Print this page

शिक्षक और विद्यार्थियों ने किया गुरू को सलाम

  • Ad Content 1

राजनांदगांव  / शौर्यपथ / सगढ़ सरकार की अभिनव पढ़ई तुंहर दुआर योजना तहत गुरू तुझे सलाम की गूंज गांव के गली, चौराहों में भी होने लगी है। इसी तारतम्य में आज पढ़ई तुंहर दुआर के नोडल अधिकारी राजेश शर्मा की मेजबानी में सफलतम आयोजन संपन्न हुआ। सभी प्रतिभागियों ने जहां गुरू को सलाम किया, वहीं अपने जीवन के यादगार क्षणों को साझा किया। 
डोंगरगांव के विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरएल पात्रे, बीआरसी अरविंद रत्नाकर, एबीओ सुश्री रश्मि ठाकुर, जयंत साहू सहित पांच दर्जन शिक्षक, शिक्षिकाओं की उपस्थिति में वेब माध्यम से संपूर्ण आयोजन का प्रभावशाली संचालन शिक्षक व खपरीकला संकुल के समन्वयक शत्रुघन तिवारी ने किया। 
इस आयोजन में ज्योति साव, राकेश सोनी, टेकराम सेवता, कुंती साहू, शकुंतला हिरवानी, अवधेश गुप्ता, अंजू देवांगन, वीणा देवांगन, एमएच खान, आम्रपाली रामटेके, डिंपल साहू, लेखदास साहू, अमरीका पंचारी, जयनारायण भुआर्य, अमित श्रीवास्तव, मिथलेश साहू, कुमार साहू, प्रणीता शर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण अनुभव साझा किया। 
ठीक इसी तरह से आज विकासखंड के सभी संकुलों में विद्यार्थियों के लिये दोपहर में संकुल स्तरीय आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागी विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाई। अपने विद्यार्थी जीवन के कभी न भूल पाने वाले मीठे, कड़वे अनुभव के क्षण की यादें ताजी की गई। एक तरह से नये उत्साह जगाने वाले इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाकर सभी बेहद प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। अंत में पढ़ई तुंहर दुआर के नोडल अधिकारी राजेश शर्मा ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
ब्लॉक स्तरीय इस आयोजन में दो श्रेष्ठ प्रतिभागी शिक्षक, शिक्षिकाओं का चयन कोर ग्रुप करेगा। कोर ग्रुप में बीईओ आरएल पात्रे, बीटीआई के प्राचार्य रामावतार साहू, पढ़ई तुंहर दुआर के नोडल अधिकारी राजेश शर्मा, बीआरसी अरविंद रत्नाकर, एबीओ रश्मि ठाकुर, क्षितिज सोरी, जयंत साहू, शत्रुघन तिवारी, साधुराम साहू, दिलेश्वर शांडिल्य, दानीराम वर्मा शामिल हैं।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ