April 25, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने माना विमानतल पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का अभिनंदन किया। एयरपोर्ट से निकलकर वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे । अमित शाह दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेंगे। वहीं पहले चरण के चुनाव का फीडबैक भी ले रहे हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी को लेकर भी चर्चा होगी। वहीं कांकेर एनकाउंटर के बाद बस्तर में चल रहे नक्सल ऑपरेशन को लेकर भी चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा भी उनके साथ में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हैं। परिसर में अमित शाह का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। अमित शाह रात्रि विश्राम भी कुशाभाऊ ठाकरे परिसर करेंगे।

कलेक्टर ने होम वोटिंग हेतु मतदान दलों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिले के कुल 54 मतदाताओं ने अपने घरों में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की

    बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में बालोद जिले में आज होम वोटिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिला प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक होम वोटिंग संपन्न कराने हेतु की गई चाक-चैबंद व्यवस्था के फलस्वरूप आज पहले दिन ही जिले के सभी 54 मतदाताओं को उनके घरों में मतदान कराकर जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया को पूरी की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से आज सुबह 09 बजे होम वोटिंग के लिए मतदान दलोें को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को सफलतापूर्वक होम वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मतदाताओं के निवास स्थानों के आधार पर जिले में कुल 11 रूट बनाए गए थे। इसके अंतर्गत तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को रूट चार्ट प्रभारी अधिकारी बनाया गया था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने मतदान दलों के साथ रूट के प्रभारी अधिकारियों को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक, नोडल अधिकारी श्रीमती पूजा बंसल, सहायक नोडल अधिकारी श्री एमएस भारद्वाज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बालोद जिला प्रशासन द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग हेतु मतदान केन्द्रों में पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने में असमर्थ 85 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की तिथि 21 एवं 22 अपै्रल को निर्धारित की गई है। लेकिन निर्वाचन कार्य मंे लगे अधिकारी-कर्मचारियों तत्परता एवं योजनाबद्ध ढंग से किए गए कार्यों के फलस्वरूप आज 21 अपै्रल को जिले के सभी 54 मतदाताओं को मतदान कराकर होम वोटिंग की प्रक्रिया को एक ही दिन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के नवीन व्यवस्था के फलस्वरूप अपने शारीरिक अक्षमता के कारण मतदान केन्द्रों में पहुँचकर मतदान करने के लिए असमर्थ जिले के सभी 54 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता आज अपने घरों पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। अपने-अपने घरों में मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा मिलने से जिले के सभी बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग के होम वोटिंग की सुविधा की सराहना करते हुए इस व्यवस्था को अपने जैसे अनेक लोगों के लिए अत्यंत कारगर बताया। ज्ञातव्य हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में होम वोटिंग के लिए चलने-फिरने में असमर्थ 85 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर होम वोटिंग के लिए विकल्प भरवाया गया था। इसके अंतर्गत संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के 24, डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के 11 एवं गुण्डदरेही विधानसभा क्षेत्र के 20 मतदाताओं सहित जिले के कुल 55 मतदाताओं को होम वोटिंग के लिए विकल्प भराकर चयनित किया गया था। इस तरह से होम वोटिंग के लिए 85 वर्ष से अधिक की आयु के कुल 27 बुजुर्ग मतदाताओं एवं 28 दिव्यांग मतदाता सहित कुल 55 मतदाताओें को विकल्प भरवाया गया था। जिसमें से 85 वर्ष से अधिक की आयु के 01 बुजुर्ग मतदाता की मृत्यु हो गयी है। इस तरह से भारत निर्वाचन आयोग के होम वोटिंग की सुविधा के फलस्वरूप जिले के 85 वर्ष से अधिक के आयु के कुल 26 अति बुजुर्ग मतदाता तथा कुल 28 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 54 मतदाताओं ने आज सफलतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने निर्वाचन कार्य में लगे जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के तत्परता एवं कार्यकुशलता के फलस्वरूप जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया पहले दिन ही सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चुनाव में होने वाले हार को देख कर भारतीय जनता पार्टी बौखला गयी है। बेहद ही दुर्भाग्यजनक है कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का अपमान करने में उतर गयी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुश्री राधिका खेड़ा के लिये भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री रामविचार नेताम जैसे सुर्पनखा जैसे शब्दो का उपयोग किया है। यह बहेद ही निदनीय है स्तरहीन है राजनैतिक सुचिता की मर्यादा को गिराने वाला है। भारतीय जनता पार्टी का यह महिला विरोधी चरित्र है यह पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी कांग्रेस की एक सांसद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुर्पनखा कहा था। आज उन्हीं का अवसन करते हुये भाजपा की वरिष्ठ नेता एक युवा नेत्री को जो कांग्रेस के प्रखर नेत्री है राधिका खेड़ा के लिये इस प्रकार के शब्दो का प्रयोग किया है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है रामविचार नेताम से मांग करते है तत्काल अपने शब्दो को वापस ले और उनसे निःशर्त माफी मांगे। भारतीय जनता पार्टी में ज्यादा भी गैरत बची है रामविचार नेताम के बयान की निंदा करें।

दुर्ग / शौर्यपथ / लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होते ही भाजपा में जहां चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए एक तरफ लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल का धुआंधार जनसंपर्क प्रारंभ हो गया है तो वही जनता से अपील करने व कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का भी आगमन व सभा तय हो गए हैं इसी के तहत लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में 22 अप्रैल सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी का खुर्सीपार मैदान भिलाई में विशाल आमसभा आयोजित है और सभा की सफलता के लिए आज लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल द्वारा भाजपा कार्यालय में पार्षदों व जिला व मंडल पदाधिकारीयो की संयुक्त बैठक लेकर जेपी नड्डा जी की सभा में जाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता को ले जाने टारगेट दिया गया इस दौरान बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा शहर विधायक गजेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय विनायक नातू,अल्का बाघमार नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन जिला मंत्री आशीष निमजे मीडिया प्रभारी राजा महोबिया रजनीश श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार सुनील अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पार्षद व पदाधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि विगत दिनों भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल जी के नामांकन रैली में भाजपा पार्षदो व कार्यकर्ताओं के सहयोग से ऐतिहासिक रैली निकली जिससे पूरे लोकसभा क्षेत्र में जोरदार माहौल बना है और जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करने आतुर है किंतु चुनाव मैदान में भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती बल्कि रिकार्ड जीत हो इसलिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने स्तर पर जी तोड़ मेहनत करेगी और राष्ट्रीय नेताओं के आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और दुगना होगा इसी परिपेक्ष में 22अप्रेल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लंबे समय बाद आने से भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए संबलता का कार्य करेंगे और सभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की है कि वे अपने अपने वार्डो से कार्यकर्ताओ व मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करे इसलिए सभी पार्षदगण व पदाधिकारी अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को सभा स्थल लेकर पहुंचे विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की शहर में भाजपा पार्षद व पदाधिकारी बेहद सक्रिय है उनके सहयोग से राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की का सभ भी सफल होंगे बैठक में पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर नरेंद्र बंजारे शिवेंद्र परिहार अरुण सिंह चमेली साहू कविता तांडी मीना सिंह हेमा शर्मा कुमारी बाई साहू शशि साहू पुष्प गुलाब वर्मा कुलेश्वर साहू कमल देवांगन गुड्डू यादव जिला सह कोषाध्यक्ष निलेश अग्रवाल कार्यालय मंत्री अनूप सोनी मनोज सोनी नारायण दत्त तिवारी मंडल महामंत्री सैयद आसिफ अली रीता मेश्राम डॉ देवनारायण तांडी महेंद्र लोढ़ा,जितेन्द्र सिंह,कन्हैया यादव,चंद्रप्रकाश मेश्राम गौतम वैद्य निरंकारी,योगेंद्र नाथ साहू जगदीश शर्मा राकेश भारती सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / भारत निर्वाचन आयोग  द्वारा किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण पर प्रतिबंध 19 अप्रैल 2024 से लागू हो गया है, जो 01 जून 2024 तक प्रतिबंध रहेगा। आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में उल्लेखित है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 19 अप्रैल 2024 को सुबह 07 बजे से 01 जून 2024 की शाम 06.30 बजे तक की अवधि में लोकसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत संबंधित लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाली 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र / शौर्यपथ / भारत के 18 वी लोकसभा चुनाव २०२४ में संपन्न हो रही है इस लोकसभा चुनाव में पुरे देश में 07 चरणों में ५४३ सीटो पार चुनाव होने है . छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 सीटो के लिए चुनाव संपन्न होंगे जिसमे प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो चुके है वही द्वितीय चरण में तीन लोकसभा सीट कांकेर , महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए मतदान 26 मई को होने है बचे हुए 07 सीटो के लिए 7 मई को मतदान होंगे परिणाम की घोषण 04 जून को होगी .
      इस लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की चर्चा पुरे देश में है इस जिले से प्रदेश की राष्ट्रिय पार्टी भाजपा और कांग्रेस के 06 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ रहे है - प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (कांग्रेस) राजनांदगांव से , प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (कांग्रेस) महासमुंद से , भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव (कांग्रेस) बिलासपुर से , राजेंद्र साहू (कांग्रेस) दुर्ग से वही भाजपा के वर्तमान सांसद विजय बघेल दुर्ग से तो सुश्री सरोज पाण्डेय कोरबा से चुनावी मैदान में है . प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है दुर्ग लोकसभा सीट भी है . 9 विधानसभा क्षेत्रों वाली इस इस सीट की चर्चा तब सबसे ज्यादा हुई थी जब इस विधानसभा चुनाव पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके चाचा विजय बघेल पाटन विधानसभा सीट से आमने-सामने थे. आइये आपको बताते हैं इस हाईप्रोफ़ाइल लोकसभा सीट का राजनीतिक समीकरण और इतिहास क्या है?
छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट का इतिहास बेहद ही रोचक रहा है. आजादी के बाद से ही कांग्रेस का गढ़ रही इस सीट का पासा तब पलट गया जब मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना. हालही में हुए विधानसभा चुनाव में पाटन सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल के चुनावी मैदान में होने से दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ गई थी. इस लोकसभा चुनाव बीजेपी से विजय बघेल और कांग्रेस से राजेंद्र साहू के बीच मुकाबला होगा.

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी आबादी साहू समाज की है
    छत्तीसगढ़ राज्य के हृदय स्थल पर शिवनाथ नदी के पूर्व में स्थित दुर्ग जिला बसा है. इसका कुल क्षेत्रफल 271862 हेक्टेयर है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी आबादी साहू समाज की है. लगभग 40 प्रतिशत मतदाता इसी समाज से हैं. वहीं कुर्मी वोटर लगभग 20 प्रतिशत और सतनामी समाज 20-22 प्रतिशत की संख्या में हैं. यहां जातिगत फैक्टर का असर भी काफी देखने को मिला है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के विजय बघेल और कांग्रेस से प्रतिमा चंद्राकर मैदान पर थे. ये दोनों कुर्मी समाज से ही हैं. दुर्ग लोकसभा सीट के अंतर्गत पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर,साजा, अहिवारा, वैशाली नगर, नवागढ़, बेमेतरा और भिलाई नगर सीट शामिल हैं. इन नौ विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है.

• इस सीट पर 1952 से लेकर 1971 तक कांग्रेस का कब्जा रहा है.
• 1968, 1971 और 1980, 1984, 1991 चंदूलाल चंद्राकर 5 बार इस सीट से सांसद चुने गए थे.
• 25 सालों तक कांग्रेस के कब्जे के बाद साल 1977 को मोहन जैन जनता पार्टी से सांसद चुने गए थे.
• 1996 से 2009 तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा.
• साल 2014 को ये सीट फिर से कांग्रेस के खाते में गई थी.
• साल 2019 में यह सीट एक बार फिर भाजपा के खाते में गई और विजय बघेल सांसद चुने गए .

छत्तीसगढ़ निर्माण पश्चात बाद भाजपा का दबदबा
दुर्ग लोकसभा सीट के लिए अब तक 17 बार आम चुनाव और एक बार उपचुनाव हुए हैं. जिसमें 10 बार कांग्रेस पार्टी और 6 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. जबकि, जनता पार्टी और जनता दल की एक-एक बार जीत हुई है.अविभाजित मध्य प्रदेश के वक़्त कांग्रेस का दबदबा यहां देखने को मिला था. लेकिन साल 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य गठन होने के बाद 4 बार हुए लोकसभा चुनाव में से 3 बार भाजपा जबकि एक बार कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. अभी इस सीट से बीजेपी के विजय बघेल यहां से सांसद हैं. छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंदूलाल चंद्राकर सर्वाधिक पांच बार सांसद चुने गए थे.

   राजेंद्र साहू कांग्रेस प्रत्याशी - कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र साहू पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते हैं. साल 2019 में भूपेश बघेल के चुनाव संचालक थे. राजेंद्र दुर्ग जिला सहकारी बैंक, दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने क्षेत्रीय पार्टी स्वाभिमान मंच से दुर्ग विधायक और महापौर का चुनाव लड़ा था. साल 2017 में वह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू पिछले पांच सालो में प्रदेश संगठन में महामंत्री के रूप में कार्य करते हुए क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की दिशा में अनेक कार्य किये . बेमेतरा क्षेत्र इनका पैत्रिक निवास स्थान एवं कर्म भूमि दुर्ग होने के कारण लगभग 09 विधान सभा में से 6 से 7 विधान सभा में ए काफी लोकप्रिय है .

     भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल -भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद साल 2000 से की थी. साल 2003 को पाटन से राष्ट्रवादी कांग्रेस के बेनर तले विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन इन्हे यहां हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे. साल 2008 को विधानसभा चुनाव में उन्हें पाटन से भूपेश बघेल के सामने प्रत्याशी बनाया गया था. साल 2019 को उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी.

दुर्ग में 20.72 लाख वोटर, इसमें 10.38 लाख महिला, 10.34 लाख पुरुष

   दुर्ग / शौर्यपथ / राजेन्द्र साहू ने जैन समाज द्वारा महावीर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर जैन समाज के सभी सम्मानित जनोँ को सत्य, अहिंसा, त्याग और तप के संदेश से विश्व को मानवता के कल्याण की दिशा प्रदान करने वाले भगवान महावीर जी की जयंती की हार्दिक बधाई दी और कहा की भगवान महावीर जी ने जीवदया और करूणा की प्रेरणा दी है, जो समाज को समानता और समरसता के साथ लोककल्याण के दायित्वों का मार्गदर्शन करती है। इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल नीता जैन पूर्व पार्षद अमृत लोढ़ा अजय श्री श्रीमाल संदीप लोहाडिया शशांक चोपड़ा किशोर जैन चुन्नीलाल दुग्गड़ रितेश बुरड़ मनोज बाकलीवाल नवीन संचेती विमल चंद जैन कैलाश बाकलीवाल डॉ एसके जैनसुश्री नीता जैन मदनलाल श्रीश्रीमाल ओम सांखला प्रकाश गोलछा एवं जैन समाज के अन्य सम्मानित जनोँ से मिलकर भगवान महावीर जयंती की बधाई दी

शौर्यपथ / हेल्दी रहने के लिए सही खान-पान और हेल्दी रूटीन के साथ पूरी नींद होना भी बहुत जरूरी है. वहीं रात में नींद पूरी न हेने का असर हमारे पूरे शरीर में देखने को मिलता है, कुछ लोग दिनभर काम करने, थकने के बाद मिनटों में सो जाते है. वहीं, कुछ लोग थकान के बाद भी रात को घंटों करवट बदलते रहते हैं, लेकिन नींद आने में मुश्किल होती है. जब नींद पूरी नहीं होती है, तो इसकी वजह से डाइजेशन, हार्मोनल बैलेंस भी बिगड़ने लगता है और इंसान चिड़चिड़ा हो जाता है. वहीं अच्छी नांद के लिए कई नुस्खे कारगर हैं. आज हम आपको ऐसे आयुर्वेदिक हर्ब के बारे में बताएंगे, जो नींद आने की परेशानी को दूर सकते है.
अच्छी नांद लाने में कारगर है अश्वगंधा
1.  नींद न आने के पीछे अक्सर तनाव और निगेटिव थिंकिंग जिम्मेदार होती है. अश्वगंधा इसे दूर करने में काफी काम आता है.
2.  यह कमजोरी दूर कर, शरीर को ताकत भी देता है.
3.  अश्वगंधा का सेवन बहुत अधिक मात्रा में और लंबे समय तक नहीं करना चाहिए.
4.  3 ग्राम से ज्यादा अश्वगंधा का सेवन नुक्सान कर सकता है.
5.  अश्वगंधा को रुटीन में एक्सपर्ट की सलाह पर ही शामिल करें.
6.   इतना ही नहीं, 3 महीने से अधिक समय के लिए इसे अपने रूटीन में शामिल नहीं करना चाहिए वरना सेहत पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.
7. अश्वगंधा एक प्राचीन हर्ब है. यह आयुर्वेदिक औषधिय गुणों से भरपुर होता है और अच्छी नींद लाने में मदद करता है.
8. स्लीपिंग डिसऑर्डर को दूर करने में यह कारगर है. इसमें कई ऐसे कम्पाउंड होते है. जो नींद लाने में मदद करते हैं.
9.  अच्छी नींद  लाने के साथ ही यह स्ट्रैस और एंग्जायटी को दूर करने में मददगार है.
  अनिद्रा के इलाज के लिए आयुर्वेदिक उपायों के बारे में जानेंगे
1.   आयुर्वेद में अभ्यंग यानी गर्म तेल से खुद की मालिश करने का विशेष महत्व है. इससे शरीर की कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है. अगर आप अनिद्रा से जूझ रहे हैं, तो तिल के तेल या नारियल के तेल से अपने पूरे शरीर की मालिश करें.
2.   आयुर्वेद में ब्राह्मी का उपयोग एक शक्तिशाली औषधि के रूप में किया जाता है. अनिद्रा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्राह्मी के तेल से सिर में मालिश करने से शरीर को आराम मिलेगा, जिससे अच्छी और गहरी नींद आ सकती है. आप इसका इस्तेमाल चूर्ण या गोली के रूप में भी कर सकते हैं. यह एकाग्रता और याददाश को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकती है.
3.  रात में सोने से पहले गर्म दूध का सेवन करने से अच्छी और गहरी नींद लेने में मदद मिल सकती है. इसमें ट्रिप्टोफैन होता है, जो मस्तिष्क में सेरोटोनिन को बढ़ाता है, इससे न सिर्फ अच्छी नींद आएगी, बल्कि शरीर की कई समस्याएं भी दूर होंगी.
5.   अश्वगंधा का इस्तमाल कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. इसमें मौजूद औषधीय गुण अनिद्रा की शिकायत को दूर कर सकते हैं. इसके लिए आप रोज सोने से पहले अश्वगंधा के चूर्ण या कैप्सूल का सेवन गर्म दूध के साथ कर सकते हैं. नियमित रूप से ऐसा करने से आपको काफी लाभ होगा.

   नई दिल्ली /शौर्यपथ /हुबली में एक कॉलेज परिसर के अंदर कांग्रेस पार्षद की बेटी की कथित तौर पर हत्या करने वाले 23 वर्षीय फैयाज के पिता ने अपने बेटे के लिए अधिकतम सजा की मांग करते हुए पीड़ित परिवार से माफी मांगी है और कहा है कि उनके बेटे को सख्त सजा दी जानी चाहिए. स्कूल शिक्षक और फैयाज के पिता बाबा साहेब सुबानी ने शनिवार को मीडिया को बताया कि उन्हें घटना के बारे में गुरुवार शाम करीब 6 बजे पता चला और वह अपने बेटे की हरकत से पूरी तरह हैरान और टूट गए हैं.
उन्होंने नम आंखों से कहा, "उसे (फयाज) ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके. मैं हाथ जोड़कर नेहा के परिवार वालों से माफी मांगता हूं. वह मेरी बेटी जैसी थी." सुबानी ने कहा कि वह और उसकी पत्नी पिछले छह साल से अलग रह रहे हैं और फैयाज अपनी मां के साथ रहता था और जब भी उसे पैसे की जरूरत होती थी तो वह उसे बुलाता था. उन्होंने आखिरी बार अपने बेटे से करीब तीन महीने पहले बात की थी.
फ़याज़ के पिता ने याद किया कि लगभग आठ महीने पहले, नेहा हिरेमथ के परिवार ने उन्हें यह बताने के लिए फोन किया था कि उनका बेटा उनकी बेटी को परेशान कर रहा है. अपने बेटे की गलती मानते हुए उन्होंने कहा कि फैयाज और नेहा एक दूसरे से प्यार करते थे और रिलेशनशिप में थे. उन्होंने कहा, "फ़याज़ ने मुझसे कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है लेकिन मैंने हाथ जोड़कर इनकार कर दिया".
फैयाज के पिता ने अपने बेटे की हरकत की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी महिलाओं के खिलाफ इस तरह का अत्याचार नहीं करना चाहिए. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, "मैं कर्नाटक के लोगों से मुझे माफ करने का अनुरोध करता हूं. मेरे बेटे ने गलत किया है. उसे देश के कानून द्वारा दंडित किया जाएगा और मैं इसका स्वागत करता हूं. मेरे बेटे के कारण मेरे शहर पर काला धब्बा लगा है. मुनवल्ली (फयाज का गृहनगर) के लोग ) कृपया मुझे क्षमा करें. आपने हमें बड़ा किया. कृपया मुझे क्षमा करें.''
हालांकि, पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए और तभी उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी फैयाज के साथ रिश्ते में नहीं थी और आरोपी ने नेहा को चाकू मार दिया क्योंकि उसने उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. 18 अप्रैल को हुई घटना के सिलसिले में गिरफ्तार फयाज को मौत की सजा देने की मांग को लेकर राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए.
नगर निगम पार्षद की बेटी की उसके कॉलेज परिसर में कथित हत्या की व्यापक निंदा और विरोध प्रदर्शन किया गया. यह मुद्दा कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान में बदल गया है. जबकि सत्तारूढ़ दल ने इसे "व्यक्तिगत दृष्टिकोण से हुई घटना" के रूप में पेश करने की कोशिश की है, तो बीजेपी ने "लव जिहाद" पर संदेह किया है और कहा है कि यह राज्य में "कानून और व्यवस्था की गिरावट" की ओर इशारा करता है. नेहा की गुरुवार को बीवीबी कॉलेज परिसर में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. नेहा एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और फैयाज उसका पूर्व सहपाठी था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फैयाज ने कथित तौर पर उस पर कई बार चाकू से वार किया. पूछताछ के दौरान, उसने दावा किया कि दोनों रिश्ते में थे लेकिन वह पिछले कुछ समय से उससे बच रही थी. अधिकारी ने कहा, ''इसकी पुष्टि और सत्यापन की जरूरत है, लेकिन उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.''

नई दिल्ली /शौर्यपथ /गुरुग्राम के  मदनपुरी शमशान घाट की दीवार गिरने से दो बच्ची और अन्य 3 लोगों की दबकर मौत हो गई है. इस हादसे के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर मृतकों के परिजनों ने पटौदी चौक जाम किया. इन लोगों ने गुरुग्राम पुलिस से दीवार क्यो गिरी और इसके पीछे किसकी लापरवाही थी ये पता लगाने की गुहार लगाई. साथ ही मामला दर्ज करने को कहा है. गौरतलब है कि कल अर्जुन नगर श्मशानघाट की दीवार अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई. जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि 2 अन्य को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
लकड़ियों के बोझ से हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मदनपुरी शमशान घाट की जो दीवार गिरी है उसके सहारे हजारों टन लकड़ियां रखी हुई थी. इन लकड़ियों के बोझ से यह दीवार टेढ़ी हो चुकी थी, जिसे ठीक कराने के लिए लोगों ने कई बार शमशान घाट प्रबंधन को कहा था. लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई.
शनिवार शाम करीब छह बजकर 24 मिनट पर जब यहां कुछ लोग बैठे हुए थे तो अचानक दीवार गिर गई. जिसके नीचे यह लोग दब गए. इसी दौरान यहां से गुजर रही सात साल की तान्या और 10 साल की खुशबू भी चपेट में आ गए जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. शमशान घाट से लगती ही अर्जुन नगर पुलिस चौकी की दीवार है. आवाज सुनकर पुलिसकर्मी भी चौकी से बाहर आए और राहत और बचाव कार्य में जुट गए.
सीसीटीवी में कैद घटना
सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दीवार के सहारे कुर्सी लगाकर कुछ लोग बैठे हुए थे. वहीं, एक हलवाई की तरफ से मिठाई बनाने का कार्य किया जा रहा था. अचानक ही दीवार गिर जाती है जिसमें यहां बैठे लोगों सहित दो बच्चियां दब जाती हैं.

Page 2 of 2474

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)