दुर्ग / शौर्यपथ / गत वर्षों की परंपरा बनाए रखते हुए इस वर्ष भी कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई के कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के छात्रा ने भिलाई, दुर्ग जिला का मान बढ़ाया। सी.बी.एस.ई.-2023 बारहवीं एवं दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बारहवीं परीक्षा 99 प्रतिशत एवं दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
इस वर्ष कुल 450 छात्रा ने बारहव°ं बोर्ड की परीक्षा दी, जिनम 38 छात्रा ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक एवं दसवीं में 27 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया।
कक्षा बारहवीं में 96.4 प्रतिशत अंका के साथ अदिति वर्मा (वाणिज्य संकाय) विद्यालय म प्रथम स्थान पर रही, 95.60 प्रतिशत के साथ इशिता जैन (वाणिज्य संकाय) द्वितीय स्थान पर तथा 95.40 प्रतिशत अंको के साथ आर्यन घोष (गणित) तृतीय स्थान पर रहा।
कक्षा दसवीं में 96.6 प्रतिशत अंका के साथ एश्वर्या सरांगी प्रथम स्थान पर रही, 96 प्रतिशत अंका के साथ अभ्यार्थना महापात्रा द्वितीय स्थान पर तथा 95.2 प्रतिशत अंका के साथ सिद्धिराज जयंता तृतीय स्थान पर रही।
इस परीक्षा में कुल 06 छात्रा कक्षा बारहवीं में शत प्रतिशत (100 मे 100) अंक जिसमे कृष्णा अग्रवाल (गणित), युसरा खाॅन (इंटरप्रेनशिप), आस्था भरतलाल, स्वाति सोनी, सान्वी प्रसाद, साना कमार सिद्धकी (होम साइंस) रहे। वहीं कक्षा दसवीं में एश्वर्या सरांगी (संस्कृत), तनिष्का माकोडे व कृष्णा अग्रवाल (आई.टी.) तथा विधि तिवारी, अनुष्का भोई, रूद्रांश नायर (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) ने शत प्रतिशत (100 मे 100) अंक लाकर अपनी मेधाविता का परिचय दिया।
कामर्स गु्रप म - अदिति वर्मा (96.4 प्रतिशत), इशिता जैन (95.6 प्रतिशत), यूसरा खान (95.2 प्रतिशत) अंक अर्जित किये।