Print this page

विश्व रक्तदान दिवस , रक्तदान महादान , आओ करे एक सार्थक पहल - जीत यादव

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / जीवन के सरला रंग जीने के लिए दुर्ग के पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता स्व. हेमचंद यादव आज भी दुर्ग की जनता के दिलोमें बसे हुए है . दुर्ग की जनता उनके योगदान को सदैव याद रखेगी . पूर्व मंत्री स्व. हेमचंद यादव के पुत्र जीत यादव भी पिता के विचारों का अनुसरण करते हुए उनकी राह पर चलते हुए सामजिक कार्यो में हमेशा आगे रहते है . कोरोना आपदा के समय भी सामर्थ्य अनुसार गरीब व मजबूर लोगो की मदद की प्रचार प्रसार की दुनिया से दूर पिता के कार्यो का अनुसरण किया .
रक्तदान के दिवस पर जीत हेमचंद यादव ने अपने इसी छोटे से प्रयास को आगे बढ़ाते हुए रक्तदान जैसे पुनीत कार्य का हिस्सा बने . जीत हेमचंद यादव ने कहा कि जीवन का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य है। आपका रक्त कई लोगों का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
आम जनता से अपील करते हुए जीत यादव ने कहा कि आइए, स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के दिन हम संकल्प लें कि स्वयं रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित और जागरूक करेंगे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ