रायपुर । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हाई स्कूल एग्जाम में जसपुर के राहुल यादव ने प्रदेश में टॉप किया । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 12:00 बजे घोषित कर दिए गए हैं । परीक्षा परिणाम घोषित होते ही जसपुर जिले में खुशियों का माहौल जम गया प्रदेश में टॉप करने वाले राहुल यादव के घर बधाईयो का ताता लग गया । राहुल यादव ने कुल 600 अंकों में से 593 अंक लेकर 98.83% प्राप्त किया और प्रदेश में टॉप में रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन पर बधाई दी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में आने वाले विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर राइटिंग कराया जाएगा । मुझे भूपेश बघेल ने वैसे मेरे सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की वहीं पर असफल हुए छात्रों को दिलासा देते हुए कहां थी असफलता ही सफलता की सीढ़ी है निराश होने की आवश्यकता नहीं फिर से मेहनत करे सफलता जरूर मिलेगी ।