Print this page

जिले की शिक्षिका श्रीमति सृष्टि शर्मा को हासिल हुआ सबसे अधिक शंका समाधान दूर करने का दर्जा

  • Ad Content 1

मुंगेली / शौर्यपथ /  कलेक्टर  पी. एस. एल्मा के मार्गदर्शन में सुदूर ग्रामीण अंचल शासकीय उच्च माध्यमिक  विद्यालय  कोना में पदस्त  व्याख्याता श्रीमती सृष्टि शर्मा ने अपने लगनशीलता, निरन्तर कार्य करते रहने की अदभुत क्षमता ने जिला को अंतः cg- school-  पद को  फ्रंट पेज पर ला ही दिया है ।  नायिका की उपाधि प्राप्त करने वाली जिले की प्रथम शिक्षिका ने निरंतर अध्यापन के अलावा शिक्षा विभाग के उन समस्त कार्यो में अग्रणी भूमिका देती रही है। जिले में संचालित बोर्ड कोचिंग, पी ई टी., सी. पी. एम. टी.  कोचिंग क्लास में भी अपने छुट्टी के दिनों में भी विद्यार्थियों को सेवा देती रही हैं। राज्य में चल रहे पढ़ई तुंहर दुवार वर्चुअल कक्षा में भी लगातार ऑनलाइन क्लास ले रही है। ब्लॉग राइटर  विवेक ध्रुव (ब्याख्याता) बालोद ने बताया कि श्रीमति शर्मा ने बच्चों की सबसे ज्यादा शंका समाधान दूर कर अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को एक बार फिर साबित किया है। उन्हे जिले में विशिष्ट शिक्षिका का दर्जा पहले ही प्राप्त है। श्रीमति शर्मा ने बच्चों को सदैव प्रकृति में छुपे विज्ञान को जानने के लिये प्रेरणा स्रोत का कार्य किया है । इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर  पी. एस. एल्मा, जिला शिक्षा अधिकारी जी. पी. भारद्वाज, जिला नोडल अधिकारी  पी. सी. दिब्या, सहायक परियोजना अधिकारी आकाश परिहार, जिला मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी राजेन्द्र क्षत्रिय ने बधाई दी है । 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ