Print this page

अवैध गुटखा फैक्टरी पर राजनांदगांव पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही बंद पड़ी फैक्टरी पर रात मे अवैध रूप से सितार व अन्य कम्पनी का गुटखा बनाने का करते थे काम Featured

राजनांदगांव / शौर्यपथ /

 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान एवं अवैध गतिविधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक राजनादगांव अमित पटेल के नेतृत्व में दिनांक 26-11-2022 के शाम 5-30 बजे थाना सोमनी थाना कोतवाली थाना लालबाग एवं सायबर सेल राजनांदगांव की टीम गठित कर संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना सोमनी क्षेत्रन्तर्गत ग्राम जोरातराई कोपेडीह मार्ग पुलिया के पास में बंद फैक्ट्री में अवैध रूप से गुटखा तम्बाखु/जर्दा युक्त (सितार व अन्य कम्पनी का गुटखा) बनाने की फैक्टरी संचालित किया जा रहा था जिसे घेराबंदी कर रेड़ कार्यवाही की गई।
   मौके पर सुपरवाइजर भंवर लाल चैधरी पिता स्व0 धानीराम चैधरी उम्र 45 साल साकिन मांजी थाना डेगाना जिला नागोर राजस्थान से मौके धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया गया जिसके द्धारा कोई कागजात पेश नही करने पर थाना सोमनी पुलिस द्वारा 0/22 धारा 102 जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से गुटका केमिकल तरल पदार्थ, कटिंग सुपारी, बिड़ी पत्ती तंबाकू, गुटखा मसाला पाउडर, केसर युक्त गुटखा, ठंडाई केसर युक्त गुटखा, परप्यूम तरल पदार्थ, जर्दा, कत्था पाउडर, कत्था चूना पदार्थ से तैयार केसर युक्त पाउच, सितार पाउच के प्लास्टिक रोल, सितार पैकिग गुटखा जुमला कीमती 8214819/- रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।


दुर्ग से जुड़े है मालिक के तार पिछले साल  मोहन नगर पुलिस ने की थी कार्यवाही ...
पिछले साल गर्मी के मौसम में मोहन नगर पुलिस द्वारा लगभग 8 लाख रूपये के अवैध गुटखा पर कार्यवाही की गयी थी जिसमे दुर्ग जवाहर नगर के मकान में अवैध गुटखा स्टोर करने की बात भी सामने आई थी . बड़ा सवाल यह है कि क्या राजनंदगांव पुलिस अब इस अवैध फेक्ट्री के मालिक और संचालक की भी जन्च्करेगी या सिर्फ सुपरवाइसर पर कार्यवाही कर मामला ठन्डे बसते में चला जायेगा . बाज़ार में चर्चा यह भी है कि इस अवैध गुटखा फेक्ट्री के ने हर बार राजनैतिक पहुँच का इस्तमाल किया है और परदे के पीछे रहा है ऐसे में अब देखना यह है कि राजनंदगांव पुलिस असली मालिक को परदे के सामने लाती है या फिर एक बड़ा खेल परदे के पीछे हो जायेगा ...

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ