दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिले के 585 विद्यालयों में नींव अधिगम संवर्धन कार्यक्रम संचालित है। जहाँ कक्षा 1 से 3 के बच्चों के साथ भाषा शिक्षण को मजबूती के लिए विभिन्न विधाओं और गतिविधियों से खेल-कविता के माध्यम से पढ़ना लिखना और सुनना बोलने हेतु कार्य किया जा रहा। कोरोना काल के दौरान जब स्कूलों में ताला लगा हुआ था, तो ऑनलाइन एवं मोहल्ला कक्षाओं के सफल संचालन स्वयं सेवी साथियों की मदद से की गई। यह सभी गांव के पढ़े लिखे युवा थे जिन्होंने नींव कार्यक्रम से जुड़कर बच्चों तक शिक्षा पहुंचाई है। ऐसे सभी साथियों को आज ब्लॉक शैक्षिक स्त्रोत केंद्र में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्लॉक स्त्रोत समन्वयक (ग्रामीण) गोविंद साव जी ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए उनके अमूल्य योगदान पर उन्हें बधाई दिया। साथ ही नींव टीम की मेहनत और कार्यो पर उन्हें बधाई दिया ,जिला समन्वयक हेमन्त साहू ने युवाओं को समाज का गौरव बताते हुए उनके कार्यो की सराहना किया। ब्लॉक समन्वयक प्रदीप शर्मा जी ने कहा कि शिक्षा में सफलता के लिए हम सबको सामुहिक प्रयास करने की जरूरत को बताया। चंद्रहास देवांगन जी ने नींव कार्यक्रम की सफलता सभी टीम के सदस्यों की मेहनत को सराहा। इस दौरान नेमु साहू,विजय, भूषण सिन्हा के साथ 30 से अधिक स्वयंसेवी उपस्थित रहे।