दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देष्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुषासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्षन करते है, को प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाहÓÓकर्म षिरोमणि पुरस्कारÓÓ प्रदान किया जाता है।
इसी क्रम में माह जनवरी 2023, फरवरी 2023, मार्च 2023 व अप्रैल 2023 के लिए मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर द्वारा सामग्री प्रबंधन विभाग से नीरज कुमार शुक्ला, वरिष्ठ हेड स्टोर कीपर, जी सिमांचल, हेड स्टोर कीपर एवं राजेन्द्र राय, हेड स्टोर कीपर, नगर सेवाएं विभाग से एर्नाजेथ विष्वनाथन सुनील, चार्जमैन-कम-वरिष्ठ तकनीषियन एवं रूधाकांत भोई, जूनियर इस्टेट इंस्पेक्टर, वित्त एवं लेखा विभाग से सुनील कुमार शर्मा, अनुभाग अधिकारी (वित्त) एवं सुश्री चन्द्रालता चन्द्राकर, वरिष्ठ स्टाफ सहायक, मानव संसाधन विकास विभाग से श्रवण सिंह पुरोहित, ओसीटी, गैर संकार्य विभाग से कन्हैया लाल सोनी, वरिष्ठ स्टाफ सहायक एवं सुश्री अनुराधा ध्रुव, कनिष्ठ स्टाफ सहायक को सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार योजना में पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान के रूप में प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक की पत्नी के लिए प्रषंसा पत्र, मिठाई पैकेट प्रदान की जाती है। साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर संबंधित विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्षित किया जाता है।