Print this page

कमर तक लहराते दिखेंगे घने बाल, बस कुछ इस तरह इसे करना होगा तैयार

  • Ad Content 1

ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ/

तेल की मसाज को बालों के लिए अच्छा माना जाता है. दादी-नानी अपने समय में तेल को बालों के पोषण के लिए सबसे अच्छा मानती थीं, इस चलते मम्मी भी बचपन में सिर पर तेल की मालिश करती थीं. बड़े होते-होते तेल की जगह हेयर प्रोडक्ट्स ले लेते हैं और जीवनशैली में परिवर्तन के चलते बालों का झड़ना और बाल पतले होना शुरू हो जाते हैं. लेकिन, अब भी देर नहीं हुई है. आयुर्वेदिक औषधीय गुणों से भरपूर इस होममेड तेल को बनाकर आप अपने बालों को अच्छी सी मालिश दे सकती हैं. इससे हेयर ग्रोथ प्रोमोट होगी और आपके बाल घने और लंबे दिखने लगेंगे.
हेयर ग्रोथ के लिए होममेड हेयर ऑयल
इस तेल को महिला और पुरुष दोनों ही अपने बालों में लगा सकते हैं. इस तेल को आंवले से बनाया जाता है. यह बालों को बढ़ने में मदद करता है, सिर को ठंडा रखता है और बालों में चमक भी लाता है.

इस तेल को बनाने के लिए 2 से 3 आंवला को चार भागों में काट लें और सुखाने के लिए रख दें.
अब 2 चम्मच तिल का तेल और 4 चम्मच शुद्ध नारियल का तेल लेकर उसमें सूखे हुए आंवले के टुकड़े डाल दें.
अब इस मिश्रण को आंच पर अच्छी तरह उबाल लें और फिर गैस बंद करके ठंडा होने के लिए रख दें.
एक शीशी में इस तेल को भरकर रखें और एक हफ्ते बाद से इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दें.
यह भी कर सकते हैं ट्राई
आंवले के तेल अलावा एक और तेल है जिसे घर पर बनाया जा सकता है. इस तेल को बनाने के लिए आपको 5 बूंदे आर्गन ऑयल की और एक छोटा चम्मच सरसो का तेल, एक छोटा चम्मच आंवला पाउडर, एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल और एक बड़ा चम्मच एलोवेरा तेल लें. सारी सामग्री को एकसाथ उबाल लें और ठंडा करके रख दें. इस तेल से जड़ों में हल्के हाथ से की गई मालिश बढ़िया असर दिखाएगी.

 

 

Rate this item
(0 votes)
PANKAJ CHANDRAKAR