Print this page

भिलाई इस्पात संयंत्र ने सितंबर में रचा नया इतिहास उत्पादन, प्रेषण और दक्षता — तीनों मोर्चों पर देश में नया मानदंड स्थापित Featured

  • Ad Content 1

एसएमएस-3, रेल मिल और लॉन्ग रेल कॉम्प्लेक्स में रिकॉर्ड प्रदर्शन; बीएसपी बना देश का सबसे कुशल इस्पात उत्पादक


  भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) ने सितंबर 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से उत्पादन, प्रेषण और परिचालन दक्षता के नए कीर्तिमान रच दिए।
सेल (SAIL) परिवार के इस प्रमुख संयंत्र ने यह उपलब्धि हासिल कर न केवल अपनी तकनीकी श्रेष्ठता और टीम भावना का परिचय दिया है, बल्कि यह साबित किया है कि भिलाई आज भी भारत के इस्पात उद्योग का धड़कता हुआ हृदय है।

संयंत्र प्रबंधन ने इसे “भिलाई की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता का स्वर्णिम अध्याय” बताते हुए सभी कर्मियों को बधाई दी।


?️ उत्पादन में नये कीर्तिमान 

भिलाई इस्पात संयंत्र की इस्पात गलनशाला–3 (SMS–3) ने सितंबर माह में 1,16,493 टन ब्लूम का उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया, जो पिछले वर्ष (सितंबर 2024) के 1,14,404 टन के सर्वोत्तम स्तर से अधिक है।

रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल (RSM) ने भी 1,33,366 टन फिनिश्ड रेल्स और 1,22,081 टन प्राइम रेल्स का उत्पादन कर अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
वहीं, लॉन्ग रेल कॉम्प्लेक्स (LRC) ने 98,238 टन का उत्पादन कर सितम्बर 2023 के 84,322 टन के पूर्ववर्ती आंकड़े को पीछे छोड़ दिया।


? प्रेषण में भी नई ऊँचाइयाँ

प्रेषण के क्षेत्र में बीएसपी ने लॉजिस्टिक्स और मार्केटिंग समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
यूआरएम में लॉन्ग रेल्स लोडिंग 81,719 टन तक पहुँची, जबकि कुल लॉन्ग रेल लोडिंग 96,744 टन रही।
प्राइम रेल्स लोडिंग 1,18,428 टन के साथ अब तक का सर्वाधिक स्तर रहा।

सेलेबल स्टील (Saleable Steel) की लोडिंग 4,72,628 टन रही, जो पिछले वर्ष के 4,30,344 टन के रिकॉर्ड को पार करती है — यह बीएसपी की वितरण दक्षता और बाजार में मांग की मजबूती का प्रमाण है।


⚙️ तकनीकी दक्षता में निरंतर सुधार

तकनीकी मापदंडों में भी संयंत्र ने शानदार सुधार दर्ज किया —

  • ब्लास्ट फर्नेस-6 में सीडीआई दर (CDI rate) 118 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल रही (सितंबर 2022 के 114 से अधिक)।

  • ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता (1–8) 1.91 टन प्रति घन मीटर प्रति दिवस तक पहुँची, जो संयंत्र की अब तक की सर्वश्रेष्ठ उत्पादकता के समीप है।

  • श्रम उत्पादकता 729 टन प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष रही — पिछले वर्ष (625 टन) की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि।


? प्रबंधन ने दी बधाई — “यह है भिलाई की सामूहिक जीत”

संयंत्र प्रबंधन ने कहा —

“यह उपलब्धि हमारे समर्पित कार्यबल, परिचालन इकाइयों और सेवा विभागों के बीच उत्कृष्ट समन्वय का परिणाम है। भिलाई की यह सफलता गुणवत्ता, नवाचार और सतत सुधार की भावना का प्रतीक है।”

प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन भिलाई के स्वर्णिम गौरव को और मजबूत करता है तथा इसे “राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाला एक जीवंत संगठन” के रूप में स्थापित करता है।


? भिलाई की सफलता के पीछे तीन स्तंभ

क्षेत्र सितंबर 2025 का प्रदर्शन पिछला सर्वोत्तम रिकॉर्ड
ब्लूम उत्पादन (SMS-3) 1,16,493 टन 1,14,404 टन (2024)
फिनिश्ड रेल्स उत्पादन 1,33,366 टन 1,23,309 टन (2020)
प्राइम रेल्स उत्पादन 1,22,081 टन 1,09,717 टन (2020)
लॉन्ग रेल उत्पादन 98,238 टन 84,322 टन (2023)
सेलेबल स्टील लोडिंग 4,72,628 टन 4,30,344 टन (2023)
Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ