Print this page

पालकों के सुविधा के लिए शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में होगा हेल्पडेस्क

दुर्ग । शौर्यपथ । शिक्षा के अधिकार के तहत् प्रवेश की प्रक्रिया के लिए पालकों को ऑनलाईन आवेदन में सहयोग के लिए शिक्षा विभाग ने जिला कार्यालय में हेल्पडेस्क की व्यवस्था की है। यदि पालक को ऑनलाईन आवेदन के अलावा अन्य असुविधा भी है तो वह अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय शिक्षा विभाग में संपर्क कर सकते हैं। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 01 जुलाई से 15 जुलाई तक द्वितीय चरण का प्रवेश हेतु निर्धारण किया गया है। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा नोडल अधिकारियों को क्षेत्रांतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों का सूक्षम्ता से जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। लॉटरी के उपरांत दस्तावेज अपूर्ण होने की स्थिति में सम्बंधित नोडल अधिकारी की जवाबदेही होगी। यदि पालक निर्धारित समयावधि के पूर्व तक दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित नहीं होंगे तो उन्हें दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जाएगा। 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ