Print this page

नवनिर्मित ट्राफिक कार्यालय में आईजी,कलेक्टर और एसपी ने किया वृक्षारोपण , रोपे सौ फलदार और छायादार पौधे

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस द्वारा हरिहर छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत सोशल डिसटेसिग का पालन करते हुए सोमवार को यातायात कार्यालय परिसर नेहरू नगर में वृक्षारोपण किया गया। आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिस विभाग के साथ अन्य शासकीय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के शुरुआत में सर्वप्रथम दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद के द्वारा वृक्षारोपण किया गया उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव, दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, के आर बढ़ाई वन मंडल अधिकारी, गोवर्धन ठाकुर, कमांडेंट प्रथम वहिनी सीएएफ भिलाई, रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पाटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, दुर्ग श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अजीत यादव सीएसपी भिलाई नगर, प्रवीर चंद तिवारी डीएसपी क्राइम, विशवास चंद्राकर सीएसपी छावनी, विवेक शुक्ला सीएसपी दुर्ग, आकाश राव गिरपुंजे एसडीओपी पाटन, गुरजीत सिंह डीएसपी ट्रैफिक, शौकत अली डीएसपी मुख्यालय, जयलाल मरकाम सहायक सेनानी प्रथम वहिनी, नीलेश द्विवेदी रक्षित निरीक्षक दुर्ग एवं समस्त प्रशिक्षु डी एस पी, थाना प्रभारी तथा यातायात के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया।
दुर्ग पुलिस द्वारा आज 100 छायादार एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिससे पर्यावरण को हरा भरा बनाया जा सके ताकि आने वाले कल को वृक्षों के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके इसी उद्देश्य के साथ दुर्ग पुलिस द्वारा यह वृक्षारोपण किया गया है। आगामी दिनों में दुर्ग पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम जारी रहेगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ