Print this page

इन मैसेज को भेजकर बनाएं पापा के दिन को खास, इस दिन झिझकने से नहीं बल्कि प्यार से बनेगी बात

  • Ad Content 1

लाइफ स्टाइल /शौर्यपथ/ '

चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हजारों से, सबसे प्यारा कौन है... पापा मेरे पापा!' जल्द ही पिता दिवस या कहें फादर्स डे आने वाला है. वैसे तो मम्मी-पापा के लिए अपना प्यार कभी भी व्यक्त किया जा सकता है, लेकिन किसी खास मौके पर उनके लिए कुछ करना या इतना भर कह देना कि आप हमारे लिए कितने जरूरी हैं, उनकी आंखों में नमी और होंठों पर मुस्कुराहट ले आता है. पिता ऐसे शख्स होते हैं जिनसे अक्सर बच्चे बड़े होते-होते दूरी बनाने लगते हैं और खुद पिता भी अपने काम और बच्चों के करियर को लेकर इतने चिंतित रहते हैं कि बच्चों के साथ बचपन की तरह हंसी-ठिठोली का वक्त नहीं निकाल पाते. लेकिन, बच्चों को अपने पापा (Papa) को बेझिझक यह जरूर कहना चाहिए कि उनके बिना जिंदगी कितनी अधूरी और बेमकसद होगी.
ज्यादातर देशों में जून के तीसरे रविवार के दिन फादर्स डे मनाया जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल 19 जून के दिन फादर्स डे मनाया जाएगा. इस दिन को मनाने के पीछे एक कहानी भी है जिसमें बेटियों ने अपने मृत पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन को मनाया था. इसके बाद 1972 से अमेरिका से हर साल तीसरे रविवार को जून के महीने में फादर्स डे की तरह मनाए जाने की शुरुआत हुई. आप भी इस दिन अपने पापा को कुछ प्यारभरे मैसेज भेजकर उनका दिन खास बना सकते हैं.
फादर्स डे विशेज और मैसेज
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान हैं पिता,

कभी धरती तो कभी आसमान हैं पिता.

Happy Father's Day!!

आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होतीं,
तंगी के आलम में भी पापा की आंखें कभी नम नहीं होतीं.

Happy Father's Day!!

जहां दुनियां के प्यार में मतलब की मार है,
वहीं पिता के गुस्से में छिपा उनका प्यार है.

Happy Father's Day!!

एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,
आपसे है अस्तित्व मेरा, मेरे पिता हो आप.

Happy Father's Day!!

क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में.

Happy Father's Day!!

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया.

Happy Father's Day!!

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, तो मुझे फिर से राह दिखाना,

आपकी जरूरत मुझे हर पल हर कदम पर होगी पापा.

Happy Father's Day!!


पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है.

Happy Father's Day!!

दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों.

Happy Father's Day!!


धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है
जिंदगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पर सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR