Skin care: आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है पपीता. आज हम आपको बताएंगे घर बैठे पपीते की मदद से बनाये जाने वाले फेस पैक, जो आपके चेहरे से धब्बे और पिंपल्स की समस्या को दूर कर आपको दे सकता है पार्लर जैसा ट्रीटमेंट.
नई दिल्ली /शौर्यपथ /
आजकल खूबसूरत दिखने के लिए लोग हजारों रूपये पार्लर में पानी की तरह बहा देते हैं. आज हम आपको इन खर्चों से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आये हैं, जो आपके फायदेमंद साबित होगी. विटामिन ए, सी और ई का एक समृद्ध स्रोत और एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर पपीता (Papaya) आपकी स्किन (Skin) को हाइड्रेट करने का काम करता है. बता दें कि पपती स्किन के लिए सुपरफूड (Superfood) माना जाता है. ये न केवल आपकी सेहत के लिए, बल्कि आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें मौजूद विटामिन ए (Vitamin A) और पापेन नामक एंजाइम डेड स्किन को हटाने के साथ स्किन पर को लचीला और बेहतर करने का काम करता है. आज हम आपको बताएंगे घर बैठे पपीते (Papaya) की मदद से बनाये जाने वाले फेस पैक, जो आपके चेहरे से धब्बे और पिंपल्स की समस्या को दूर कर आपको दे सकता है पार्लर जैसा ट्रीटमेंट.
पपाया फेस पैक बनाने की सामग्री
1 /4 कप पपीता (पका).
1 टेबलस्पून शहद.
1 टेबलस्पून नींबू का रस.
पपाया फेस पैक बनाने की विधि
पपीते को छोटे टुकड़ों में काट लीजिये.
एक कटोरी में अच्छी तरह से मसल लें.
दूध और शहद मिलाकर फिर मसल लें.
चाहें तो चंदन पाउडर/मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगोकर तैयार कर लें
सारी सामग्री मिलाकर फिर मसलें.
ख्याल रखें कि गुठली ना बनने पाए.
चिकना पेस्ट तैयार करें.
कितनी देर लगाएं पपाया फेस पैक
इस पैक को आप 10 से 15 मिनट लगा सकते हैं.
पपाया फेस पैक आप हफ्ते में दो बार जरूर लगायें.