Print this page

सेल्फ हेल्प:नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार पर ध्यान ना दें

  • Ad Content 1

सेल्फ हेल्प /शौर्यपथ/

माफ करके जीवन की ओर दोबारा लौटें

आपको खुद को नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार पर न तो ध्यान देने की जरूरत है और न ही उस व्यक्ति को पसंद करने की। केवल उसको माफ कर देना है जिससे कि आप अपने जीवन की ओर दोबारा लौट सकें। इस लिहाज से माफ करना भी दरअसल स्वार्थ ही है। इसका वास्ता आपके अपने मानसिक संतुलन और मन की शांति से होता है। (गेटिंग द लव यू वॉन्ट)

सफलता के लिए पहले कीमत चुकाना होगी

आपको अपनी मनचाही चीज़ पाने के लिए पूरी कीमत चुकानी होगी। मतलब मेहनत करनी होगी। सफलता किसी रेस्त्रां में जाने की तरह नहीं है कि खाने का आनंद लेने के बाद बिल चुका सकते हैं। सफलता के लिए हर बार पहले पूरी कीमत चुकाना होती है। आज आप जिस जिंदगी का आनंद ले रहे हैं, वह भी आपके द्वारा अब तक चुकाई कीमत का ही फल है। (द मैजिक ऑफ थिंकिंग बिग)

खुद के बारे में ऊंची सोच दिलाएगी सम्मान

खुद के बारे में ऊंची सोच रखने वालों को रोक पाना नामुमकिन होता है। आप खुद को जितना ज्यादा पसंद करेंगे या खुद का आदर करेंगे तो दूसरों की सोच आपके बारे में बदलेगी। आपके कारोबार और करियर में भी आपका खुद के बारे में आकलन ही तय करेगा कि लोग आपसे ताल्लुक रखते हैं या नहीं। (माइंडसेट)

छोटी पूंजी से भी बड़ी राशि बना सकते हैं

आप मेहनत और बचत के जरिए पूंजी एकत्रित करेंगे तो ये आपकी जिंदगी में और ज्यादा कमाने और ज्यादा बचाने के मौके लाएगी। पैसा ही पैसे को खींचता है। बचत करके अपनी पूंजी बढ़ाने की आपकी क्षमता बताएगी कि आप में कितनी काबिलियत है। छोटी पूंजी भी जमा करेंगे तो बड़ी राशि के लिए मौकों को खुला निमंत्रण देंगे।(थिंक एंड ग्रो रिच)

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR