रायपुर.। शौर्यपथ। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों के हजारों पदों पर नियुक्ति के लिए शासन-प्रशासन कमर कस चुका है । छत्तीसगढ़ में लगभग 27000 से 30,000 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी है । सबसे ज्यादा भर्ती शिक्षा विभाग में लगभग 13000 पदों पर भर्तियां होगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक लेकर रिक्त पदों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सारी प्रक्रिया पूर्ण कर नियुक्तियों के लिए कार्य करें।
बता दें कि 1 मई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद छत्तीसगढ़ में सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है। कई विभागों द्वारा नियुक्ति आदेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में शिक्षा को मजबूती देने के लिए भूपेश बघेल सरकार द्वारा लगभग 13000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पर शासन अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहा है जिसके लिए 5 मई से आवेदन मंगाया जा रहे हैं । 5 मई से 8 मई तक 3 दिनों में लगभग 55000 आवेदन आ चुके हैं ।
सहायक शिक्षक पद के लिए 27740, शिक्षक पद के लिए 23422 और व्याख्याता के लिए 4866 आवेदन कल 8 मई की शाम तक जमा हो गए हैं। सहायक शिक्षक के लिए मैट्रिक शैक्षणिक योग्यता है और शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन। इसीलिए इन दोनों में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। व्यापम के चेयरमैन डॉ0 आलोक शुक्ला ने npg.news को बताया कि हफ्ते भर के भीतर शिक्षक भर्ती परीक्षा के टाईम टेबल घोषित कर दिए जाएंगे। ज्ञातव्य है, व्यापम ने अभी परीक्षा का संभावित डेट 10 जून दिया है। मगर अब फायनल प्रोग्राम जारी हो जाएगा। व्यापम की कोशिश है कि अगस्त तक पूरी प्रक्रिया कंप्लीट हो जाए।