मतदान प्रतिशत बढ़ेगा, उसे जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, तीनो अनुविभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित स्वीप कोर समिति के सदस्यगण और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

शहर जिला महिला कांग्रेस पश्चिम ब्लाक की वार्ड में चलो अभियान

  दुर्ग / शौर्यपथ / शहर जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती कन्या ढीमर के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती भूमिका देशमुख,शहर उपाध्यक्ष श्रीमती किरण देशमुख के द्वारा वार्डो में मतदाताओं में जोश भरने के लिए लगातर वार्डवार बैठक लिया जा रहा है।पश्चिम ब्लाक के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 मरार पारा में बैठक रखी गई।इस बैठक में श्रीमती मंजू अरुण वोरा,श्रीमती राधिका राजेन्द्र साहू,महिला कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती कन्या ढीमर,पार्षद विजयंत पटेल,मीना साहू,रत्ना नारमदेव,थामिन साहू विशेष रूप में भारी संख्या में वार्ड के रहवासी उपस्थित थे।
  बैठक में कहा गया कि एकमत होकर कांग्रेस प्रत्यशी राजेन्द्र साहू को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।उन्होंने कहा देश की तरक्की और खुशहाली के लिए केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाना अतिआवश्यक है।शहर महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने वार्डो के नागरिको के बीच जाकर दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को जीतने के लिए महिला मोर्चा ने कमर कस ली है।मतदाताओं के बीच जाकर कांग्रेस के घोषणा पत्र का लाभ बैठक वार्डवार के नागरिकों को बता रही है और बैठक में राजेंद्र साहू के लिए नागरिको से आशीर्वाद मांग रही है।जिसमें महिलाओं को कांग्रेस के घोषणा पत्र दिए गए योजनाओं के बारे प्रदेश प्रवक्ता हेमा साहू, रत्ना नारमदेव एवं वीणा साहू ने वार्ड के नागरिको के बीच रखा।
  राजेन्द्र साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील की बैठक के अवसर पर उपाध्यक्ष खुशबू साहू,पिंकी साहू ,बीनू राजपूत एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही। बैठक कार्यक्रम के संचालन डॉ अश्वनी जांगडे मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया।वार्ड के बैठक में कांग्रेस की घोषण पत्र की जानकारी देते हुए कहा सबसे गरीब परिवार की एक महिलाओं को हर वर्ग एक लाख रुपए की गारंटी दी जाएगी. महिलाओं का आधा हिस्सा सभी बहाली में आशा आंगनबाड़ी और मिड - डे मील योजना से जुड़ी महिलाओं का वेतन में वृद्धि किया जाएगा पंचायत में अधिकतर मैत्री की नियुक्ति से रोजगार भी बढ़ेगा जो महिलाओं को कानूनी अधिकार दिलाने में मदद करेगा और कहा सावित्रीबाई फूलों छात्रावास योजना के तहत हर जिले में कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक हॉस्टल खोलने कभी वादा किया है।

 दुर्ग / शौर्यपथ / बुधवार की रात को सुपेला गदा चौक से कोहका के बीच हुए हादसे में मृत मणिराम के परिवार को न्याय दिलाने लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। गुरुवार दोपहर को मृतक के परिजनों व लोगों ने मिलकर अंवतिबाई चौक पर चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजनों के समर्थन में लोगों ने की मांग थी कि उनके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए और परिवार को आर्थिक मदद के लिए 10 लाख का मुआवजा दिया जाए।
  बता दें बुधवार रात 10 से 11 बजे के बीच गदा चौक सुपेला से कोहका की ओर स्कूटी में जा रहे मणिराम को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दी। इस हादसे में मणिराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार रूप राम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक मणिराम टेंट का सामान पहुंचाने कोहका जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। मणिराम के परिवार में चार बेटियां व एक बेटा है और इनके मृत होने से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। वहीं इस हादसे के बाद गुरुवार को अवंतिबाई चौक कोहका में लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
आरोपी को कड़ी सजा और परिजनों के लिए मुआवजे की मांग
  चक्काजाम के दौरान लोगों का आक्रोश इतना था कि पूरी सड़क को महिलाओं ने श्रृंखलाबद्ध होकर घेर लिया। वहीं बीच सड़क पर परिजनों के साथ लोग नारेबाजी करने लगे। मृतक की बेटियों का कहना था कि उनके सिर से पिता का साया छिन गया और उन पर आर्थिक संकट भी आ गया है। पिता की मौत के जिम्मेदार पिकअप चालक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग के साथ ही इन लोगों ने उचित मुआवजा व परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। मौके पर मौजूद भीड़ ने भी इनकी मांगों का समर्थन किया। लोग जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक चक्काजाम नहीं खालने की जिद पर अड़े रहे।
25000 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी
   चक्काजाम की सूचना के बाद पुलिस के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लोगों को काफी समझाइश दी गई लेकिन को कोई हटने को तैयार नहीं था। मौके पर पहुंची एसडीएम लोकेश ध्रुव ने तात्कालिक सहायता के तौर पर 25000 रुपए दिए। इसके साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को संविदा पर दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी देने का आश्वासन दिया। साथ ही सरकार की ओर से दिए जाने वाले मुआवजे का भी आश्वसन दिया। एसडीएम द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान लगभग तीन घंटों तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही।

 रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय पॉवर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का गुरूवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव एवं कार्यपालक निदेशक श्री एम एस चौहान ने कहा कि बॉडी बिल्डिंग और पॉवर लिफ्टिंग जैसे खेल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक बल को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर कंपनी ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करती है ऐसे में उनके अधिकारी – कर्मचारी हमेशा ऊर्जा से भरे रहे यह प्रबंधन का प्रयास रहता है। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक श्री के एस मनोठिया ने कहा कि पॉवर कंपनी में इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों का शामिल होना दर्शाता है कि व्यक्ति शारीरिक बल से नहीं मनोबल से युवा होता है। उद्घाटन अवसर पर आयोजन के प्रभारी श्री मनोज वर्मा ने आई हुई टीमों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं आयोजन के संबंध में प्रकाश डाला।
   क्षेत्रीय कला एवं क्रीड़ा  परिषद के सचिव श्री विनय चंद्राकर ने बताया कि 21-22 मार्च को पॉवर कंपनी मुख्यालय परिसर में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में 8 क्षेत्रीय टीमों के 57 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। पहले शक्तित्तोलन ( पॉवर लिफ्टिंग) की आठ वर्गों में प्रतिस्पर्धा हो रही है वहीं दूसरे और अंतिम दिन शरीर सौष्ठव ( बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में  रायपुर क्षेत्र, रायपुर सेन्ट्रल, दुर्ग , बिलासपुर, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा और जगदलपुर की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।
 उद्घाटन अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के पूर्व सचिव श्री आर के बंछोर, कार्यपालन अभियंता श्री आशीष अग्निहोत्री, श्री व्ही के तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

मोहला / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दण्डा धिकारी अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। उन्होंने इसका कड़ाई से पालन करने कहा है । उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया गया है। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे। लोकसभा निर्वाचन कार्य के साथ ही आगामी त्यौहारों होली एवं रामनवमी पर्व में कानून व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। साथ ही उन्होने कहा धार्मिक स्थलों का उपयोग किसी भी रूप में चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए नहीं किया जाएगा।
       कलेक्टर श्री जयवर्धन ने पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पिएचई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र एवं पुलिस फोर्स के जवानों के रुकने के स्थान में जहां पेयजल की समस्या से संबंधित स्थान का चिन्हांकन व केन्द्र का निरीक्षण कर वहां समय से पहले पानी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा मतदान कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस फोर्स के जवानों के ठहरने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान केन्द्रों व पुलिस पोर्स जवानों के रूकने के स्थान में पेयजल, प्रकाश, बाउंड्रीवाल, छांव, रैम्प, साफ-सफाई, उपचार सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की वास्तविक स्थिति का अवलोकन कर जो भी समस्या आ रही है उसे समय से पूर्व निराकरण करें। ताकि मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक आने-जाने में कोई समस्या ना हों। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट के अंतर्गत दिव्यांगजनों को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई हैं। ऐसे बुजुर्ग मतदाता जो मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में सक्षम नहीं होंगे वे भी मतदान कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा एफएसटी, एसएसटी सभी टीम की कार्यवाही समय से पूर्व निराकरण हो। साथ ही इस दौरान जिले में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आये तो पुलिस प्रशासन टीम का सहयोग ले कर त्वरित कार्यवाही करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन अथवा अन्य किसी चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 में फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
       पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने कहा कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया को निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य सजगता एवं सक्रियतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि मोहला-मानपुर-अं.चौकी जिला महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है। जहां से अवैध परिवहन, नगदी, शराब या अन्य नशे की सामग्री एवं अन्य सामग्री आने की संभावना रहती है। जिसकी ईमानदारी से जांच नियमित करना होगा। उन्होंने पारदर्शिता के साथ कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के साथ आगामी होली त्यौहार एवं अन्य त्यौहार आने वाले है। जिले में सामाजिक सौहार्द्र  बना रहे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को देखते हुए जिले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस फोर्स आने वाली है जिसके रहने, पेयजल, प्रकाश सहित अन्य बुनियादी सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, तहसीलदार, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिले में इन दिनों रेत का अवैध व्यापार अपनी चरम सीमा पर है स्थिति यहाँ तक है कि रेत परिवहन करने वाले वाहन मालिको के चालाक भी इस अवैध परिवहन की बात को खुले आम स्वीकार कर रहे कि बिना रायल्टी के धमतरी जिले से अवैधानिक तरीके से रेत का परिवहन कर रहे है . कोई वहां 60-७० किलोमीटर का सफ़र तय कर दुर्ग में रेत बेच रहा तो कोई 90-100 किलोमीटर का परिवहन कर यह व्यापार कर रहा . किसी एक व्यक्ति द्वारा अगर रेत परिवहन किया जाता तो यह भी माना जा सकता है कि विभाग को इसकी जानकारी न हो किन्तु . शौर्यपथ समाचार द्वारा पिछले तीन दिनों में जितने भी वाहन चालको से चर्चा की सभी का कहना यह रहा कि बिना रायल्टी के ही परिवहन कर रहे है . रायल्टी के विषय में जानकारी ही यह दर्शाती है कि वाहन चालको को भी अवैध रूप से परिवहन की जानकारी है .
  जिले में खनिज विभाग में शासकीय कर्मचारियों की लम्बी फौज है बावजूद इसके प्रतिदिन दर्जनों रेत की गाडिया शहर में प्रवेश कर रही और व्यापार कर रही . बड़ी बड़ी हायवा में रेत परिवहन करने पर रायल्टी की राशि लगभग ४ से साढ़े चार हजार का राजस्व शासन को प्राप्त होता है किन्तु बिना रायल्टी के परिवहन के कारण प्रतिदिन शासन को लाखो रूपये के राजस्व की हानि हो रही किन्तु इस पर खनिज विभाग दुर्ग द्वारा लगाम लगाने की दिशा में किसी तरह की पहल न करना एक गंभीर विषय है .
उच्च अधिकारी भी है मामले में मौन ...
   खनिज विभाग दुर्ग में ऐसे तो कई अधिकारी कर्मचारी कार्य रत है किन्तु उच्च अधिकारी खनिज विभाग दीपक मिश्र ही मामले में निष्क्रियता दर्शाए तो अधिनस्त अधिकारी / कर्मचारी की तो बात ही क्या कही जाए . शौर्यपथ समाचार पत्र ने तीन दिन पूर्व ही खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा को अवैध तरीके से हो रहे रेत परिवहन की जानकारी प्रमाण सहित सोशल मिडिया में देने के साथ फोन पर भी सुचना दी गई किन्तु विभागीय प्रमुख की निष्क्रियता कहे या फिर लापरवाही जो शासन के राजस्व के लाखो के नुक्सान के बाद भी मामले पर मौन साधे हुए है . विभाग में मिलने का प्रयतन भी किया गया किन्तु कार्य की व्यस्तता की बात सामने निकल आई .
  पिछले टी - चार दिनों में शौर्यपथ समाचार ने कई ऐसे वहां जो सुबह सुबह चौक चौराहों में रेत डंप करने के मालिको के निर्देशों का इंतज़ार करते हुए पाए गए उनके लोकेशन फोटो निम्मानुसार है ....
वाहन मालिको के अलग अलग जवाब , कुछ ने दी धमकी तो कुछ ने बताया अधूरा नियम ...
मैत्री बाग़ चौक से उतई टेम्पो स्टैंड के बीच सुबह ६ बजे से 7 बजे अगर एक चक्कर लगाया जाए तो कई रेत के वहां सडको पर दिख जायेंगे . कई वाहन चौक चौराहों में निर्देशों का इंतज़ार करते हुए नजर आ जायेंगे . शौर्यपथ समाचार पत्र ने इसमें से कुछ वाहन मालिको से फोन में चर्चा भी की जिसमे कई चौकाने वाली बाते सामने आई .
  कई वहां मालिको का यह कहना कि रायल्टी पर्ची हमारे पास है और जब विभाग मांगेगा तो उन्हें दिखा दिया जाएगा जबकि नियम अनुसार रायल्टी पर्ची वाहन चालाक के पास ही उपलब्ध होनी चाहिए ना कि किसी अन्यत्र स्थान वही कई वाहन मालिको का यह कहना कि बिना रायल्टी पर्ची के ही चलता है कोई जाँच नहीं होती . कुछ वहन चालको का कहना कि रायल्टी पर्ची कटाने से रेत की कीमत बढ़ जाति है और कमाई कम होती है . एक चालाक ने तो यह भी कहा कि वाहन मालिक और अधिकारियो की सेटिंग होगी कुछ ना कुछ हम तो बिना रायल्टी पर्ची के ही आते है .
नो एंट्री समय में फर्राटे से दौड़ रहे हेवी वाहन ....
  दुर्ग शहर का शायद ही कोई ऐसा चौक बचा हो जहाँ हेवी वाहन की चपेट में आने से किसी मासूम या किसी बुजुर्ग की असमय मौत न हुई हो बावजूद इसके लालची और नियमो को ताक में रख कर वाहन चलाने वाले शहर में नो एंट्री टाइम जोन में भी खुले आम सडको पर वाहन दौड़ा रहे है . वर्तमान समय में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है बावजूद इसके नो एंट्री टाइम जोन में हेवी वाहनों का सड़क में फर्राटे भरना यातायात विभाग की निष्क्रिता को दर्शाता है .

               

Page 7 of 2444

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)