Print this page

NTPC परीक्षा छात्रों पर लाठी चार्ज के खिलाफ एनएसयूआई का उग्र प्रदर्शन

  • Ad Content 1

छात्र हित में खडे है ,खडे थे,और खडें रहेगें
पुलिस की लाठियां व जेल की सलाखों से छात्र क्रांति की यह आवाज दबने वाली नहीं है
अगर छात्रों की आवाज उठाना गुनाह है तो गुनाह हमे स्वीकार है -  नीरज पांडेय

रायपुर / शौर्यपथ / NTPC परीक्षा के छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ  पूरे देश मे छात्रहित मे एनएसयूआई प्रदर्शन कर रही हैं । एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीरज कुंदन जी के अवाहन पर आज रायपुर रेलवे स्टेशन में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया । एनएसयूआई ने मांग किया की -
ऽ  NTPC   का संशोधित परिणाम जारी किया ।
ऽ ग्रुप  D परीक्षा में CBT  2 जल्द से जल्द हटाई जाएं।
ऽ NEET PG परीक्षा तुरंत स्थगित की जाए ।
ऽ सभी छात्रों को  काम्पीटिशन परीक्षा मे अतिरिक्त अवसर मिलें।

अगर यहाँ मांग नहीं माना जाता है तो पूरे देशभर के एनएसयूआई  के छात्र दिल्ली मे उग्र आंदोलन करेगें।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा की जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार देश के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है उसको लेकर आज हमारे केंद्रीय नेतृत्व के आदेश पर पूरे देश में एनएसयूआई ने रेलवे स्टेशन पर जाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया और हम पुलिस की लाठियां व जेल की सलाखों से छात्र क्रांति की यह आवाज दबने वाली नहीं है। हम सदैव छात्र हित मे खडे है ,खडे थे,और खडे रहेगें। कार्यक्रम में प्रदेश से बडी संख्या मे आए एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित हुए मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ,चमन साहू, हर्प्रित कौर बल, जय वट्टी राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा, विनोद कश्यप, बब्बी सोनकर, अखतर अली, सौरभ सोनकर , शाहबाज राजवानी, विवेक यदु , संकल्प मिश्रा, निखील वंजारी, देव निर्मलकर, केशव सिन्हा, महताब हुसैन, अंकित शर्मा ,अमन  खान , असलम मिर्जा , सहित एनएसयूआई के सैकड़ों की सख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ