दुर्ग / शौर्यपथ / भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय के जन्म दिवस पर आज जिला भाजयुमो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए श्रमिकों आटो चालकों व फुटफाथ में भीख मांगने वालों लोगो को मास्क सेनेट्राईज बांटकर वृद्धा आश्रम में वृद्ध महिलाओं से केक कटवाकर जन्म दिन मनाया इससे पूर्व जल परिसर स्थित निवास पहुंचकर जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सादगी के साथ सुश्री सरोज पांडेय को फूल माला व बुके देकर जन्म दिन पर बधाई व शुभकामनाएं दिया।
वैश्विक महामारी कोरोना संकट के चलते भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद ने अपना जन्म दिवस सादगी पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लेकर समर्थकों से अपील किया था कि इस संकट के चलते जिन लोगों के पास आय के स्रोत कम हो चुके हैं उनकी मदद करें तथा वे भूखे ना सोए इसकी भी चिंता सतत करते हुए उन्हें इस वायरस से सुरक्षित करने के सामग्री उपलब्ध कराए इसी भावना को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा आज उनके जन्मदिन पर उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने के पश्चात दुर्ग रेलवे स्टेशन जाकर पार्सल ऑफिस में हमाली करने वाले हमाल भाईयों,कुली भाईयों, सफाई कर्मचारियों को, स्टेशन में ऑटो चलाने वाले ऑटो चालकों को तथा फुटपाथ में रहने वाले लोगों को सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण पूरी तरह सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया तत्पश्चात वृद्धा आश्रम में जाकर वृद्धों के बीच सुश्री सरोज पाण्डेय जी के नाम से केक काटकर उन्हें मुंह मीठा कराया गया।
इस दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर देव नारायण तांडी, जिला महामंत्री नितेश साहू उपाध्यक्ष राहुल पंडित मंत्री राहुल दीवान शुभम ताम्रकार प्रचार मंत्री राजा महोबिया,गौरव शर्मा, उत्तम साहू ,अनुपम मिश्रा,कुलदीप सिंह,पार्षद मनीष साहू,अजय वैद्य मंडल अध्यक्ष अजय चंद्राकर तेखन सिन्हा ,नीलेश अग्रवाल ,अरुणी राहुल पाटिल,बंटी चौहान अजय वेद,चंद्रकांत साहू ,दीपक सिन्हा, विनीत ताम्रकार,संतोष कोसरे, टोमन साहू सनी राजपूत ,अभिषेक टंडन,पीयूष टंडन सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।