Print this page

सुकुन के लिए समर्पित टीएसडी का विद्युत अनुभाग ने चुनौती को बदला अवसर में ..

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / पूरा विश्व कोरोना कोविड.19 से जूझ रहा है। इस संकटकाल में कई ऐसे योद्धा हैं जो चुपचाप अपने कार्यों में डटे हुए हैं। ऐसे ही कर्म योद्धाओं में शामिल हैं विद्युतए पानी और दूरभाष जैसी अनिवार्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले लोग। ऐसे ही एक समर्पित कर्मवीरों की टीम ने अपने प्रयासों से शहर को सुकुन बख्शा है। इस्पात नगरी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने वाली भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के विद्युत अनुभाग के अधिकारियों और कार्मिकों की टीम जिसने इस चुनौती भरे समय में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन्होंने इस दौरान और बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया ताकि लोग घर में सुकुन से रह सकें। इन्होंने चुनौती को अवसर में बदल दिया। इन कर्मवीरों को सलाम।
ज्ञातव्य हो कि टाउनशिप का विद्युत नेटवर्क बेहद विस्तृत है। यह 13 सेक्टरों में बंटा भिलाई जिसमें लगभग 300 किलोमीटर से अधिक की एल टी लाईन और लगभग 170 किलोमीटर से अधिक की एच टी लाईन है। 30,000 से अधिक आवासों और 5,000 हजार से अधिक व्यावसायिक संस्थानों की बिजली की देखभाल 24 घंटे और साल भर करनी होती है। कोई त्यौहार और कोई छुट्टी नहीं। जब सभी त्यौहारों का आनंद उठाते हैं तब विद्युत आपूर्ति के इन योद्धाओं को जूझना होता है। काफी पुरानी व्यवस्थाए लाईन और सिस्टम जिसमें अभी भी कुछ पुराने उपकरण लगे हैं। एक बार खराब होने पर स्पेयर्स मिलना कठिन हो जाता है। लगभग 220 सब स्टेशन और लगभग 240 से अधिक ट्रांसफारमर की नियमित देखभाल और निर्बाध विद्युत आपूर्ति की चुनौती। हर व्यक्ति 10 मिनट भी बिना विद्युत के व्याकुल हो उठता है। ऐसे लोगों को घरों में रखना और उनकी आवश्यकता की शत.प्रतिशत पूर्ति करना निश्चित ही एक कठिन कार्य है। कोरोना के संकटकाल और बारिश के आगमन ने विद्युत अनुभाग के समक्ष अनेक चुनौतियाँ खड़ी कर रही है। इन चुनौतियों से निपटने हेतु विद्युत अनुभाग ने अपनी एक कारगर रणनीति बनाई है। आज हमने शहर के इन प्रतिबद्ध योद्धाओं से बातचीत की।
भिलाई इस्पात संयंत्र के विद्युत अनुभाग के प्रभारी महाप्रबंधक विद्युत दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने कोरोना की चुनौती और लाकडाउन के समय पर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने में कोई कोर.कसर नहीं छोड़ा। हमने हर चुनौती को अवसर में बदला है। इस संबंध में दिनेश कुमार ने आगे कहा कि जैसा कि सभी इस कोरोना के संबंध में सतर्क और जागरूक हैं। वैसे ही मैं और मेरी टीम ने भी पूरी सर्तकता रखी। जैसे.जैसे सूचना मिलती उसके हिसाब से हम भी स्टेप उठाते रहे। सरकार और प्रबंधन के दिशानिर्देशों के पालन का पूरा ध्यान रखा गया। प्रारंभ में कुछ परेशानी हुई। आने.जाने की तकलीफए स्वयं की सेफ्टी और मास्क आदि को लेकर किन्तु धीरे.धीरे सभी दिक्कतें दूर हो गई। सभी का पूरा सहयोग रहा। न्यूनतम मैन पावर में भी हमारी टीम ने बेहतर काम कर दिखाया है।
इस लाकडाउन के दौरान सभी कार्य सामान्य दिनों की तुलना में बेहतर तरीके से संपन्न हुए। यह सब टीम के सदस्यों का सहयोगए उत्साह और समर्पण की वजह से हुआ है। श्री दिनेश कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने इस चुनौती भरे समय को भी एक अवसर के रूप लिया और कई अच्छे काम भी कर डालें। कल पर काम नहीं छोड़ा और कोई शिकायत का अवसर भी नहीं दिया। हमारा पूरा ध्यान हास्पिटल और पम्प हाउस पर भी रहा। पानी की आपूर्ति के दौरान पावर कट की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। कहीं कोई अनहोनी न हो और सब कुछ बेहतर और सामान्य रूप में संचालित होता रहे इसके लिये हम हमेशा सर्तक रहे। बारिश के मौसम को देखते हुए हमने विद्युत लाइन को बाधित करने वाले पेड़ों की डंगालों की कटाई प्रारंभ कर दी है। इसके अतिरिक्त टाउनशिप के सड़कों की लाईटों को बेहतर बनाने हेतु एलईडी लाईट लगाये जा रहे हैं। साथ ही जहाँ लो.वोल्टेज की समस्या है वहाँ पर नये सब.स्टेशनों की स्थापना की जा रही है।
डीजीएम ए के चैहान जो विद्युत विभाग में प्लानिंग और एयर कंडीशन देखते हैं उन्होंने कहा कि स्पेयर्स की कमी है इसके बावजूद हमने हर समस्या से निपटने का प्रयास किया है। पुराना सिस्टम और कार्मिकों की औसत आयु अधिक होने के बावजूद हमारी टीम ने बेहतर रिजल्ट दिये हैं।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ