धमतरी / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपनी स्व. माँ से साथ कितना लगाव है ये किसी शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता . मुख्यमंत्री बघेल बचपन से ही माँ के बहुत करीबी रहे है . आज धमतरी विधान सभा भेंट मुलाकात में एक पल ऐसा भी आया जब उन्हें एक बार फिर मां की मीठी यादो के पल सामने आ गए . स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बठेना धमतरी की कक्षा 11 वीं की छात्रा फाल्गुनी साहू ने मुख्यमंत्री को उनका स्केच भेंट किया और सेजस धमतरी की ही कक्षा 11 वीं की छात्रा श्रद्धा सिंह ने मुख्यमंत्री को उनका पोट्रेट भेंट किया इस पोट्रेट में मुख्यमंत्री अपनी मा के साथ है । इस दौरान बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चो के साथ सेल्फी लेते हुए सीएम बघेल