Print this page

बालों का झड़ना और सफेद होना नहीं हो रहा है बंद, इस हर्बल तेल को लगाने से मिल जाएगी निजात

  • Ad Content 1

ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ/

बालों की खराब सेहत को लेकर आजकल सभी परेशान हैं. अब तो कम उम्र में ही लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी कर रहे हैं फिर भी कोई खास असर उन्हें नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में आप यहां बताए गए हर्बल तेल (herbal oil) का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. हम बात कर रहे हैं कलौंजी के तेल की (kalonji oil). यह बालों को भरपूर पोषण देने में पूरा सहयोग करता है. जिससे किसी भी प्रकार की हेयर प्रॉब्लम से जल्द निजात मिल जाती है. आइए जानते हैं कैसे करें कलौंजी के तेल का इस्तेमाल.
ऐसे करें कलौंजी तेल का इस्तेमाल
- कलौंजी और ऑलिव ऑयल की मदद से आप अपने बालों का झड़ना टूटना रोक सकती हैं. बस आपको दोनों को एक चम्मच मिलाकर बालों की जड़ों को मालिश करना है, फिर शैंपू कर लेना है. ऐसा आप हर हफ्ते करेंगी तो जल्द निजात मिल जाएगा इससे.
- कलौंजी के तेल में नारियल का तेल मिलाकर लगाती हैं तो आपको बालों की समस्या से निजात मिल जाएगा. इन दोनों को एक चम्मच लेकर मिक्स करके बालों की जड़ों में मालिश देना है हर वीकेंड पर. इससे भी बाल की सेहत सुधर जाएगी.
-कलौंजी के तेल में अगर आप नींबू का रस मिलाकर लगाती हैं तो भी आपके बाल सुंदर और चमकदार बनेंगे. इससे बालों को भरपूर पोषण मिलेगा. इन होम रेमेडी से गंजेपन से भी मिलती है निजात तो आज से ही यहां बताए गए आसान घरेलू उपायों को अपनाना शुरू कर दीजिए फिर देखिए कैसे आपके बाल घने और चमकदार होते हैं.

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR