लाइफ स्टाईल /शौर्यपथ/
आधुनिक समाज में किसी व्यक्ति के पास इतना समय नहीं होता कि वो हर काम को खुद कर सके, चाहे वो कितना ही कुशल क्यों न हो। ऐसे में क्या उपाय किया जाए? हर काम के लिए समय को बांटना शुरू किया जा सकता है जिससे सफलता के लक्ष्य तक पहुंचने में ज्यादा कठिनाई महसूस नहीं होगी। लक्ष्य प्राप्ति के लिए ये चार तरीके अपनाए जा सकते हैं।
1) तय करें कि कहां ज्यादा समय नहीं गंवाएंगे
जब आप इस बात को अच्छी तरह से समझ लेते हैं कि आप सभी काम खुद से नहीं कर सकते तो अनावश्यक तनाव से और कमतरी के अहसास से खुद को तुरंत ही मुक्त कर लेते हैं। इसके बाद प्रोफेशनल फ्रंट पर आप गैरजरूरी समितियों से दूरी बना लेते हैं। व्यक्तिगत तौर पर हो सकता है कि आप गार्डनिंग के लिए या घर से जुड़े अन्य कामों के लिए भी किसी को हायर कर लें।
2) समय को बांटने की रणनीति बना सकते हैं
काम पर होते हुए या व्यक्तिगत रूप से भी आप अपने दायरे तय कर सकते हैं। खुद से सवाल करें कि आप ज्यादातर समय को किस काम में लगाना चाहते हैं? कब और कितना समय निवेश करना चाहते हैं? कई घंटों तक लगातार काम नहीं करने का बड़ा कारण ये भी हो सकता है कि ऐसा करने से आपके पास व्यायाम, नींद और परिवार के साथ समय बिताने का समय ही नहीं बच पाता है।
3) कुछ काम ऑटोमोड पर किए जा सकते हैं
आपके रोज के और हफ्ते के रूटीन ऐसे होने चाहिए कि हर खास गतिविधि के लिए थोड़ा समय निकाला जा सके और यह आसानी के साथ निकले। काम के दौरान आप चाहें तो हफ्ते में कम से कम दो बार खुद के साथ मुलाकात करें कि जरूरी प्रोजेक्ट्स के काम आगे बढ़ाए जा सकें। काम के बाहर फिटनेस बूट कैंप जॉइन कर सकते हैं कि हफ्ते में कम से कम तीन बार व्यायाम कर खुद को फिट रखा जा सके।
4) समय का संतुलन बनाकर लक्ष्य की ओर बढ़ें
जिन कामों को करने के लिए आप वर्तमान में जरूरत से ज्यादा समय दे रहे हैं (एडमिनिस्ट्रेटिव पेपर वर्क या एरेंड्स) और इससे कुछ खास हासिल भी नहीं हो रहा है तो यहां समय देना थोड़ा कम किया जा सकता है। इस तरह आप उन कामों के लिए ज्यादा समय निकाल पाएंगे जो आपको असल में फायदा पहुंचाते हैं। जैसे, स्ट्रैटेजिक प्लानिंग या परिवार के साथ समय बिताना।